मनोरंजन

बर्थडे स्पेशल : संजू बाबा की रियल लाइफ नहीं है रील लाइफ से कम

बॉलीवुड के संजू बाबा उर्फ संजय दत्त का आज 57वां जन्मदिन है। संजय दत्त का जन्म 28 जुलाई 1959 को हुआ था। संजय दत्त बॉलीवुड के खलनायक हो या फिर मुन्ना भाई एमबीबीएस सभी किरदार से उन्होंने अपने फैन्स का दिल जीता है।

बर्थडे स्पेशल : संजू बाबा की रियल लाइफ नहीं है रील लाइफ से कम
संजय दत्त

संजू बाबा की रील लाइफ हो या फिर रियल लाइफ दोनों ही काफी उतार-चढ़ाव वाली रही है। शायद यही कारण है कि संजू बाबा की रियल लाइफ पर अब एक बायोपिक बनने वाली है। इनकी इस बायोपिक से संजय दत्त के फैन्स उनकी जिंदगी को करीब से जान पाएंगे।

संजय दत्त ने बतौर कलाकार अपने करियर की शुरूआत अपने पिता के बैनर तले बने फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ से की। वहीं बतौर अभिनेता उन्होंने सन् 1981 में आई फिल्म ‘रॉकी’ से बॉलीवुड में एंट्री मारी।

माना जाता है कि इस सन् में संजू बाबा पर दुखो का पहाड़ टूटा। इसी साल उनकी मां नर्गिस का निधन हो गया, जिसके बाद वह पूरी तरह टूट गए और गलत संगती का शिकार हो गए। नशा और ड्रग्स उनकी आदत बन गई।

संजय को इस बूरी लत से छुड़ाने के लिए उनके पिता सूनील दत्त ने उन्हें अमेरिका के नशा मुक्त केंद्र भिजवा दिया। काफी लम्बे इलाज के बाद इस लत से उन्हें छुटकारा मिला और दोबारा उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की।

इसके बाद उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए, जोकि किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नही है। हाल में उन्हें इस साल फरवरी में यरवदा जेल रिहाई मिली है। बता दें, वह यहां अवैध हथियार रखने के मामले में सजा काट रहे थे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button