मनोरंजन

Sushant Singh Rajput Death Anniversary: इन फिल्मों से रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, संजय लीला भंसाली की तीन-तीन फिल्मों को कर दिया था रिजेक्ट

Sushant Singh Rajput Death Anniversary: टीवी और फिल्मों के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को आज यानी 14 जून को गुजरे हुए चार साल हो गए हैं। यह वही तारीख है जब उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत की खबर ने उनके फैंस को हिला कर रख दिया था।

Sushant Singh Rajput Death Anniversary: इन फिल्मों ने सुशांत को कर दिया था फेमस, जानें कैसे हुई थी एक्टिंग की शुरूआत

टीवी और फिल्मों के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को आज यानी 14 जून को गुजरे हुए चार साल हो गए हैं। यह वही तारीख है जब उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत की खबर ने उनके फैंस को हिला कर रख दिया था। अपने करियर में शानदार फिल्मों का हिस्सा रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत की कहानी हर उस शख्स को प्रेरणा देती है जो छोटे शहर से आकर बॉलीवुड में अपना नाम कमाना चाहते हैं। Sushant Singh Rajput Death Anniversary फर्श से अर्श तक पहुंचने वाले सुशांत सिंह राजपूत कभी इंडस्ट्री में बैकग्राउंड डांसर हुआ करते थे। डांसर से एक्टर बने और फिर टीवी में एंट्री की।

पहले टीवी शो में छोटा किरदार, लेकिन फिर लीड बनकर लोगों के दिलों में छा गए। कुछ साल तक टीवी में काम करने के बाद उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया, यहां भी उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया। सुशांत ने सिर्फ 35 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था, सोच और अपनी प्रतिभा को अलग तरीके से पर्दे पर उतारने वाले सुशांत अपने करियर में फिल्मों का चुनाव भी अलग तरीके से करना पसंद करते थे। बतौर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड कैसा था। कौन सी वो मूवीज थीं, जिनकी बदौलत रातों रात वह इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए थे। आइए विस्तार से जानते हैं-

इन फिल्मों से रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे सुशांत सिंह राजपूत

Kai Po Che Sushant Singh Rajput Death Anniversary

Sushant Singh Rajput Death Anniversary

साल 2013 में सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म काई पो चे के जरिए हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर राजकुमार राव और अमित साध भी नजर आए थे। काई पो चे हिट साबित हुई। आपको बता दें कि सुशांत की इस मूवी ने करीब 49.67 करोड़ का कारोबार किया था। सुशांत को इस फिल्म के लिए कई ऑडिशन के बाद सेलेक्ट किया गया था लेकिन ‘काई पो चे’ में सुशांत के अभिनय की सभी ने सराहना की थी। सुशांत ने इसमें एक क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी। पहली फिल्म में ही उन्होंने सबको प्रभावित किया था। इस फिल्म के लिए कई अवॉर्ड भी जीते थे।

Shudhh Desi Romance Sushant Singh Rajput Death Anniversary

Shudhh Desi Romance

काई पो चे की सफलता के बाद करीब 8 महीने बाद सुशांत सिंह की राजपूत की दूसरी फिल्म शुद्ध देसी रोमांस सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस बार यशराज बैनर ने सुशांत को लॉन्च किया था। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा ने लीड रोल प्ले किया था। आलम ये रहा कि शुद्ध देसी रोमांस हिट हो गई और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने नेट 46.60 करोड़ की कमाई की।

Read More:- Palak Muchhal Saved 3000 Children Lives: बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल ने 3000 बच्चों की बचाई जान, हार्ट सर्जरी करवाकर दी नई जिंदगी, 400 और बच्चे कर रहे उनका इंतजार

