मनोरंजन

वरुण धवन बहुत जल्द अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाले हैं

वरुण धवन बहुत जल्द अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाले हैं


वरुण धवन बहुत जल्द अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाले हैं:- चर्मिंग और कूल एक्टर वरुण धवन बहुत जल्द ही सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाले है।

एक अंग्रेजी बेवसाइट की खबर के अनुसार वरुण और अमिताभ बच्चन प्रदीप सरकार की फिल्म ‘डब्बा गुल’ में नजर आ सकते है। लेकिन इसी अभी तक कोई भी आधिकारी पुष्टि नहीं की है।

एमबीए टॉपर की कहानी है डब्बा गुल

इंडियनलाइफ कान्वेशन अवॉर्ड के दौरान बातचीत करते हुए वरुण ने कहा है कि अभी तक कुछ सुनिश्चित नहीं हो पाया है। सच बता रहा है सबकुछ अफवाह है।

अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर वरुण ने कहा कि ऐसा कोई नहीं है जो मेगास्टार मिस्टर बच्चन के साथ काम नहीं करना चाहेगा। लेकिन जहां तक मेरा उनके साथ काम करने की बात है यह सिर्फ अफवाह और कुछ नहीं। यश राज बैनर तले बनी फिल्म डब्बा गुल जिदंगी के ऐसे हिस्से के बारे में है जहां से हरएक स्टूडेंड होकर गुजरता है।

वरुण धवन बहुत जल्द अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाले हैं
वरुण धवन

यहाँ पड़ें : फिल्‍म दिलवाले के बाद वरुण नही करना चाहते शाहरुख के साथ काम!

डब्बा गुल एक एमबीआई पास लड़के की कहानी है जो एमबीआई पास करने वाला टॉपर लड़का एक डिब्बेवालों के साथ इंटर्नशिप के तौर पर काम करना शुरु कर करता है। वह यह इंटर्नशिप दो से तीन महीने तक के लिए करता है। ताकि पढ़ाई के अलावा वह कुछ और भी सीख सकें।

सरकार का फैसला आखिरी होगा

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान एक्टर एक्ट्रेस की फिल्मों की भारत में बैन किए जाने के लेकर भी वरुण चिंतित है। वरुण का कहना है कि सरकार को इसको लेकर जरुरी कदम उठाने चाहिए।

फिलहाल वरुण अपनी आने वाली फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ की शूटिंग कर रहे हैँ। जहां उनका साथ आलिया भट्ट नजर आने वाली है।

वरुण ने उरी हमले पर अपना दुख प्रकट किया। वरुण ने कहा ‘भारत सरकार को आतंक के खिलाफ कारवाई करनी चाहिए।’

साथ ही कहा है ‘जिस तरह का हमला हुआ है यह बहुत है बुरा है मेरा दिल यह सब देखकर बहुत दुखी हुए, सरकार जो भी निर्णय लेगी मैं उनके साथ हूं।’

एमएनस द्वारा पाकिस्तान कलाकारों का विरोध करने के बार में वरुण ने कहा ‘सबकुछ सरकार के हाथ है जो चाहे वह कर सकती है। अगर पाकिस्तान एक्टर एक्ट्रेस की फिल्में बैन कर देने से आतंकी हमले बंद हो जाएंगे तो बैन कर दें। लेकिन इन सब के लिए सरकार के पहले कुछ निर्णय लेना होगा।’

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button