मनोरंजन

Shoma Anand Birthday: सिर्फ एक गलती ने बर्बाद कर दिया शोमा का करियर, बदमाश बहू का भी अदा कर चुकी हैं रोल

Shoma Anand Birthday: शोमा आनंद ने साल 1976 में फिल्म 'बारूद' से डेब्यू किया था। फिल्म के आते ही उन्होंने धमाल मचा दिया था। इस मूवी में तब के सुपर स्टार ऋषि कपूर की नायिका बनी थीं।

Shoma Anand Birthday: शादी के बाद ससुराल से फिल्मों में काम करने की नहीं मिली अनुमति, लेना पड़ा ब्रेक

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शोमा आनंद का 16 फरवरी को जन्मदिन है। शोमा 66 साल की हो गई हैं। कई बॉलीवुड फिल्मों में उन्होंने मुख्य किरदार निभाया है, लेकिन उन्होंने टीवी जगत में ज्यादा सफलता पाई। टीवी सीरियल्स के जानेमाने चेहरे शोमा आनंद का जन्म 16 फरवरी 1958 को मुंबई में हुआ था। मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘हम पांच’ में उनके किरदार को आज तक याद किया जाता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो अभिनय की दुनिया से दूर चली गई हैं।

बॉलीवुड में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बड़े बॉलीवुड स्टार के साथ की थी। शोमा आनंद ने साल 1976 में फिल्म ‘बारूद’ से डेब्यू किया था। फिल्म के आते ही उन्होंने धमाल मचा दिया था। इस मूवी में तब के सुपर स्टार ऋषि कपूर की नायिका बनी थीं। चिंटू के साथ उनकी जोड़ी को सबने हाथों-हाथ लिया। उसके बाद ‘कुली’ फिल्म में भी शोमा आनंद और ऋषि कपूर की जोड़ी कामयाब साबित हुई।

साइड रोल में आजमाया हाथ

शोमा फिल्मों में जगह बनाने की कोशिश कर रही थीं लेकिन जब उन्हें लीड रोल नहीं मिले तो उन्होंने साइड रोल में हाथ आजमाया। यहां उन्हें सफलता मिल गई और हर दूसरी फिल्म में वे नजर आने लगीं। शोमा का कॅरियर बुलंदी की ओर जाने लगा था लेकिन उसी समय शोमा ने प्यार को जिंदगी में तरजीह दी। शोमा ने साल 1997 में प्रोड्यूसर डायरेक्टर तारिक शाह से शादी कर ली।

Read More:- Pooja Vaidyanath Birthday: कई रियलिटी शो जीत चुकी हैं सिंगर पूजा वैद्यनाथ, एआर रहमान के साथ किया काम

शादी के बाद ससुराल से नहीं मिला सपोर्ट

खबरों के अनुसार, ससुराल की तरफ से उन्हें फिल्में ना करने के लिए कहा गया। ऐसे में शोमा ने फिल्मों से ब्रेक लिया और उनके करियर की गाड़ी पटरी से उतर गई। शोमा ने दूसरी पारी में टीवी शोज में काम किया। ‘हम पांच’, ‘कितने कूल हैं हम’, ‘भाभी’, ‘शरारत’, ‘मायका’, ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’ जैसे कई शोज के जरिए शोमा ने छोटे पर्दे पर अलग पहचान बनाई। वहीं, बड़े पर्दे पर उनका फिल्म ‘हंगामा’ में अं​जलि का किरदार काफी पसंद किया गया था।

We’re now on WhatsApp. Click to join

शोमा आनंद ने निभाई नकारात्मक भूमिका

शोमा ने दर्जनों फिल्मों में लीड रोल किए, मगर उनका सितारा गर्दिश में ऐसा गया कि करियर बचाने के लिए उन्हें कैरेक्टर रोल में शिफ्ट होना पड़ा। एक दौर ऐसा भी आया, जब शोमा आनंद ने नकारात्मक भूमिका निभाई। जिद्दी और गुस्सैल बहू की भूमिका में शोमा बेहद सफल रहीं। आलम यह रहा कि पारिवारिक फिल्मों में वह ‘बदमाश बहू’ के रूप में दिखाई देने लगीं। बता दें बॉलीवुड और टीवी पर शोमा ने मां, बहन, चाची, बीवी सभी तरह के किरदार बखूबी निभाए हैं।

2021 में बीमारी से पति का हो गया था निधन

फिलहाल शोमा आनंद किसी मूवी या टीवी सीरियल में नजर नहीं आई हैं और वो सोशल मीडिया से भी दूर-दूर ही रहती हैं। वहीं 2021 अप्रैल में उनके पति तारिक शाह का लंबी बीमारी की वजह से निधन हो गया था। तारिक ने ‘कड़वा सच’ नाम का धारावाहिक बनाया था। फिल्म ‘जन्म कुंडली’ भी बनाई थी। उन्होंने कुछ फिल्मों में बतौर एक्टर भी काम किया था। शोमा और तारिक की एक बेटी सारा शाह है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button