Vikas Kohli viral Post:राहुल वैद्य पर भड़के Virat Kohli के भाई विकास कहा -लूजर फॉलोअर्स बढ़ा रहा हैं …
हाल ही में सोशल मीडिया पर जमकर विवाद छिड़ गया हैं यह विवाद राहुल वैद्य और विराट कोहली के फैंस के बीच में हैं राहुल वैद्य इस वक़्त विराट कोहली पर कमेंट को लेकर विवादों में हैं। इसी बात पर विराट कोहली के बड़े भाई ने प्रतिक्रिया दी हैं।
Vikas Kohli viral Post: राहुल वैद्य की विराट कोहली पर टिपण्णी से मचा बवाल ,भाई विकास कोहली ने कहा कितना लूजर हैं यह
Vikas Kohli viral Post : विराट कोहली और राहुल वैद्य इन दिनों सुर्खियों में हैं। इसकी वज़ह हैं राहुल ने कुछ दिनों पहले विराट को जोकर कह दिया था जिसके बाद से क्रिकेटर के फैंस सिंगर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं हालांकि इस पर अभी तक विराट कोहली ने चुप्पी साधी हुई है। मगर अब विराट के परिवार ने इस पर रिएक्ट किया है विराट के भाई विकास कोहली का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है जिसमे उनके भाई ने राहुल वैद्य को लूजर कहा हैं।
राहुल पर भड़के विराट कोहली के भाई
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने थ्रेड्स पर सिंगर राहुल वैद्य के बारे में प्रतिक्रिया दी, जो एक्स अकाउंट
खूब वायरल हो रही हैं। विकास ने लिखा, ‘बच्चे इतनी मेहनत अगर अपनी गायकी पर कर लो, तो शायद अपनी मेहनत से प्रसिद्ध हो जाओ। इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘इस वक्त जहां पूरा देश हालिया तनाव को लेकर चिंतित है कि क्या चल रहा है, इधर यह बेवकूफ इंसान विराट का नाम लेकर कैसे फेमस हुआ जाए, इस मिशन पर लगा हुआ है। कितना लूजर है।
Read More-PAK Content Ban: सरकार का सख्त फैसला, भारत में ओटीटी से हटेगा पाकिस्तानी कंटेंट
राहुल वैद्य ने क्या कहा था?
राहुल वैद्य ने विराट कोहली पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था। यह बात राहुल ने अपनी स्टोरी में बताई थी साथ ही उन्होंने क्रिकेटर पर व्यंग्य करते हुए बताया कि यह भी विराट ने ब्लॉक नहीं किया होगा, बल्कि इंस्टा के एल्गोरिदम ने उन्हें ब्लॉक कर दिया होगा। गायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।जिसके बाद से क्रिकेटर के फैंस राहुल वैद्य को टारगेट कर रहे हैं। जिसके बाद राहुल ने लिखा था- आप मुझे गालियां दे रहे हैं, अच्छा है। लेकिन आप मेरी बहन, मेरी पत्नी को भी गाली दे रहे हैं,जिनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं, वो सही नहीं है| इसलिए मैं सही कहता हूं विराट कोहली के फैंस जोकर हैं दो कौड़ी के जोकर।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com