Tishaa Kumar Death: एक्टर और प्रोड्यूसर कृष्णा कुमार की इकलौती बेटी तिशा का कैंसर से हुआ 21 साल में निधन
एक्टर और टी-सीरीज के को ओनर कृष्णा कुमार की बेटी का छोटी सी उम्र में कैंसर से निधन हो गया है। काफी समय से उनका कैंसर का इलाज चल रहा था जिसके लिए उन्हें जर्मनी भी ले जाया गया था।
Tishaa Kumar Death: टी-सीरीज के को-ओनर कृष्ण कुमार की बेटी का निधन, लाइमलाइट में रहना नहीं था पसंद
Tishaa Kumar Death: फिल्म इंडस्ट्री से एक बहुत दुख भरी खबर सामने आई है। एक्टर और टी-सीरीज के को ओनर कृष्णा कुमार की बेटी का छोटी सी उम्र में कैंसर से निधन हो गया है। काफी समय से उनका कैंसर का इलाज चल रहा था जिसके लिए उन्हें जर्मनी भी ले जाया गया था। सिर्फ 21 साल की उम्र में तिशा ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
टी-सीरीज के मालिक एमडी भूषण कुमार की चचेरी बहन और एक्टर और प्रोड्यूसर कृष्णा कुमार की इकलौती बेटी तिशा कुमार का कैंसर की वजह से निधन हो गया। 21 साल की उम्र में तिशा ने आखिरी सांस ली। और दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया काफी कुछ समय से कृष्णा कुमार की बेटी तिशा कुमार कैंसर से अपनी जिंदगी के लिए लड़ाई लड़ रही थी। कैंसर के इलाज के लिए तिशा को जर्मनी ले जाया गया। लेकिन जर्मनी के अस्पताल में तिशा ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार की सुबह, टी-सीरीज के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर तिशा के निधन की जानकारी दी है।
उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा-” कृष्णा कुमार की बेटी बेटी तिशा कुमार का बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया है। यह परिवार के लिए मुश्किल समय है और हम अनुरोध करते हैं। कि परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए”
View this post on Instagram
गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं कृष्णा कुमार
कृष्णा कुमार म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के दिवगत फाउंडर और फिल्म निर्माता गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं। 90 की दशक में कृष्णा कुमार ने फिल्मों में एक्टर का काम किया है। 1993 में कृष्णा कुमार ने बॉलीवुड में आजा मेरी जान से डेब्यू किया था। इसके बाद 1993 में ही कसम तेरी कसम और शबनम जैसी फिल्मों में नजर आए पर बॉलीवुड में उन्हें पहचान नहीं मिली।
6 सितंबर 2003 में जन्मी टिशा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। लेकिन वो अक्सर टी-सीरीज की फिल्मों की स्क्रीनिंग पर नजर आती थी। 30 नवंबर 2023 को वह एनिमल मूवी की स्क्रीनिंग पर रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ नजर आई थी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com