Ranbir Kapoor Summoned by ED: ED ने रणबीर कपूर को भेजा समन, 6 अक्टूबर को होगा पूछताछ
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को ED ने बुधवार को समन भेजा है। एजेंसी ने उन्हें 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के 5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में रणबीर का नाम आया है। केस के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में वे शामिल हुए थे। आरोप है कि रणबीर समेत कई सेलेब्स को इसके लिए हवाला से पैसे दिए गए थे।
Ranbir Kapoor Summoned by ED: ईडी को मिले डिजिटल सबूत, इन सेलेब्स से भी हो सकती है पूछताछ
Ranbir Kapoor Summoned by ED: एक्टर रणबीर कपूर को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। महादेव गेमिंग ऐप मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने ये समन भेजा है। एजेंसी ने उन्हें 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के 5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में रणबीर का नाम आया है। केस के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में वे शामिल हुए थे। आरोप है कि रणबीर समेत कई सेलेब्स को इसके लिए हवाला से पैसे दिए गए थे।
इन सेलेब्स से भी हो सकती है पूछताछ
इस मामले में टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, नुसरत भरुचा, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, एली अबराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कृति खरबंदा, कृष्णा अभिषेक और सुखविंदर सिंह समेत कई सेलेब्स से पूछताछ हो सकती है।
🚨Actor #RanbirKapoor summoned by ED in #Mahadev online betting app case: Reportedly Kapoor has received payments for carrying out promotional activities for the platform, which has allegedly conducted large-scale hawala operations. pic.twitter.com/Z2IDvEKSeV
— The Tatva (@thetatvaindia) October 4, 2023
ईडी को मिले डिजिटल सबूत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आलीशान शादी का वीडियो भारतीय एजेंसी को मिला है और इसके बाद वहां परफॉर्म करने गए सितारे भी उनकी नजर में गए हैं। जानकारी के मुताबिक इस शादी में पानी की तरह पैसा बहाया गया। नागपुर से यूएई तक प्राइवेट जेट में मेहमानों को ले जाया गया था। शादी के लिए मुंबई से वेडिंग प्लानर, डांसर्स, डेकोरेटर्स बुलाए गए थे और एक इवेंट कंपनी को इन सबके नाम पर 112 करोड़ रुपये हवाला के जरिए पहुंचाए गए। महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के मनी लॉन्ड्रिंग केस ईडी को डिजिटल सबूत मिले हैं और वो इसी आधार पर पूछताछ और जांच कर रही है।
शादी में खर्च हुए थे 200 करोड़
एक रिपोर्ट की मानें तो इन एक्टर्स और सिंगर्स ने इस साल फरवरी में महादेव बुक ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी के फंक्शन अटैंड किए थे। दुबई में हुई इस शादी में सौरभ ने 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे। शादी में इन सभी सेलेब्स ने परफॉर्म भी किया था।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com