मनोरंजन

Sidhu Moosewala birth anniversary: सिद्धू मूसेवाला की बर्थ एनिवर्सरी पर जाने टॉप 5 फाइव गाने

सिद्धू मूसे वाले ने अपनी करियर की शुरुआत सिंगर की तौर पर की जी वेगन से की थी। हालांकि ,इससे पहले वह मशहूर गाने लाइसेंस में बतौर लिरिक्स राइटर भी काम चुके थे.

Sidhu Moosewala birth anniversary: सिद्धू मूसेवाला की हत्या कैसे हुई? जानिए पूरी जानकारी


Sidhu Moosewala birth anniversary: सिद्धू मूसेवाला पंजाबी के मशहूर सिंगर रहे का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 11 जून 1993 को मूसा गांव में हुआ इसलिए लोग उन्हें मूसेवाले के नाम से जानते हैं। वैसे उनका असली और पूरा नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है।28 साल की उम्र में 28 मई 2022 को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भले ही सिद्धू मूसे वाला आज हम सबके बीच में नहीं है, पर वह अपने फैन्स की यादों में हमेशा बसे हुए है

मई 2022 में हुई थी उनकी हत्या

29 मई ,2022 को मानसा में सिद्दू की थार कार पर 2 कारों में सवार शूटरों ने 30 राउंड से ज्यादा फायरिंग की थी, जिसमें सिद्धू मूसेवाला को 19 गोलियां लगी थीं. नाबालिग शूटर ने मूसेवाला को 6 गोलियां मारी थीं. इस मामले में विदेश में बैठे गैंगस्टर सचिन विश्नोई और गोल्डी बराड़ अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

Read more:- Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला की मां को स्वास्थ्य मंत्रालय ने भेजा लीगल नोटिस, IVF तकनीक से बच्चे के पैदा होने पर रिपोर्ट तलब

क्यों कराई सिद्धू मूसे वाले की हत्या?

इस इंटरव्यू में गोल्डी बराड़ ने कहा कि हां मैंने सिद्धू मूसेवाला का मर्डर करवाया है। इसके साथ ही उसने इसकी वजहों का भी खुलासा किया। सिद्धू मूसेवाला की हत्या की बात कबूल करते हुए गोल्डी बराड़ ने कहा कि हम वो काम नहीं करते जिसे छिपानी पड़े हम कोई चोर थोड़ी हैं। हमने ये बात पहले भी कबूल की है। हमारे लिए ये करना जरूरी था तो हमने किया। हम इसके लिए कुर्बानी देने को भी तैयार है।

सिद्धू मूसे वाले के टॉप फाइव गाने

1) सो हाई

सो हाई ट्रैक 9 अगस्त 2017 सिद्धू मूसेवाला ने ‘हम्बल म्यूजिक’ रिकॉर्ड लेबल पर रिलीज किया, जो देखते ही देखते पहले ही सबकी पसंद बन गया था। सोशल मीडिया पर इस गाने ने बहुत धूम मचाई सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद एक बार फिर ये गाना फैंस की पहली पसंद बन गया.

2) लीजेंड

लीजेंड गाना सिद्धू मूसे वाले की मौत के बाद बहुत पॉपुलर हुआ था। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 13 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। गाने को अपनी आवाज के साथ सिद्धू ने इसके बोल भी लिखे थे.

3) टोचन

दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गाए हर गाने सुपरहिट है पर यूट्यूब पर उनके कुछ गानों को जबरदस्त पसंद किया गया है। टोचन सिद्धू मूसेवाला का गाना आज भी सोशल मीडिया पर टॉप पर रहता है।

Read more:- Sidhu MooseWala Death: जानिए क्यों और किसलिए हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

4) 22 22

तीन साल पहले 2020 में रिलीज हुआ दिवंगत सिंगर सिद्धू का सॉन्ग को लोगों ने बहुत पसंद किया। इस इस गाने को यूट्यूब पर 9 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके लिरिक्स सिद्धू ने लिखे थे। 22 22 अपने समय का सबसे हिट सॉन्ग बन गया था।

5) जस्ट लिसन

सिद्धू मूसे वाला ने जस्ट लिसन को लिखा था। और जनवरी 2018 में रिलीज़ किया गया था युटुब पर इसे 144 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button