मनोरंजन

इमरान ने यह क्या कहा दिया मुस्लिम समुदाय के बारे में…

अपने वेबाक और खुले विचारों के लिए जाने वाले एक्टर इमरान हाशमी ने एक बार फिर अपना एक विचार रखा है।

एक न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार इमरान ने कहा है कि भारत में मुस्लिम समुदाय के साथ बहुत ही अच्छा व्यवहार हो रहा है इससे वह बहुत खुश है।

साथ ही कहा कि भारत में कई समुदाय और धर्म के लोग रहते हैं। भिन्न-भिन्न जाति और समुदाय के लोग रहने के बावजूद यहां कोई बड़ी समस्या उत्पन्न नहीं हुई और सब अच्छा कर रहे हैं।

Emraan-Hashmi-Net-Worth

इमरान हाशमी

दरअसल कुछ दिन पहले ही इमरान मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल की हाउसिंग सोसाइटी में एक बंगला खरीदने गए थे। लेकिन धार्मिक भेदभाव करते हुए एक मुस्लिम होने के नाते उन्हें एनओसी देने से इंकार कर दिया गया था। जिसका इमरान में विरोध भी किया था।

इस बारे में इमरान ने कहा कि मैं फ्लैट की स्थिति पर कोई टिप्पणीन नहीं कर सकता। मैं नहीं कह सकता कि ये मायने रखती है या नहीं, लेकिन ये सारे सरकारी निकायों की महान उपलब्धि है कि सब निश्चित सीमा में सद्भाव के साथ रह रहे हैं। मुझे यकीन है कि हम सब बहुत अच्छा कर रहे हैं। मैं ये कहूंगा कि भारत में मुसलमानों के साथ अच्छा सलूक हो रहा है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button