मनोरंजन

Varun Tej Lavanya Tripathi Wedding: एक्टर वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने 1 नवंबर को इटली में की नई शुरुआत, वायरल हो रही हैं शादी की तस्वीरें

अब हाल ही में नवविवाहित जोड़े वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी की पहली तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें इस खूबसूरत जोड़े के साथ कई सुपरस्टार और परिवार के सदस्य एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं।

Varun Tej Lavanya Tripathi Wedding: दुल्हन के साथ मैचिंग आउटफिट में नजर आए वरुण तेज


साउथ के प्रमुख अभिनेता वरुण तेज और उनकी सह-अभिनेत्री लावण्या त्रिपाठी अपनी शादी के मौके पर चर्चा का विषय बन गए हैं। इसके साथ ही दोनों 1 नवंबर को इटली में नए बंधन में बंध गए हैं। चिरंजीवी के भतीजे वरुण और लावण्या की शादी के मौके पर हल्दी से लेकर मेहंदी तक की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं।

अब हाल ही में नवविवाहित जोड़े वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी की पहली तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें इस खूबसूरत जोड़े के साथ कई सुपरस्टार और परिवार के सदस्य एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं।

इन तस्वीरों में लावण्या लाल साड़ी और सोने की ज्वैलरी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं वरुण तेज ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई है और ये उनकी दुल्हन के साथ बिल्कुल मैच कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varun Tej Konidela (@varunkonidela7)

इसके साथ ही तस्वीर में उनके चाचा पवन कल्याण और मेगास्टार चिरंजीवी समेत कई चचेरे भाई-बहन भी नजर आ रहे हैं। शादी की इस खास तस्वीर में पुष्पा: द रूल के एक्टर अल्लू अर्जुन और साई तेज भी कुर्ता-पायजामा में नजर आए, जबकि राम चरण कैजुअल शर्ट और जींस में कैजुअल लुक में थे।

Read more:- Deepika Padukone: दीपिका ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में किया बड़ा खुलासा

104905222

इन तस्वीरों के अलावा वरुण तेज के फैंस ने उनकी शादी की कई अन्य तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। वरुण तेज की बारात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह विंटेज कार में बैठकर अपनी पत्नी लावण्या के पास जा रहे हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button