Top 10 opening weekend Films 2022 : ऐसी 10 फिल्में जिन्हें लगी 2022 मे BUMPER opening!
Top 10 opening weekend Films 2022 : पहली वीकेंड में 120 करोड़ की कमाई क्या ब्रह्मास्त्र खड़ी उतर पाएगी दर्शकों की उम्मीदों पर ?
Highlights –
. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने ओपनिंग वीकेंड में इतिहास रच दिया है।
. ब्रह्मास्त्र ने साल 2022 में अभी तक रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों के बीच सबसे बड़े ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड कायम किया है।
Top 10 opening weekend Films 2022 : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने ओपनिंग वीकेंड में इतिहास रच दिया है। दस सालों से बन रही फिल्म ब्रह्मास्त्र दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होती दिख रही है।
हालांकि, रिलीज से पहले फिल्म को लेकर सोशल मीडिया में जिस तरह से बायकॉट ट्रेंड चलाये जा रहे थे और रिलीज के बाद मिक्स्ड रिव्यू मिले थे, उससे लगा नहीं था कि ब्रह्मास्त्र ओपनिंग वीकेंड में ऐसा कोई कारनामा कर सकती है। लेकिन ब्रह्मास्त्र ने यह प्रूव कर दिया कि कोई किसी भी फिल्म के लिए दर्शक कितने महत्वपूर्ण होते हैं।
आपको बता दें कि 9 सितम्बर को हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हुई ब्रह्मास्त्र ने रिलीज के तीन दिनों में लगभग 120 करोड़ कलेक्शन कर लिया है।
अयान मुखर्जी निर्देशित ब्रह्मास्त्र फैंटेसी के साथ माइथोलॉजी का मेल है। फिल्म में रणबीर – आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन प्रमुख रोल में हैं। फिल्म की कहानी कुछ काल्पनिक दैवीय अस्त्रों के चारों ओर घूमती है।
लेकिन हम आपको यह भी बताना चाहते हैं कि ब्रह्मास्त्र एक मेगा बजट फिल्म है, जिसे सफल होने के लिए बड़े कलेक्शन की भी जरूरत है। इसमें कोई शक नहीं है कि फिल्म के मेकर्स ने बहुत ही शानदार तरीके से फिल्म की मार्केटिंग की है और शायद यही वजह है कि पहले ही हफ्ते में फिल्म को दर्शकों का बेहद प्यार मिला है।
फिल्म की ओपनिंग वीकेंड शानदार गई है। अब तक आगे भी फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन वर्किंग डेज में फिल्म की रफ्तार पर ट्रेड की नजरें बनी हुई हैं। फिल्म के लिए पहला हफ्ता काफी अहम है।
आपको बता दे कि ब्रह्मास्त्र ने साल 2022 में अभी तक रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों के बीच सबसे बड़े ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड कायम किया है। जी हां, फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके क्रेज ने दर्शकों को टिकट प्री बुकिंग करने के लिए मजबूर कर दिया।
हालांकि, कन्नड़ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी, जो ब्रह्मास्त्र की तरह पैन इंडिया रिलीज की गयी थी।
चलिए एक नज़र डालते हैं 2022 के टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन पर।
केजीएफ 2
केजीएफ 2 ने हिंदी समेत सभी भाषाओं में 143.64 करोड़ का नेट कलेक्शन रिलीज के तीन दिनों में ही कर लिया था। इस फिल्म में साउथ के सेंसेशनल स्टार यश ने लीड रोल निभाया था, जबकि संजय दत्त फिल्म में विलेन अधीरा के किरदार में थे। वहीं, रवीना टंडन ने एक अहम भूमिका निभाई थी।
ब्रह्मास्त्र
ब्रह्मास्त्र अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ इस लिस्ट में दूसरे नम्बर पर चल रहा है। फिल्म को दर्शकों का फिल्हाल खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 120 करोड़ का बिजनेस किया है जो ट्रेड पंडितों के हिसाब से बहुत अच्छा है। अब सबकी नजर वीकडेज कलेक्शन पर है।
आरआरआर
बाहुबली डायरेक्टर एस एस राजामौली ने अपने निर्देशन में फिल्म राइज़ और रिवॉल्ट यानी की आर आर आर को डायरेक्ट किया है। फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचंद्र तेजा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। इनके अलावा फिल्म में आलिया का भी एक कैमियो है। फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार णिला। पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 74. 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया।
