मनोरंजन

Sushmita Sen Birthday: सुष्मिता और रोहमन की वो इंस्टा तस्वीरें जो बनाती है उन्हें बेस्ट “Travel companion”

Sushmita Sen Birthday: सुष्मिता ने रोहमन से किया यूँ अपने प्यार का इज़हार; यहाँ देखे तस्वीरें


Sushmita Sen Birthday: बॉलीवुड  की खूबसूरत और सबसे फिट एक्ट्रेस  सुष्मिता सेन जो फिल्मो से दूरी बनाने के बावजूद  भी फैन्स के दिलों पर  राज कर रही है । जी हाँ, हम बात कर रहे है सुष्मिता सेन की जो इस साल अपना 44 वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। सुष्मिता सेन की प्रोफ़ेशनल लाइफ सुनने  में जितनी इंट्रेस्टिंग है उतनी ही इंट्रेस्टिंग उनकी लव लाइफ है। सुष्मिता सेन अक्सर अपने परिवार और बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टा अकाउंट पर शेयर करती रहती है जिसमे उनका प्यार साफ झलकता है ।

आपको बता दें कि  सुष्मिता सेन रोहमन शॉल से 15 साल उम्र में बड़ी है। दोनों के बीच का बे- इन्तेहाँ प्यार अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है।दोनों अपने काम के साथ- साथ  एक दूसरे के लिए भी समय निकाल लेते है। रोहमन अक्सर सुष्मिता और उनकी बेटियों को अपना पूरा समय देते हुए उनके साथ वेकेशन पर भी नजर आते है।

और पढ़ें: अपने सुरो से सभी का मन मोहने वाली नीति मोहन का है आज 40 वा जन्मदिन

सुष्मिता और रोहमन है बेस्ट ‘Travel Companion’

सुष्मिता और रोहमन दोनों ही  अपने अकाउंट से अपने वेकेशन की तस्वीरें शेयर करते रहते है जिसमे दोनों के बीच की केमिस्ट्री साफ़ झलकती है।उनकी यह  सभी तस्वीरें देख कर आप भी कहेंगे – परफेक्ट ट्रेवल कम्पैनियन

1. Capture3

इस तस्वीर में दोनों मालदीव में वेकेशन एन्जॉय करते हुए नज़र आ रहे है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुष्मिता लिखती है- #love

2. Capture1

इस तस्वीर में सुष्मिता एक अपनी और रोहमन की परछाई  को कैप्चर करते हुए नज़र आ रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुष्मिता लिखती है- मुझे  परछाई को कैप्चर करना बेहद पसंद है।

3. Capture2

इस तस्वीरें को आप भी देख कर कहेंगे “made for each other”.

4. Capture
इस तस्वीर को देख कर आप कहेंगे यह है परफेक्ट फॅमिली पिक्चर

सुष्मिता सोशल मीडिया पर खुल कर रोहमन के लिए अपने प्यार का इज़हार करती रहती है। वही खबरों के मुताबिक दोनों जल्द ही शादी के बंधन में  भी बंध सकते है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button