मनोरंजन

Pooja Vaidyanath Birthday: कई रियलिटी शो जीत चुकी हैं सिंगर पूजा वैद्यनाथ, एआर रहमान के साथ किया काम

Pooja Vaidyanath Birthday: पूजा वैद्यनाथ एक प्ले बैक सिंगर हैं। जिन्होंने तमाम फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। पूजा का जन्म 15 फरवरी 1988 को चेन्नई में एक बैंक कर्मचारी गीता के घर हुआ था।

Pooja Vaidyanath Birthday: पूजा ने अपने नाम किया तेलुगु रियलिटी शो पदलानी उंडी सिंगिग, तेलुगु शो सारेगामापा में बनीं रनरअप

पूजा वैद्यनाथ एक प्ले बैक सिंगर हैं। जिन्होंने तमाम फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। वे तमिल और तेलुगु टेलीविजन पर कई रियलिटी सिंगिग शो में भी दिखाई दी हैं। साथ ही पूजा ने एआर रहमान, डी. इम्मान और एस. थमन सहित संगीतकारों के लिए तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा की फिल्मों में काम किया है। दरअसल सिंगर पूजा वैद्यनाथ तमिल और तेलुगु टेलीविजन पर कई रियलिटी शो में अपने अच्छे प्रदर्शन से एक बड़ा नाम बन गईं। शो में उन्हें काफी तारीफें भी मिलीं।

पूजा का जन्म 15 फरवरी 1988 को चेन्नई में एक बैंक कर्मचारी गीता के घर हुआ था। पूजा ने साल 2006 में तेलुगु रियलिटी शो पदलानी उंडी सिंगिग अपने नाम किया था। इसके बाद पूजा ने तेलुगु शो सा रे गा मा पा में हिस्सा लिया जिसमें वो रनरअप रहीं। साल 2010 में पूजा ने वानमपदी रिसलिटी शो को भी जीता।

Read More:- Guru Randhawa and Sai Manjrekar: गुरु रंधावा और सई मांजरेकर का रोमांटिक वीडियो, घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज, शहनाज गिल के फैंस भड़के

तुम तक गाने की रिकॉर्डिंग की

पूजा ने सिंगर AR Rahman के साथ फिल्म रांझण के लिए काम किया। जिसमें उन्होंने तुम तक गाने की रिकॉर्डिंग की। सिंगर ने AR Rahman, डी इमान और एस तामन जैसे बेहतरीन संगीतकारों के साथ गाने गाए हैं। पूजा ने तमिल तेलुगु और हिंदी भाषा के लिए गाने गाए हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

ये हैं पूजा के कुछ गानें

  • थलाइवा
  • अलापोरन थमिज़ान
  • तुम तक
  • पार्कथे पार्काथे
  • मोसाले मोसाले
  • पेसाधे
  • येन इंगु वंधन
  • सुनिये श्रीमान
  • वेरा लेवल यू
  • मैले पूवु

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button