Poonam Dhillon Shatrughan Sinha: पांच मिनट में पूरी स्क्रिप्ट याद कर शूट के लिए तैयार हो जाते थे एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा, अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने कपिल शर्मा शो पर किया था खुलासा
Poonam Dhillon Shatrughan Sinha: पूनम ढिल्लों 70 से 90 के दशक तक पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक रहीं हैं। जिन्होंने अमिताभ बच्चन, सनी देओल, ऋषि कपूर और संजीव कुमार जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। लेकिन इन दशक में जब उनसे पूछा गया कि किस सुपरस्टार की याद्दाश्त सबसे शार्प थी तो उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा का नाम लिया।
Poonam Dhillon Shatrughan Sinha: शत्रुघ्न सिन्हा का फिल्मी सफर, 2009 में राजनीति के क्षेत्र में एक्टर ने रखा था कदम
पूनम ढिल्लों 70 से 90 के दशक तक पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक रहीं हैं। जिन्होंने अमिताभ बच्चन, सनी देओल, ऋषि कपूर और संजीव कुमार जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। लेकिन इन दशक में जब उनसे पूछा गया कि किस सुपरस्टार की याद्दाश्त सबसे शार्प थी तो उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा का नाम लिया। Poonam Dhillon Shatrughan Sinha दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा के पापा यानी कि दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के उस किस्से के बारे में उन्होंने बताया कि जब वह लंबे-लंबे डायलॉग को याद करने में केवल 5 मिनट लगाते थे और इसे देखकर सारी एक्ट्रेस भी दंग रह जाती थीं।
दरअसल, ‘कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड में कपिल ने पूनम ढिल्लों से पूछा था कि ऐसा कौन सा एक्टर है जो अपने डायलॉग भूल जाता था। इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वो ऐसे एक्टर के बारे में बात करना चाहेंगी, जो अपने डायलॉग बहुत जल्दी याद कर लेता था। Poonam Dhillon Shatrughan Sinha तब पूनम ढिल्लों ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा ही एक ऐसे कलाकार थे जो सिर्फ 5 मिनट में दो से चार पेज की स्क्रिप्ट याद कर लेते थे। इसके आगे उन्होंने बताया कि डायलॉग याद करने के बाद वो तुरंत अपने शॉट के लिए तैयार भी हो जाते थे। उनसे ज्यादा एक्टिव एक्टर कोई नहीं था।
अर्चना पूरन सिंह ने कही ये बात Poonam Dhillon Shatrughan Sinha
इस पर अर्चना पूरन सिंह भी कहती हैं कि हां मुझे याद है कि शत्रुघ्न सिन्हा की मेमोरी बहुत शार्प है और वह बड़े-बड़े डायलॉग को कुछ ही मिनट में याद करके शॉट दिया करते थे। दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा की आदत थी कि स्क्रिप्ट कितनी भी लंबी क्यों न हो, वो उसे एक बार देखते ही थे और उन्हें पूरी स्क्रिप्ट याद हो जाती थी। इसी बातचीत का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप इसे यहां देख सकते हैं। जिसे इंस्टाग्राम पर suhana_daur नाम से बने पेज पर कपिल शर्मा शो का एक वीडियो क्लिप शेयर किया गया है।
फैंस कर रहे तरह-तरह के कमेंट Poonam Dhillon Shatrughan Sinha
वहीं इस पोस्ट पर फैन्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने शत्रुघ्न सिन्हा की तारीफ करते हुए कहा कि “शत्रुघ्न सिन्हा एक बेहतरीन एक्टर हैं और उनकी एक्टिंग स्टाइल काफी यूनिक है” किसी ने शत्रुघ्न सिन्हा की याददाश्त के बारे में लिखा- “वाह, तब तो उनकी फोटोजेनिक मेमोरी होगी, ये कमाल है।” शत्रुघ्न के एक फैन ने उनके क्लासिक डायलॉग को याद करते हुए लिखा, “खामोश… और जली हुई को आग कहते हैं, बुझी हुई को राख कहते हैं, जिस राख से बारूद बनता है उसे विश्वनाथ कहते हैं।”
शत्रुघ्न सिन्हा का फिल्मी सफर Poonam Dhillon Shatrughan Sinha
15 जुलाई 1946 को पटना, बिहार में जन्मे शत्रुघ्न सिन्हा ने 1969 में फिल्म साजन से अपने करियर की शुरुआत की थी जिसमें उन्होंने एक पुलिस अफसर की छोटी सी भूमिका निभाई थी। इससे पहले वह प्यार ही प्यार फिल्म में भी नजर आ चुके थे, लेकिन इस फिल्म में उन्हें ज्यादा क्रेडिट नहीं दिया गया था। इसके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा दोस्ताना, कालीचरण, काला पत्थर, लोहा, नसीब, मंगल पांडे, दोस्त, बिहारी बाबू, जानी दुश्मन जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
2009 में राजनीति के क्षेत्र में शत्रुघ्न सिन्हा ने रखा कदम Poonam Dhillon Shatrughan Sinha
अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने 2009 में राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा और पटना साहिब लोकसभा सीट से जीत दर्ज की। वह दो बार लोकसभा और दो बार राज्य सभा के सांसद रह चुके हैं। वह 13वीं लोकसभा में कैबिनेट मंत्री भी थे। उन्हें स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग और शिपिंग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
ससुर बन चुके हैं शत्रुघ्न सिन्हा Poonam Dhillon Shatrughan Sinha
अगर शत्रुघ्न सिन्हा के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने अपने प्रेमी जहीर इकबाल से शादी कर ली है। दोनों ने 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज की। शादी को लेकर एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया था। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे। शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। हालांकि शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा को खूब ट्रोल किया गया था। बिहार के लोगों ने यहां तक कह दिया था कि उन्हें बिहार में घुसने नहीं देंगे।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com