MS Dhoni-The Untold Story Sushant Singh Rajput Death Anniversary

MS Dhoni-The Untold Story

गजब तो तब हो गया जब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी ने बतौर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को रातोंरात इंडस्ट्री का सुपरस्टार बना दिया था। इस फिल्म में जिस तरह से उन्होंने धोनी के रोल को प्ले किया उसकी प्रशंसा आज भी की जाती है। साल 2016 में रिलीज हुई इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 133.04 करोड़ का कलेक्शन किया था। जो उनकी दूसरी बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में अभिनय करने के लिए सुशांत सिंह राजपूत को खूब वाहवाही मिलने के साथ ही कई पुरस्कार भी मिले थे।

Chhichhore Sushant Singh Rajput Death Anniversary

chhichhore

छिछोरे सुशांत की आखिरी फिल्म थी जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे। ये सुशांत की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। ये साल 2019 की सब्जी ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में थी। इसने इसे ‘दंगल’ फेम निर्देशक नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के बाद ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई थी। वहीं, महज दो सप्ताह में इसने 153 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था। इस तरह से 6 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने करीब 4 बड़ी हिट मूवीज दी थीं।

इन सुपरहिट फिल्मों को सुशांत सिंह राजपूत ने कर दिया था रिजेक्ट

पद्मावत Sushant Singh Rajput Death Anniversary

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद ऐसी खबरें आईं कि उनके पास काम नहीं था, इसलिए वह डिप्रेशन में थे। हालांकि उनके करीबियों ने इसे बकवास बताया था। यही नहीं मशहूर डायरेक्टर संजय लील भंसाली ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने पद्मावत और रामलीला के लिए सुशांत को अप्रोच किया था, लेकिन एक्टर ने इन प्रोजेक्ट्स पर काम करने से इंकार कर दिया था। दरअसल साल 2015 में सुशांत सिंह राजपूत ने यशराज फिल्म्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। जिसके तहत वह तीन फिल्में उनके साथ करेंगे। शुद्ध देसी रोमांस, और ब्योमकेश बक्शी के बाद वह शेखर कपूर की तीसरी फिल्म पानी में नजर आने वाले थे, लेकिन आदित्य चोपड़ा और शेखर कपूर के बीच क्रिएटिव डिफ्रेंस की वजह से वह फिल्म साइन नहीं कर पाए। यही वजह थी कि वह पद्मावत का भी हिस्सा नहीं बन पाए।

We’re now on WhatsApp. Click to join

बेफिक्रे Sushant Singh Rajput Death Anniversary

befikre

रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म बेफिक्रे बॉक्स-ऑफिस पर खूब पसंद की गई थी। इस फिल्म में वाणी कपूर और सुशांत सिंह राजपूत को आदित्य चोपड़ा कास्ट करना चाहते थे, लेकिन किसी वजह से बाद में यह फिल्म रणवीर सिंह को दे दी गई थी। ऐसा कहा जाता है कि सुशांत ने इस फिल्म को साइन करने से मना कर दिया था।

कबीर सिंह Sushant Singh Rajput Death Anniversary

कबीर सिंह

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में शाहिद कपूर ने शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि इस फिल्म की फर्स्ट च्वाइस सुशांत सिंह राजपूत थे। इसके बाद ये फिल्म अर्जुन कपूर के पास गई। पर दोनों एक्टर्स के रिजेक्ट करने के बाद यह फिल्म शाहिद कपूर की झोली में आ गिरी, इस फिल्म में लोगों को शाहिद का अंदाज खूब पसंद आया था।

राम-लीला और बाजीराव मस्तानी Sushant Singh Rajput Death Anniversary

ramleela bajirao mastani

संजय लीला भंसाली ने सिर्फ पद्मावत के लिए ही नहीं बल्कि राम-लीला और बाजीराव मस्तानी के लिए भी सुशांत सिंह राजपूत को अप्रोच किया था। फिल्म रामलीला में वह रणवीर की जगह पहले सुशांत को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन सुशांत ने किसी और के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया हुआ था, इसलिए उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया। वहीं फिल्म बाजीराव मस्तानी को सुशांत सिंह राजपूत ने इसलिए रिजेक्ट कर दिया था, क्योंकि उनके पास डेट्स की समस्या थी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button