मनोरंजन

Sanjeev Kumar Life Unknown Facts: आखिर कैसे पड़ा हरिहर जरीवाला का नाम संजीव कुमार? बेहद दिलचस्प है ‘हरिभाई’ के नाम बदलने का किस्सा

Sanjeev Kumar Life Unknown Facts: अभिनेता संजीव कुमार महज 47 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। गौर करने वाली बात ये है कि इस उम्र में 25 साल सिनेमाई दुनिया को दे चुके थे। 25 साल का फिल्मी सफर किसी फिल्म की कहानी से कम दिलचस्प नहीं था। संजीव का असली नाम हरिहर जेठालाल जरीवाला था और प्यार से उन्हें हरिभाई कहा जाता था।

Sanjeev Kumar Life Unknown Facts: …तो इस वजह से संजय कुमार ने नाम बदलकर रख लिया संजीव कुमार

अभिनेता संजीव कुमार महज 47 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। गौर करने वाली बात ये है कि इस उम्र में 25 साल सिनेमाई दुनिया को दे चुके थे। 25 साल का फिल्मी सफर किसी फिल्म की कहानी से कम दिलचस्प नहीं था। संजीव का असली नाम हरिहर जेठालाल जरीवाला था और प्यार से उन्हें हरिभाई कहा जाता था। फिल्मी दुनिया में आने के बाद अपना नाम बदल कर संजीव कुमार रखने वाले एक्टर ‘शतरंज के खिलाड़ी’, ‘पति, पत्नी और वो’, ‘अंगूर’, ‘त्रिशूल’, ‘शोले’ जैसी तमाम शानदार फिल्मों के लिए आज भी याद किए जाते हैं। Sanjeev Kumar Life Unknown Facts आपको बता दें कि संजीव कुमार को कामयाबी एक झटके में नहीं मिली थी। कम उम्र में की गई मेहनत का नतीजा था कि संजीव हर रोल में जान फूंक देते थे।

संजीव के अभिनय का रेंज दर्शकों को हमेशा चौंका देता था और फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती थीं। गुजराती फैमिली में जन्में संजीव की मां उन्हें डॉक्टर-इंजीनियर बनते देखना चाहती थीं लेकिन संजीव का मन तो एक्टिंग में लगता था। क्या आपको पता है कि जिस नाम ने फिल्मों की दुनिया में इतना हंगामा मचाया, वो असली नाम नहीं था? संजीव कुमार का असली नाम यह नहीं था। Sanjeev Kumar Life Unknown Facts उन्होंने फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदल लिया था। इसके पीछे की कहानी बड़ी दिलचस्प है। चलिए, जानते हैं कि आखिर क्यों उन्होंने अपना नाम बदला और किसने अभिनेता को यह सुझाव दिया था?

मां ने जेवर गिरवी रख एक्टिंग स्कूल में दिलवाया दाखिला Sanjeev Kumar Life Unknown Facts

संजीव के अंदर अभिनय को लेकर ललक देखते हुए उनकी मां ने उन्हें एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने की परमिशन दे दी थी, हालांकि इसके लिए पैसा नहीं था। अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए शशधर मुखर्जी की एक्टिंग स्कूल में संजीव को दाखिला दिलवा दिया और इसके के लिए मां ने अपने जेवर गिरवी रख दिए थे। अभिनय की बारीकियां सीखने के बाद संजीव कुमार सीधे हिंदी फिल्मों में नहीं आए बल्कि थिएटर का हिस्सा बन गए थे।

Read More:- Mukesh Khanna Birthday Special: आखिर क्यों महाभारत के भीष्म पितामह ने नहीं की शादी, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, क्या किरदार की वजह से ली थी ऐसी प्रतिज्ञा?

