मनोरंजन

Shiv Tandav Song: भारतीयन्स फिल्म से हटा शिव तांडव, जाने वजह

आदिपुरुष रिलीज हुई थी, जिसके पीछे कई बवाल हुए। आदिपुरूष में कुछ ऐसे डायलाग्स थे जिसकी वजह से लोगों की आस्था को ठेस पहुंची थी। लेकिन बाद में हाईकोर्ट के आर्डर के तहत फिल्म के डॉयलाग्स को बदल दिया गया।

Shiv Tandav Song: हाईकोर्ट की लताड़ के बाद एक्शन में आया सेंसर बोर्ड

Shiv Tandav Song: हाईकोर्ट के एक्शन पर सेंसर बोर्ड ने भारतीयन्स फिल्म से शिव तांडव हटाने का आदेश दिया है। लेकिन सेंसर बोर्ड के इस आदेश से फिल्म के निर्देशक और निर्माता दोनों दुखी है।

हाल ही में फिल्म आदिपुरुष रिलीज हुई थी, जिसके पीछे कई बवाल हुए। आदिपुरूष में कुछ ऐसे डायलाग्स थे जिसकी वजह से लोगों की आस्था को ठेस पहुंची थी। लेकिन बाद में हाईकोर्ट के आर्डर के तहत फिल्म के डॉयलाग्स को बदल दिया गया। बता दें कि आदिपुरुष फिल्म का आइडिया रामायण के एक छोटे से पार्ट से लिया गया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश

आदिपुरूष में मचे बवाल को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पहले ही फिल्म भारतीयन्स से पूरा शिव तांडव हटाने का आदेश दिया है। सेंसर बोर्ड के इस फैसले पर फिल्म के निर्माता शंकर नायडू ने निराशा जताई है।

डायरेक्टर दीन राज का वर्कफ्रंट

भारतीयन्स’  फिल्म के डायरेक्टर दीना राज एक देशभक्ति से भरी फिल्म के साथ अपने निर्देशन कैरियर की शुरुआत कर रहे हैं। वह अपनी अद्भुत प्रेम कहानियों ‘प्रीमिनचुकुंडम रा’ और ‘कलिसुन्दम रा’ के लिए जाने जाते हैं।

Read more: Bigg Boss OTT 2 Highlights: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से पुनीत सुपरस्टार पहले ही एपिसोड में हुए घर से बेघर, बिग बॉस ने लगाई फटकार

वहीं, फिल्म ‘भारतीयन्स’ के निर्माता डॉ. शंकर नायडू अदुसुमिल्ली एक एनआरआई हैं और अमेरिका के जाने-माने सर्जन हैं। वह अपनी फिल्म में चीन के जिक्र पर सेंसर बोर्ड की आपत्तियों को सही नहीं मानते हैं। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 70 कट्स लगाने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं शंकर नायडू के अनुसार सेंसर बोर्ड ने फिल्म से शिव तांडव पर बना एक गाना भी हटा दिया है।

फिल्म की कहानी

भारतीयन्स फिल्म गलवान घाटी पर आधारित है, यह फिल्म चीन की नापाक रणनीति को दर्शाती है और इसे भारत के कई हिस्सों में विशेष स्क्रीनिंग में रिटायर्ड भारतीय सेना के जवानों से काफी सराहना मिली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by One World News – Hindi (@oneworldnewshindi)

कब रिलीज होगी फिल्म

दीना राज द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘भारतीयंस’ 14 जुलाई को सिनेमाघरों में हिंदी और तेलुगु में दस्तक देगी। इस फिल्म में निरोज़ पुचा, सोनम थेंडुप बारफुंगपा, सुभा रंजन, समायरा संधू, राजेश्वरी चक्रवर्ती और महेंद्र बार्गस ने अभिनय किया है।

Read more: Karan Johar-Vicky kaushal: करण जौहर संग विक्की कौशल फिर करेंगे काम

फिल्म के निर्माता शंकर नायडू का बयान

भारतीयन्स फिल्म के निर्माता शंकर नायडू ने कहा, ‘हमें सेंसर बोर्ड से कोई सपोर्ट नहीं मिला है। शिव तांडव एक गाना है जो बुराई पर अच्छाई की जीत और हिंदू धर्म का प्रतीक है, जिसे सेंसर बोर्ड ने काट दिया है और हमारी अपील के बावजूद उसपर बिना कोई विचार किए हटा दिया गया।

क्या हमें अपने महाकाव्यों के सकारात्मक विषयों का प्रचार करने का कोई अधिकार नहीं है? सेंसर बोर्ड ने हाल ही में हिंदू देवी देवताओं को नीचा दिखाने और अपमानित करने वाले दृश्यों वाली कई फिल्मों की अनुमति दी है जबकि हमारी फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है।’

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button