मनोरंजन

Supriya Pathak: एक्ट्रेस नहीं डांस टीचर बनना चाहती थीं सुप्रिया, बाेलीं- आज कल के टीवी शोज जबरदस्ती खींचे जाते

Supriya Pathak: अपने किरदार में जान फूंकने वाली सुप्रिया पाठक ने साबित कर दिया है कि अभिनय शैली में उनका कोई मुकाबला नहीं है। लेकिन सच तो ये है कि वो एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं। उनका सपना डांस टीचर बनने का था। इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था।

Supriya Pathak: फिल्म मनोहर पांडेय में नजर आएंगी सुप्रिया पाठक, ओटीटी पर भी मचा रहीं धमाल

बॉलीवुड, टीवी हो या ओटीटी इंडस्ट्री, हर क्षेत्र में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सुप्रिया के फैंस उन्हें पॉपुलर किरदार ‘हंसा’ के किरदार के लिए जानते हैं, जिसे उन्होंने कॉमेडी शो ‘खिचड़ी’ में निभाया था। एक कॉमेडियन के रूप में शुरुआत में अपने किरदार में जान फूंकने वाली सुप्रिया पाठक ने साबित कर दिया है कि अभिनय शैली में उनका कोई मुकाबला नहीं है। लेकिन सच तो ये है कि वो एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं। उनका सपना डांस टीचर बनने का था। इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था।

उनसे जब पूछा गया कि अभिनय न कर रही होतीं, तो वह आज किस पेशे में होतीं? इस पर सुप्रिया हंसते हुए कहती हैं कि अगर मेरा यह पेशा नहीं होता, तो मैं नृत्यांगना होती। मैंने तो भरतनाट्यम में ही स्नातक की डिग्री ली थी। मैं डांस में रिसर्च के स्तर तक जाना चाह रही थी। मैंने सोच लिया था कि मैं डांस टीचर बनूंगी। लेकिन कई बार वह चीजें नहीं होती हैं, जो आप सोचते हैं।

फिल्म मनोहर पांडेय में नजर आएंगी सुप्रिया

वे आगे बोलतीं हैं कि किस्मत में अभिनय करना लिखा था। मेरी इच्छा थी कि फिल्मों में मुझे कम से कम क्लासिकल डांस करने का मौका मिले, लेकिन वह भी नहीं मिला। मुझे अभिनय के पेशे से भी बहुत प्यार है। लेकिन अगर डांस टीचर बनी होती, तो वह भी मेरे लिए कमाल का पेशा होता। आगामी दिनों में सुप्रिया फिल्म मनोहर पांडेय और लव की अरेंज मैरिज फिल्म में नजर आएंगी।

Read More:- Aamir Khan: …जब आमिर खान की फिल्म में 5 सेकंड के रोल ने बदल दी थी इस भिखारी की किस्मत, आज नौकरी भी है गर्लफ्रेंड भी…

‘हंसा’ के किरदार ने किया पॉपुलर

‘हंसा’ से लेकर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म ‘गोलियां की रासलीला रामलीला’ में सुप्रिया ने ‘बा’ का किरदार निभाया था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। आपको बता दें कि सुप्रिया ने अभिनेता पंकज कपूर से शादी की थी, जो बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हैं। पंकज की सुप्रिया से दूसरी शादी थी, उनकी पहली पत्नी का नाम नीलम अजीम है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

ओटीटी पर भी धमाल मचा रहीं सुप्रिया

सुप्रिया ने अपने करियर में ‘मौसम’, ‘खिचड़ी’, ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’, ‘सरकार’, ‘किस किस को प्यार करूं’ और ‘अनइंडियन’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। सुप्रिया इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव हैं। उनकी कई वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है। अपने एक इंटरव्यू में सुप्रिया ने कहा था कि आज कल के टीवी शोज बहुत लंबे होते हैं। जो धारावाहिक बनाए जाते हैं वे एक जैसे और बहुत पिछड़ी सोच वाले होते हैं। आज ऐसी कहानियां दिखाई जा रही हैं जो घिसी पिटी और भड़कीली हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button