शादी में रणदीप और लिन ने पहना पारंपरिक परिधान, तस्वीरें हुई वायरल: Randeep Hooda Marriage
रणदीप हुड्डा ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मणिपुर में शादी कर ली है। उन्होंने शादी मणिपुर परंपरा से की थी इसके साथ ही दोनों ने पारंपरिक परिधान भी पहना जिसमें दोनों बहुत अच्छे लग रहे थे। सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज वायरल हो रही है और फैंस को दोनों का लुक बहुत पसंद आ रहा है।
रणदीप की दुल्हन लिन ने शादी में पहनी पोलोई, जानिए इस पोशाक का बारे में: Randeep Hooda Marriage
‘सरबजीत’ जैसी फिल्मों में काम करके अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके रणदीप हुड्डा ने बुधवार को अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से साथ शादी रचाई। रणदीप हुड्डा की ये डेस्टिनेशन वेडिंग मणिपुर के इंफाल में आयोजित हुई। जिसमें अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच रणदीप शादी के बंधन में बंधे।
आपको बता दें दोनों ने कुछ दिन पहले ही अपनी शादी की तारीख का ऐलान किया था, ऐसे में हर कोई उनकी शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। दोनों ने मणिपुरी संस्कृति के रस्मों के साथ शादी रचाई, जिस वजह से लोगों को इनका वेडिंग लुक काफी प्यारा लग रहा है। शादी की तस्वीरों में दोनों के बीच खूबसूरत कैमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं। रणदीप ने शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, कि आज से हम एक हैं। ऐसे में लोग अब उन्हें कमेंट कर खूब बधाईयां दे रहे हैं।
चलिए अब बात करते हैं दोनों के वेडिंग लुक की। रणदीप और लिन ने अपनी शादी में मणिपुरी पारंपरिक परिधान पहना था। लिन ने अपनी शादी से लिए लहंगा छोड़ पोलाई को चुना। अब आप ये सोच रहे होंगे कि पोलोई कैसा होता है और इसे पहनने का क्या महत्व है तो आज हम आपको इसके बारे में बताते है।
Read More: Animal: रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म एनिमल के किरदार का किया खुलासा!
लिन ने पहना था पोलाई
वैसे तो ज्यादातर दुल्हनें अपनी शादी के लिए लहंगा या साड़ी ही चुनती हैं, लेकिन लिन ने इससे बिलकुल हटकर पारंपरिक परिधान पोलोई को चुना। उन्होंने अपनी शादी में मणिपुर का पारंपरिक और खास परिधान पोलाई पहना था। उनका शादी का जोड़ा पोलाई लाल रंग का था, जिस पर सफेद रंग का हैवी काम किया गया था। उन्होंने अपने इस लुक के साथ काले रंग का ब्लाउज भी पहना था जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थी।
क्या होता है पोलाई
आपको बता दें कि मणिपुरी दुल्हनों के लिए पोलाई ड्रेस काफी ज्यादा खास होती है। इसे कई जगह पोटलोई भी कहते हैं। इस ड्रेस को पूरा करने के लिए लकड़ी से एक स्कर्ट तैयार की जाती है। जिसे कपड़े से खूबसूरत तरीके से सजाया जाता है। इस पर शीशे और कढ़ाई का भारी काम भी किया जाता है। इसके साथ ही पोलोई के साथ हैवी ज्वेलरी कैरी की जाती है और बालों को खुला रखा जाता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
ड्रेस के साथ पहना हैवी ज्वैलरी
पोलोई के साथ हैवी ज्वैलरी पहनी जाती है इसलिए लिन ने भी अपने बालों को खुला रखते हुए काफी हैवी ज्वेलरी कैरी की थी। उन्होंने गले में गोल्ड के कई आभूषणों को पहना था। सिर पर ताज की तरह जो गहने थे, वो उन्हें काफी रॉयल लुक दे रहे थे।
ऐसा था रणदीप का लुक
अगर बात करें रणदीप की तो अपनी एक्टिंग की वजह से पहचाने जानेे वाले रणदीप अपनी शादी में मणिपुरी स्टाइल में ही दुल्हा बने थे। उन्होंने भी पत्नी की ही तरह मणिपुर के पारंपरिक परिधान को ही कैरी किया था। सफेद रंग के कुर्ते में रणदीप भी काफी अच्छे लग रहे थे।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com