गुजराती ब्राह्मण परिवार में हुआ जन्म Sanjeev Kumar Life Unknown Facts

संजीव कुमार का असली नाम हरिहर जेठालाल जरीवाला था। उनका जन्म 9 जुलाई, 1938 को सूरत में एक गुजराती ब्राह्मण परिवार में हुआ था। एक्टर बहुत छोटी उम्र में ही मुंबई आ गए थे। इसके बाद उन्होंने एक फिल्म स्कूल में पढ़ाई की और फिर वह बॉलीवुड पहुंच गए। हालांकि, उनका फिल्मों में आने का सफर आसान नहीं था। इसकी शुरुआत उन्होंने सबसे पहले नाम बदलने से की। एक्टर खुद भी इस बात से इत्तेफाक रखते थे कि उनका रियल नाम अभिनेता होने के हिसाब से ठीक नहीं है।

एस अक्षर से नाम रखने का दिया सुझाव Sanjeev Kumar Life Unknown Facts

ऐसे में निर्देशक कमल अमरोही वह इंसान थे, जिन्होंने कुमार को सुझाव दिया कि पर्दे पर उनकी अलग और प्रभावशाली पहचान होनी चाहिए। इस बात का जिक्र हनीफ जावेरी और वकील सुमंत बत्रा ने जो एक्टर की लाइफ पर ‘एन एक्टर्स एक्टर’ बुक लिखी थी उसमें भी है। बुक में बताया गया था कि एक्टर ने यह तय किया था कि उनका नाम ‘एस’ लेटर से शुरू होना चाहिए, क्योंकि उनकी मां का नाम (शांताबेन) ‘एस’ से शुरू होता था और इसका अंत ‘कुमार’ से होना चाहिए।

संजय कुमार नाम के प्रस्ताव को मिली मंजूरी Sanjeev Kumar Life Unknown Facts

ऐसा इसलिए क्योंकि उस दौरान बहुत से अभिनेताओं के नाम उस समय ‘कुमार’ से खत्म होता था। जब उन्होंने गहन चर्चा के बाद संजय कुमार नाम का प्रस्ताव रखा, तो सर्वसम्मति उसे मंजूरी मिल गई और हरि को ‘रामत रामदे राम’ और ‘आओ प्यार करें’ दोनों में इसी नाम से श्रेय दिया गया। जब हरिहर फिल्म ‘निशान’ की शूटिंग कर रहे थे। उस समय उनकी मुलाकात लेखक निर्माता निर्देशक अमरोही से हुई।

We’re now on WhatsApp. Click to join

घर-घर में राज कर रहे थे संजय कुमार Sanjeev Kumar Life Unknown Facts

उन्होंने अपनी दो फिल्मों ‘आखिरी दिन पहली रात’ और ‘शंकर हुसैन’ के लिए उन्हें अपने स्टूडियो में बुलाया। जब वह अमरोही से मिले तो उन्होंने भी उनको नाम बदलने के लिए कहा, क्योंकि उनके अनुसार वह एक अभिनेता के लिए पर्याप्त प्रभावशाली नाम नहीं था। ऐसे में जरीवाला ने उन्हें यह नहीं बताया कि वह अपना नाम बदलकर संजय कुमार रख चुके हैं। उस समय संजय खान की फिल्म दोस्ती रिलीज हुई थी, तो वह घर-घर में राज कर रहे थे।

संजय कुमार बदलकर रख लिया संजीव कुमार नाम Sanjeev Kumar Life Unknown Facts

ऐसे में अस्पी ईरानी ने उनको नाम में फिर से थोड़ा बदलाव करने की सलाह दी, लेकिन एक्टर नाम बदलने के इच्छुक नहीं थे, क्योंकि उनकी दो फिल्में ‘आओ प्यार करें’ और ‘रामत रामाडे राम’ संजय कुमार नाम से रिलीज हो चुकी थीं। हालांकि, हरि ने एक और चांस लिया। संजय कुमार से अपना नाम बदल कर संजीव कुमार रख लिया। फिर आगे चलकर उन्हें इस नाम से खूब पहचान मिली। संजीव कुमार ने ‘हम हिंदुस्तानी’ से डेब्यू किया था। फिल्म निशान में उन्हें संजीव कुमार नाम से इंट्रोड्यूस किया गया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button