मनोरंजन

Raghav Juyal Birthday: डांसर ,एक्टर ,कोरियोग्राफर राघव जुयाल की जर्नी रही है बेहद ही दिलचस्प, रिया चक्रवर्ती के साथ कर चुके हैं काम

राघव ने अपनी करियर की शुरुआत रियलिटी डांसिंग शो डीआईडी से 2012 में की थी। राघव जुयाल अपने आने वाली फिल्म किल को लेकर काफी चर्चा में है। इस फिल्म में वह विलेन का रोल निभाते हुए नजर आएंगे।

Raghav Juyal Birthday:  राघव जुयाल का ‘डांस इंडिया डांस’ से लेकर फिल्म ‘किल ‘ तक का सफर, जाने उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें


 Raghav Juyal Birthday: राघव जुयाल अपना 33 वां बर्थडेसेलिब्रेट कर रहे हैं। बेहतरीन डांसर होने के साथ-साथ वह एक्टर भी बन चुके हैं। राघव ने बॉलीवुड में डेब्यू ‘सोनाली केबल’ फिल्म से किया जिसमें उनके साथ रिया चक्रवर्ती भी थी।

राघव ने अपनी करियर की शुरुआत रियलिटी डांसिंग शो डीआईडी से 2012 में की थी। राघव जुयाल अपने आने वाली फिल्म किल को लेकर काफी चर्चा में है। इस फिल्म में वह विलेन का रोल निभाते हुए नजर आएंगे।

राघव जुयाल उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले हैं। उनका जन्म 10 जुलाई 1991 में हुआ है। आज राघव जुयाल अपना 33 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। डांस की दुनिया में राघव जुयाल ‘स्लो मोशन किंग’ के नाम से मशहूर को आज कौन नहीं जानता? डांसर ने अपनी पहचान कड़ी मेहनत और अपने दम पर बनाई है। साल 2012 में राघव ने अपने करियर की शुरुआत डांसिग रियालिटी शो डीआईडी से की थी। राघव ने अपने यूनिक डांसिंग स्टाइल से लोगों का दिल जीता था।

दूसरा मौका दिया मिथुन चक्रवर्ती ने

राघव को एक समय के बाद भी डी आई डी शो से बाहर दिया था। लेकिन राघव को यह मंजूर बिल्कुल नहीं था इसके बाद उनकी शो में फिर से एंट्री हुई। मिथुन चक्रवर्ती ने उन्हें दूसरा मौका दिया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और काफी मेहनत की। राघव डी आई डी 3 के फाइनल में सबसे ज्यादा वोट पाकर सेकंड रनर अप रहे। इसके बाद राघव डीआईडी में स्किपर लिटिल मास्टर और डीआईडी सुपर किड्स में दिखाई दिए थे।

राघव ने अपनी डांसिंग की दुनिया में कामयाबी पाने के बाद फिल्मों में अपनी किस्मत आजमानी शुरू कर दी राघव ने अपनी फिल्मी करियर का पहला कदम साल 2014 में रिया चक्रवर्ती की फिल्म सोनाली केबल से रखा। उसके बाद वह डायरेक्टर रेमो डिसूजा की फिल्म एबीसीडी 2 में नजर आए। इस फिल्म में राघव ने अपना कमाल का डांस दिखाया था। राघव जुयाल की इस फिल्म में काफी तारीफ हुई थी। राघव ने 8 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में एक अहम किरदार निभाया था।

Read more:- Raghav Juyal को किल में विलेन के तौर पर 100 ऑडिशन के बाद चुना गया, प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने किया रिवील

बिना ट्रेनिंग लिए सीखा डांस

राघव ने कभी डांस की ट्रेनिंग नहीं उन्होंने टीवी में डांस देखकर और इंटरनेट की मदद से डांस सिखा और स्कूलिंग के दौरान उन्होंने कहीं ड डांस कंपटीशन में हिस्सा लिया। और कहीं किताब अपने नाम किए

राघव जुयाल का स्टेज नाम ‘कॉकरोच ‘ है उनका यह नाम जीवन में हुई एक घटना की वजह से पड़ा। राघव मगरमच्छ से जुड़ा एक प्रोग्राम देख रहे थे उसी वक्त उनके ऊपर कॉकरोच आकर गिर पड़ा उनके बात से ही उनका नाम ‘कॉकरोच’ पड़ गया।

‘किल फिल्म’ में नजर आ रहे हैं राघव

राघव इन दिनों अपनी नई फिल्म किल में नजर आ रहे हैं। राघव की फिल्म किल 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज में हो गई है। इस फिल्म में राघव जुयाल निगेटिव भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेंगे। राघव जुयाल की’ किल’ ने तीन दिनों में अब तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। अब तक फिल्म ने तीन दिनों में 6.20 करोड रुपए तक की कमाई कर ली है।’ किल ‘ भारत की सबसे हिंसक फिल्मों में से एक है।

Read more:- Kill Movie Review: दमदार कहानी और हिंसा से भरी फिल्म किल, 5 जुलाई को होगी रिलीज

राघव जुयाल के बारे में कुछ रोचक बातें

1) राघव जुयाल न केवल एक बेहतरीन डांसर है बल्कि एक बेहतरीन फुटबॉल के भी खिलाड़ी है। वह मुंबई के उप नगरों के मैदान पर मैच खेलते हैं।

2) राघव के पास किताबों का एक बहुत बड़ा संग्रह है। उन्हें यात्रा के दौरान किताबें पढ़ना काफी पसंद है।

3) राघव को डांस के अलावा संगीत का भी बहुत शौक है। स्कूल की शुरुआत में उन्होंने एक बैंड में ड्रम बजाया। तो समय के साथ उन्होंने संगीत वाद्य यंत्रों में रुचि लेना शुरू कर दिया और उन्होंने गिटार बजाना भी शुरू कर दिया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button