मनोरंजन

South Actress For Action Movie : साउथ की ये हीरोइन एक्टिंग ही नहीं एक्शन में भी है दमदार,जानें इनके बारे में बहुत खास बातें

आजकल बॉलीवुड की तरह अब साउथ की फिल्मों को भी दशर्क बड़े जोर शोर से देखते हैं, ऐसे में हम आपको साउथ इंडस्ट्री की उन हीरोइनों से मिलवाते है जो एक्टिंग साथ एक्शन में भी काफी माहिर मानी जाती हैं।

South Actress For Action Movie : काजल से लेकर सामंथा रुथ प्रभु तक सभी है इस लिस्ट में शामिल

आजकल बॉलीवुड की तरह अब साउथ की फिल्मों को भी दशर्क बड़े जोर शोर से देखते हैं, ऐसे में हम आपको साउथ इंडस्ट्री की उन हीरोइनों से मिलवाते है जो एक्टिंग साथ एक्शन में भी काफी माहिर मानी जाती हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

साउथ की फिल्मों में अभिनेत्रियों एक्शन –

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री  में कई अलग-अलग तरह के क्षेत्रीय सिनेमा हैं, जिनमें से प्रत्येक की अपनी एक अनूठी शैली है। आज के समय में  दिलचस्प कहानियों, खूबसूरत संगीत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों के साथ साउथ भारतीय सिनेमा में एक विशेष रूप से जानी जाती है। ये अभिनेत्रियाँ न केवल पर्दे पर सुंदरता और सुंदरता लाती हैं बल्कि  दमदार एक्शन भी करती हैं जो लाखों फैसों से दिलों को छू लेती है। ऐसे ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में जानते है।

साउथ की  हीरोइनों का क्रेज –

 साउथ की ये हीरोइनों में एक अलग ही मासूमियत और खूबसूरत होती है जिसे किसी भी तरह से नकारा नहीं जा सकता है। ये तो सभी जानते है कि दक्षिण भारतीय नायिकाओं का अच्छा लुक किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकता है जो उन पर अपनी नजरें गड़ाए हुए रहते है। इन हीरोइन की बड़ी गहरी आंखें, तीखी नाक, चमकदार भूरी त्वचा अलग ही रुप दिखाती है।

काजल अग्रवाल – 

साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली काजल अग्रवाल का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है। काजल अग्रवाल तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काम किया है। काजल दक्षिण भारतीय फिल्म क्षेत्र में एक फेमस नाम है, उन्होंने 50 से अधिक फिल्मों में काम किया है, और उनमें से अधिकांश मुख्य भूमिकाएँ निभीई है। इस एक्ट्रेस कई फिल्मों में दमदार एक्शन करती नजर आ चुकी हैं और इसके लिए उन्होंने कलरिपयट्टु की ट्रेनिंग भी ले रखी है। वह कई ब्रांड एंडोर्समेंट का भी हिस्सा रही हैं। रुपये की कुल संपत्ति के साथ। 11 मिलियन अमरीकी डालर, वह दक्षिण में सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला अभिनेताओं में से एक है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal A Kitchlu (@kajalaggarwalofficial)

सामंथा रुथ प्रभु – 

साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का भी नाम भी इसमें मौजूद है। वैसे तो एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु नें फिल्म यशोदा और वेब सीरीज द फैमिली मैन में अपनी एक्शन का जलवा भी दिखा चुकी हैं। सामंथा रुथ प्रभु, नाम तो सबने सुना ही होगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि ऊ अंटावा वावा, ऊ अंटावा वावा.. में अपनी कातिलाना अदाओं के जरिए सामंथा पूरे देश में छा चुकी है। यह दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री हमेशा तमिल और तेलुगु फिल्म  में एक फेमस सेलेब रही है, लेकिन यह फिल्म पुष्पा में उनके अभिनय से उन्हें दुनिया भर में काफी लोकप्रियता मिली। अपार प्रतिभा और खूबसूरत लुक के साथ, यह लड़की आने वाले दशकों तक कई लोगों के दिलों पर राज करेगी। 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

तृषा कृष्णन –

वैसे तो तृषा कृष्णन नें तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्म जगत में भी एक लोकप्रिय नाम है। वह एक खूबसूरत दक्षिण अभिनेत्री हैं, जिन पर सबका ध्यान तब गया जब उन्होंने वर्ष 1999 में मिस चेन्नई प्रतियोगिता जीती थी। एक्ट्रेस तृषा कृष्णन नें फिल्म रांगी में अपने एक्शन अवतार दिखा चुकी हैं, जो काफी दमदार रहा था।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Trish (@trishakrishnan)

अनुष्का शेट्टी –  

वैसे तो अनुष्का शेट्टी का असली नाम  स्वीटी शेट्टी है। अनुष्का शेट्टी एक दक्षिण भारतीय अभिनेत्री हैं जो तेलुगु और तमिल फिल्मों  के लिए काम करती हैं। वैसे तो  हमेशा की तरह खूबसूरत, अनुष्का एक बहुत लोकप्रिय दक्षिण अभिनेत्री हैं और उनके पास ब्लॉकबस्टर फिल्में बाहुबली पार्ट 1 और पार्ट 2, सिंगम, देइवा थिरुमगल, वेदम, खलेजा जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। 

Read More:- Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding: बग्‍गी पर सवार होकर पहुंचे अनंत-राधिका, अंबानी परिवार ने दोनों को दिया आशीर्वाद, जश्न में शामिल हुईं पॉप सिंगर रिहाना

तमन्ना भाटिया – 

एक तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्म अभिनेत्री हैं। साउथ इंडस्ट्री की ग्लैम गर्ल यानि तमन्ना भाटिया अपने खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. लेकिन एक्ट्रेस ‘बाहुबली’ जोसी फिल्मों में अपने एक्शन अवतार से भी फैंस को दीवाना बना चुकी हैं। कहा जाता है कि तमन्ना की त्वचा सबसे अच्छी है। और  अपनी अद्भुत त्वचा और बालों के लिए प्रसिद्ध, तमन्ना अपनी फिल्मों के अलावा सौंदर्य ब्रांड के विज्ञापन के लिए भी एक फेमस नाम हैं। इसलिए तो इंस्टाग्राम पर उनके 15.6 मिलियन फॉलोअर्स जोर-शोर से बताते हैं कि वह कितनी लोकप्रिय हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks)

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button