Project K Teaser: प्रोजेक्ट के का ऑफिशियल नाम ‘कल्कि 2898 एडी’ है, इसका धांसू टीजर हुआ रिलीज
प्रभास की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' का टाइटल 'कल्कि 2898 एडी' है, फिल्म 12 जनवरी, 2024 को भारत और दुनिया भर के सिनेमाघरों में होगी रिलीज
Project K Teaser: प्रभास की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ का टाइटल ‘कल्कि 2898 एडी’ है, सैन डिएगो कॉमिक कॉन में इसके नाम से पर्दा उठाते हुए फिल्म का टीजर किया जारी
टीजर में कहा गया है, ‘जब दुनिया पर अंधेरा छा जाता है, तो एक हीरो उभरता है। ‘ ‘कल्कि 2898 एडी’ की झलक भविष्य में एक युद्धग्रस्त दुनिया को दिखाती है, जहां लोगों पर अंधेरे बलों और प्रौद्योगिकी का शासन होता है, और उत्पीड़क द्वारा उनके साथ हिंसक और क्रूर व्यवहार किया जाता है।अमेरिका में चल रहे सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में काफी धूमधाम के बीच टाइटल की घोषणा की गई। इस फिल्म का ऑफिशियल नाम ‘कल्कि 2898 एडी’ है। साथ ही टीजर जारी कर ‘प्रोजेक्ट के’ की झलक भी दिखाई गई।शुक्रवार सुबह टीजर को भारत में भी रिलीज कर दिया गया है।
प्रभास की आने वाली फिल्म –
प्रभास की आने वाली मूवी ‘प्रोजेक्ट के’ का असली नाम और टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर के आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।प्रभास की ‘प्रोजेक्ट के’ का असली नाम भगवान विष्णु के दसवें अवतार के रूप पर आधारित है जो कि ‘कल्की 2898 एडी’ रखा गया है। इस फिल्म के टीजर ने लोगों में एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है। टीजर में प्रभास का एक एक्शन हीरो के रूप में देखने को मिला तो वहीं अमिताभ बच्चन तो पहचान में ही नहीं पा रहे है। इसके अलावा ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका पादुकोण का लुक भी काफी अलग दिख रहा है।
View this post on Instagram
‘कल्कि 2898 एडी’ क्या है –
प्रभास का किरदार एक बहादुर योद्धा के रूप में दिखाई देता है, जो अपनी दुनिया को बचाने के लिए मौके पर पहुंची है।टीजर में अमिताभ बच्चन का किरदार पट्टियों में लिपटे एक प्रखर, योद्धा के रूप में है।एक पात्र पूछता हुआ दिखाई देता है, ‘प्रोजेक्ट के क्या है।’ फिर इसके नाम ‘कल्कि 2898 एडी’ की घोषणा होती है।
View this post on Instagram
फिल्म 12 जनवरी, 2024 को भारत और दुनिया भर में तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में रिलीज होगी। टीजर देखने के बाद फैंस का उत्साह काफी ज्यादा है। वहीं, वर्ष 2024 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक ‘कल्कि 2898 एडी’ से फैंस समेत मेकर्स और क्रिटिक्स को भी काफी उम्मीदें हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com