SIIMA 2023 : कमल हसन को ‘विक्रम ‘ के गाने के लिए मिला अवार्ड
कमल हासन की बात करें तो वो एक बेहतरीन एक्टर के साथ साथ डायरेक्टर , स्टोरी राइटर , डांसर और एक अच्छे सिंगर भी है। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही तमिल इंडस्ट्री में भी काम किया है और इस साल के साउथ के अवार्ड फंक्शन में उन्हें उनकी सिंगिंग के लिए बेस्ट सिंगर का अवार्ड भी दिया गया है।
SIIMA 2023 : साउथ अवार्ड फंक्शन में कमल हसन को ‘विक्रम’ के गाने के लिए मिला ‘बेस्ट सिंगर’ का अवार्ड
कमल हसन एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ साथ अच्छे सिंगर भी है। उन्होंने कई हिंदी गाने गाए है और साथ ही साउथ की फिल्मों में भी उन्होंने अपना जलवा बिखेरा हैं। पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म विक्रम का एक गाना ‘पाथला पाथला ‘ लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया था और इस साल साउथ के एक बड़े अवार्ड शो में कमल हसन को इस गाने के लिए बेस्ट सिंगर का अवार्ड दिया गया।
कमल हसन अपने शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है वे अपनी फिल्मों में हर बार कुछ न कुछ नया लेकर आते हैं। ये कोई नई बात नहीं है जब उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। आपको बता दे एक्टिंग के साथ साथ कमल हसन बहुत अच्छे डांसर भी है और साथ ही उन्हें डिरेक्टिंग , स्क्रीनप्ले और स्टोरी राइटिंग के लिए भी कई अवार्ड मिल चुका है। कमल हसन के लिए ये कहना गलत नहीं होगा की वे गुणों के खान है। वैसे तो उनको अवार्ड मिलना कोई हैरान करने वाली बात नहीं है लेकिन इस साल जब उन्हें साउथ के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट सिंगर का अवार्ड मिला तो सब हैरान रह गए।
कमल हसन को सिर्फ तमिल इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि इंडियन सिनेमा में लेजेंड की तरह देखा जाता है। हिंदी दर्शकों के बीच उनकी पुरानी फिल्में बहुत पॉपुलर रही हैं और हिंदी फिल्मों में उनके गाने की बात करे तो वो आज भी लोगो को बहुत पसंद आता है। क्या आपको याद है उनके गाने ?
बदले बदले- विक्रम (2022)
कमल को ‘विक्रम’ फिल्म के गाने ‘पाथाल पाथला’ के लिए ‘बेस्ट सिंगर’ का अवार्ड मिला है। विक्रम देखने वालो को याद ही होगा की फिल्म की कहानी इसी गाने से शुरू हुई थी।
एक दफा एक जंगल था- सदमा (1983)
श्रीदेवी के साथ कमल हासन की फिल्म ‘सदमा’ आइकॉनिक फिल्म है। इस फिल्म में याददाश्त खोकर बच्ची बन चुकी श्रीदेवी को कमल हासन एक कहानी सुनाते है। ये कहानी वे गाकर सुनाते है और असल में भी ये उन्होंने ही गया था।
जागो गोरी- चाची 420 (1997)
चाची 420 तो आपको याद ही होगी। ‘चाची 420’ में कमल ने हीरो और उसकी चाची का किरदार खुद ही निभाया था। लेकिन ये बात लोगों को कम ही याद रहती है कि उन्होंने इस फिल्म में सिर्फ महिला का रोल ही नहीं निभाया था बल्कि महिला की आवाज़ में गाना भी गया था। इस फिल्म का गाना जागो गोरी कमल हासन द्वारा गाया गया है।
मैं राधा तू श्याम- विश्वरूपम
इंटरनेशनल लेवल पर तारीफ पाने वाली ‘विश्वरूपम’ कमल हासन के हर टैलेंट को दर्शाता है। इस फिल्म की कहानी और डायरेक्शन कमल हासन द्वारा ही किया गया था। इस फिल्म की कहानी भी कमल जी ने ही लिखी थी और इसके साथ साथ इस फिल्म में उनका डबल रोल भी था। डांस से लेकर गाने तक कमल जी की देन थी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com