Scam 2003 The Telgi Story Teaser Release : हंसल मेहता की ‘Scam 2003’ का टीजर रिलीज,1 मिनट 26 सेकंड का टीजर रोचक और दिलचस्प
हंसल मेहता की ‘Scam 2003’ का टीजर रिलीज हुआ है। 2 सितंबर को सोनी लिव एप पर लोगों को यह वेब सीरीज देखने को मिल सकती है।
Scam 2003 The Telgi Story Teaser Release : 2 सितंबर को सोनी लिव एप पर दिखेगी लेब सीरीज,30 हजार करोड़ के स्टाम्प घोटाले की कहानी
हंसल मेहता की एक और वेब सीरीज –
एक बार फिर से हंसल मेहता अपनी आगामी वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं, जिनकी वेब सीरीज स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी का नया टीजर रिलीज हो चुका है।हंसल मेहता की इससे पहले स्कैम- 1992 द हर्षद मेहता स्टोरी आई थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया गया था।
स्कैम 2003 का टीजर –
1 मिनट 26 सेकंड का स्कैम 2003 का टीजर बेहद ही रोचक और दिलचस्प है। जिसकी शुरुआत स्कैम 1992- हर्षद मेहता से होती है।उस वक्त 1992 में जो 5000 करोड़ का घोटाला हुआ था, यह उसी पर आधारित है जिसके बाद स्टैंप घोटाले का जिक्र होता है जिसने 2003 में 30000 करोड़ रुपये का घोटाला किया था।
🔊 Telgi has been found.🗣️
Presenting the incredibly gifted Gagan Dev Riar as Telgi in #Scam2003. See you soon! pic.twitter.com/m7hXhROFX6
— Hansal Mehta (@mehtahansal) May 24, 2022
वेब सीरीज की कहानी और किरदार –
स्कैन 2003 में तेलगी का किरदार गगन देव रियार निभाते हुए नजर आएंगे।गगन देव रियार ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोन चिरैया और अ सूटेबल बॉय में भी काफी अच्छा काम किया है। स्कैम 2003 Scam 2003 The Telgi Story Teaser की स्टोरी का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है, जो पत्रकार संजय सिंह की किताब रिपोर्टर की डायरी पर आधारित है। उन्होंने इस घोटाले का अपने किताब में पूरी तरह से वर्णन किया है। 2 सितंबर को सोनी लिव एप पर लोगों को यह वेब सीरीज देखने को मिल सकती है।इस वेब सीरीज में किस तरह इस खेल के पीछे अब्दुल करीम तेलगी एक मास्टरमाइंड होते हैं और वह बोलते हैं कि ‘मुझे पैसे कमाने का कोई शौक नहीं है, क्योंकि पैसा कमाया नहीं बनाया जाता है’. हालांकि अभी तक अब्दुल करीम तेलगी का किरदार निभाने वाले कलाकार का नाम रिवील नहीं किया गया है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com