Top 10 Ott Movies Web Series : ओटीटी के टॉप 10 फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट देखे
Top 10 Ott Movies Web Series : इस हफ्ते के टॉप 10 ओटीटी कंटेंट की लिस्ट, इसमें ओटीटी पर रिलीज हुई 10 बेस्ट फिल्में और वेब सीरीज शामिल हैं।
Top 10 Ott Movies Web Series : ऑरमैक्स ने जारी किया लिस्ट OTT Top 10
Top 10 Ott Movies Web Series : फिल्में और वेब सीरीज देखने के शौकीन लोगो क लिए आज हम लेकर आएं है इस हफ्ते के टॉप 10 ओटीटी कंटेंट की लिस्ट, इसमें ओटीटी पर रिलीज हुई 10 बेस्ट फिल्में और वेब सीरीज शामिल हैं। तो आपको सबसे पहले बता दे की इस हफ्ते भी दर्शकों के पसंदीदा लिस्ट में
1- सुष्मिता सेन की ‘आर्या 3’,
2- आर माधवन की ‘द रेलवे मैन’ और
3- स्टारकिड्स की ‘द आर्चीज’ शामिल है।
ऑरमैक्स ने जारी किया लिस्ट
गौरतलब है की यह लिस्ट ऑरमैक्स ने जारी किया है। इस लिस्ट में 1 दिसबंर से लेकर 7 दिसबंर 2023 तक के ऑरमैक्स ke आंकड़ों को शामिल किया गया है। नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, अमेजन प्राइम समेत सोनी लिव जैसे ओटीटी के कंटेंट को इस लिस्ट में शामिल किया गया है।
कौन है नंबर 1 पर ?
ऑरमैक्स के मुताबिक नंबर 1 पर आर माधवन, केके मेनन, जूही चावला और बाबिल खान की ‘द रेलवे मैन’ है, बता दे की यह पिछले कई हफ्ते से छाई हुई है। भोपाल त्रासदी पर बनी इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस सीरीज के रिव्यू भी शानदार रहे थे।
We’re now on WhatsApp. Click to join
OTT ऑरिजिनल कंटेंट
टॉप 5 वेब सीरीज पर बात करें तो दूसरे नंबर पर नागा चैतन्य की ‘धूथा’ है जिसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। ‘धूथा’ सस्पेंस और थ्रिलर वेब सीरीज है यह नागा का डिजिटल डेब्यू है। जबकि तीसरे नंबर पर है ‘आर्या 3’ इसमें सुष्मिता सेन लीड रोल में हैं। वहीं ‘लोकी सीजन 2’ अभी भी टॉप 4 पर बनी हुई है। आप हॉटस्टार पर ‘लोकी सीजन 2’ देख सकतें है। पांचवे नंबर पर है ‘द विलेज’।
read more : फैंस को पसंद आया दीपिका का ‘मिन्नी’ लुक, बोले बॉस लेडी आ रही हैं: Fighter
1- द रेलवे मैन
2- धूथा
3- आर्या सीजन 3
4- लोकी सीजन 2
5- द विलेज
6- द आर्चीज
7- एस्पिरेंट्स सीजन 2
8- काला पानी
9- स्कैम 2003
10- स्क्विड गेम
Ormax Stream Track: Top 10 OTT originals in India, including upcoming shows/ films, based on Buzz (Dec 1-7) #OrmaxStreamTrack #OTT pic.twitter.com/XZ3IdwmgLS
— Ormax Media (@OrmaxMedia) December 9, 2023
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com