मनोरंजन

Rani Mukherjee Birthday: आवाज ने दिलाई पहचान, कभी आवाज ही रोड़ा बनी थी

Rani Mukherjee Birthday: रानी के इस सच से क्या आप वाकिफ हैं? 

Highlights:
  • ‘राजा की आएगी बारात’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा
  • रानी मुखर्जी के अफेयर्स के चर्चे भी खूब रहे
  • डॉयरेक्टर-प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से शादी की है रानी ने

Rani Mukherjee Birthday: आज बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रानी मुखर्जी अपना 45 वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्मदिन 21 मार्च को आता है। रानी मुखर्जी अपने बिंदास अंदाज, मोहक मुस्कान और लीक से हटकर आवाज से अपने फैंस के दिलों पर सालों राज किया।

बहुत कम लोग जानते हैं कि रानी मुखर्जी बेहद ही सुंदर डांसर भी हैं। रानी के डांस को फिल्म ‘बादल’ में जुगनी-जुगनी के गीत पर देखा जा सकता है। इस गाने में रानी ने कमाल कर दिया था। रानी मुखर्जी ने लगभग हर तरह के चैलेंजिंग रोल में काम किया। रानी मुखर्जी का बैकग्राउंड फिल्मी रहा है। रानी मुखर्जी मशहूर अभिनेत्री काजोल की कजिन हैं। उनका संबंध फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी से भी है। इनके पिता खुद एक फिल्म डायरेक्टर थे।

अभी कुछ सालों के भीतर रानी मुखर्जी ने जिस तरह के किरदार को बड़े परदे पर निभाया है, वह हर किसी का ध्यान खींचने में सफल रहा है। दर्शकों ने रानी मुखर्जी को कभी चुलबुली, प्यारी-सी लड़की के रोल में देखा, तो कभी बेटी और बहू के रोल में। पर, रानी मुखर्जी ने ‘मर्दानी’ के दोनों पार्ट में एक सख्त पुलिस ऑफिसर का रोल निभाकर दर्शकों के दिलों पर अपनी अभिनय का अमिट छाप छोड़ा है। ऐसा भी बताया जाता है कि रानी मुखर्जी कभी फिल्मों में आना ही नहीं चाहती थीं, लेकिन अपने मां के कहने पर रानी ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।

रानी मुखर्जी ने पहली बार साल 1996 में बांग्ला फिल्म ‘बियेर फूल’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म को उनके पापा ने ही बनाया था। बाद में 1997 में, ‘राजा की आएगी बारात’ में रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई। यह फिल्म हिंदी भाषा में बनी थी। पर आमिर खान के अपोजिट रोल में फिल्म ‘गुलाम’ में रानी मुखर्जी ने अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों के बीच अपनी अलग छाप छोड़ी।

रानी मुखर्जी के साथ भी एक दिलचस्प घटना घटी। उन्हें उनकी आवाज के कारण फिल्मी दुनिया में काफी आलोचना भी झेलना पड़ा। उस दौर में रानी की आवाज को लेकर फिल्मी दुनिया में तमाम तरह की चर्चा होती थी। लेकिन वक्त को कौन जानता है? किसे पता था कि जिस आवाज को लेकर रानी मुखर्जी की आलोचना की जा रही है, एक दिन वही आवाज इस खूबसूरत अदाकारा की पहचान बन जाएगी।

साल था 1998। इस साल रानी मुखर्जी ने एक हिंदी फिल्म में काम किया। फिल्म का नाम था ‘कुछ कुछ होता है’। इस फिल्म में रानी के अपोजिट थे, बॉलीवुड के बादशाह किंग शाहरूख खान। यह वह दौर था जब शाहरूख खान के नाम का सिक्का बॉलीवुड के गलियारे में चलता था। इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने टीना मल्होत्रा के किरदार के साथ भरपूर न्याय किया। इस फिल्म ने रानी मुखर्जी को बॉलीवुड में स्थापित कर दिया। इसके बाद रानी मुखर्जी ने ढ़ेरों फिल्मों में काम किया। अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ ‘युवा’ एक ऐसी मूवी थी, जिसमें रानी मुखर्जी के संजीदा अभिनय से दुनिया परिचित हुई।

Read more: Romance and Crime Web Series: क्या आप भी है रोमांस थ्रिल और क्राइम के दीवाने, तो ये वेब सीरीज जरूर देखें

इसके बाद रानी ने शाहरूख खान के साथ फिल्म चलते-चलते में काम किया। इस फिल्म में रानी ने एक शादीशुदा महिला का किरदार निभाया। यह फिल्म अपने सुपरहिट गानों के लिए भी जानी जाती है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने बेहद ही चैलेंजिंग रोल निभाया। इस फिल्म ने रानी मुखर्जी को गंभीर अदाकारा के रुप में बॉलीवुड में पहचान दिलाई। इसके बाद अमिताभ और अभिषेक बच्चन के साथ बंटी और बबली, पहेली, नायक, साथिया और नो वन किल्ड जेसिका जैसी बेहतरीन फिल्मों में रानी मुखर्जी ने काम किया। फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ के लिए रानी को बेस्ट ऐक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला।

इसके अलावा विवेक ओबेरॉय के साथ फिल्म सथिया में भी रानी को पुरस्कार मिल चुका है। फिल्म वीर-जारा में रानी मुखर्जी के रोल ने सबको दीवाना बना दिया। यह फिल्म सुपर डूपर हिट हुई। रानी की जोड़ी को सलमान खान और शाहरूख खान के साथ खूब पसंद किया गया। सलमान के साथ कहीं प्यार न हो जाए, में रानी मुखर्जी के किरदार को सबने सराहा। वहीं, शाहरूख के साथ कभी अलविदा ना कहना में रानी के अभिनय की सबने तारीफ की।

साल 2014 में, रानी मुखर्जी ने मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा से शादी कर अपने गृहस्थी में जुट गईं। उधर, रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। अभी इस फिल्म को अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। फिल्म क्रिटिक्स और फैंस इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं।

फिल्मी दुनिया में अफेयर के किस्से आम होते हैं। रानी भी इस चर्चा से खुद को बचा नहीं पाई हैं। रानी मुखर्जी के अफेयर के किस्से कभी गोविंदा के साथ तो एक बार आमिर खान के साथ भी जुड़ चुका है। लेकिन फाईनली रानी के नसीब में आदित्य चोपड़ा ही थे। मीडिया खबरों के अनुसार वीर-जारा के सेट पर दोनों एक दूसरे के करीब आए और सदा के लिए साल 2014 में एक हो गए। दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है। रानी और आदित्य अपने वैवाहिक जीवन में खुश हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button