भूल भुलैया 2
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल – भूलैया ने पहले हफ्ते में ही सबको चौंका कर रख दिया। कोई उम्मीद नहीं कर सकता था कि कार्तिक की फिल्म को दर्शकों का इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। भूल भुलैया 1 में अक्षय को इस रोल के लिए बेस्ट मान चुके दर्शक भी कार्तिक की तारीफे करते नहीं थक रहे थे। फिल्म में कार्तिक के अलावा कियारा और तब्बू ने मुख्य किरदार निभाया है। फिल्म ने पहले वीक में कुल 55.96 करोड़ की कमाई की।
सम्राट पृथ्वीराज
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 1191 और 1192 में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गोरी के बीच हुए तराइन के युद्ध को दिखाया गया है। अक्षय के अलावा फिल्म में मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर ने संयोगिता का किरदार निभाया है। फिल्म में सम्राट और संयोगिता की प्रेम कहानी की झलक भी दिखाई गई है। फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 39,40 करोड़ का कलेक्शन किया पर ओवरऑल फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।
गंगूबाई काठियावाड़ी
गंगूबाई काठियावाड़ी आलिया भट्ट के फिल्मी करियर की बेस्ट फिल्म साबित हुई। कारण था उनका फिल्म में अभिनय। दर्शकों ने फिल्म को बेहद प्यार दिया। आलिया के अलावा फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में नज़र आए। फिल्म की पहले हफ्ते की कलेक्शन कुल 39.12 करोड़ रही।
लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा जिस हिसाब से दर्शकों के बीच हाइप बनी थी फिल्म को दर्शकों का उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया। आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत बनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर के अलावा करीना कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। लेकिन फिल्म को दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया और पहले हफ्ते फिल्म की कमाई 37.96 करोड़ रुपए हुई।
जुग जुग जियो
वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो एक कॉमेडी – ड्रामा फिल्म है जिसे धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बनाया गया। वरुण – कियारा की जोड़ी को फिल्म में काफी पसंद किया गया। इनके अलावा अनिल कपूर और नीतू कपूर की बहुत टाइम बाद कमबैक फिल्म में देखने लायक रही। फिल्म ने पहले वीकेंड में कुल 36.39 करोड़ की कमाई की।
बच्चन पांडे
अक्षय कुमार और कृति सैनन की फिल्म बच्चन पांडे भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म एक एक्शन – कॉमेडी फिल्म है जो दर्शकों के दिलों में अपना घर बनाने से कामयाब नहीं हो पाई। फिल्म ने वीकेंड कलेक्शन कुल 37.25 करोड़ किया था।
शमशेरा
शमशेरा एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है जिसमें रणबीर कपूर और वाणी कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है। यशराज बैनर तले इस फिल्म को दर्शकों से बेहद उम्मीदें थीं लेकिन फिल्म कहीं से भी खरी नहीं उतरी। 1800 के दशक में सेट फिल्म की कहानी एक डकैत आदिवासी के बारे में है जो अंग्रेजों के खिलाफ अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ता है। फिल्म ने 31.5 करोड़ का बिजनेस किया और फिल्म फ्लॉप हो गई।
अगर, इस लिस्ट में दी गयी फिल्मों पर गौर करें तो केजीएफ 2, आरआरआर, भूल भुलैया 2 और गंगूबाई काठियावाड़ी को छोड़कर सारी फिल्में ओपनिंग वीकेंड के बाद ढेर हो गई थीं। इसलिए, ब्रह्मास्त्र का पहले हफ्ते में रफ्तार कायम रखना जरूरी है। अगर फिल्म सोमवार को 15 करोड़ के आसपास जुटा लेती है तो इससे बेहतर कलेक्शन कि उम्मीद की जा सकती है।