मनोरंजन

Tom Cruise: बचपन में पादरी बनने वाला कैसे बना हॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार,जानें कुछ खास बातें टॉम क्रूज के बारे में

सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 का पार्ट 1 सिनेमाघरों में 12 जुलाई को रिलीज होगी।

Tom Cruise: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज का जलवा ही अलग है। एक्टर दुनियाभर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली पर्सनालिटी में से एक हैं। टॉम क्रूज का जन्म 3 जुलाई, 1962 को न्यूयॉर्क में हुआ।एक्टर के पिता को उनके प्रोफेशन के कारण अलग अलग जगह में जाना पड़ता था। यही वजह है कि एक्टर टॉम क्रूज  को 14 साल की उम्र में 15 बार स्कूल बदलना पड़ा।इसके बाद एक्टर की मां ने जब दूसरी शादी की तब जाकर उनका परिवार सेटल हुआ। टॉम क्रूज जब 10वीं कक्षा में थे उस समय वे पादरी बनना चाहते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपना मन बदला और एक्टिंग में उनकी रुचि बढ़ने लगी। टॉम क्रूज ने 18 साल की उम्र में अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी और वे एक्टिंग करियर की तरफ पूरी तरह से फोकस करने में लग गए।

टॉम क्रूज का करियर –

साल 1981 में एंडलेस लव से टॉम क्रूज ने अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म से ही एक्टर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे।इसके बाद वे द आउटसाइडर्स, टॉप गन, द कलर ऑफ मनी, कॉकटेल, रेन मैन और द फर्म जैसी फिल्मों में काम किया।लेकिन उनकी किस्मत बदली साल 1996 में आई फिल्म मिशन इम्पॉसिबल से, इस फिल्म ने उन्हें दुनियाभर में पॉपुलर कर दिया।

Read more: Indian Cinema: एक रुपए के टिकट में छुपी थी पहली फिल्म की मग्नाई, 7 जुलाई 1896 के दिन जगी थी सिनेमा की यह नयी कहानी

 मिशन इम्पॉसिबल –

मिशन इम्पॉसिबल डेड रिकॉडिंग  7वें पार्ट 1 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है।

मिशन इंपॉसिबल 7 में शूटिंग के लिए नहीं मिली थी ट्रेन, मेकर्स ने खुद बनाई थी ट्रेन। फिर फिल्म की शूटिंग हो जाने के बाद ट्रेन बर्बाद कर डाली।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button