मनोरंजन

तीन और भारतीय फिल्मे ऑस्कर की रेस से हुई बाहर

अगले महीने 28 फरवरी को अमेरिका में 88 वें ऑस्कर समारोह डॉल्बी थिएटर में होगा। 88 वें एकेडमी अवार्ड के लिए नामांकित सूची की घोषणा एकेडमी प्रेसिडेंट चेर्ली बून ईकास्क, अभिनेता जॉन क्रोंसिसकी और फिल्म निर्माताओ गिलेरमो टोरो ने की। ऑस्कर पुरस्कार के लिए बेस्ट विदेशी फिल्म की केटेगरी में जगह बनाने में अब तीन और भारतीय फिल्में नाकाम हो गयी है।

भारत की ओर से मलयालम फिल्म ‘जलम’ और ‘रंगितरंगा’ और ‘नचोमिया कुम्पसर’ बेस्ट ओरिजनल स्कोर की रेस में थी। लेकिन ये फिल्में घोषित सूची में अपना स्थान नहीं बना पाई। लेकिन देखा जाये तो भारतीय इतिहास में कोई भी स्वदेशी फिल्म ऑस्कर के लिए सलेक्ट हुई ही नहीं है। इससे पहले इस रेस में मराठी फिल्म ‘कोर्ट’ बाहर हुई थी।

oscar

ऑस्कर फिल्मों के इतिहास में तीन भारतीय फिल्में महबूब खान की ‘मदर इंडिया’, मीरा नायक की ‘सलाम बॉम्बे’ और आशुतोष गोवारिक की ‘लगान’, ‘वंस अपोंस ए टाइम इन इंडिया’ ऑस्कर पुरस्कार की रेस में रही चुकी है, लेकिन जीत के लक्ष्य तक पहुँचने में कामयाब न हो सकी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button