मनोरंजन

PathaanMovieInPakistan: पाकिस्तान में गैरकानूनी तरीके से दिखाई जा रही पठान, मात्र 900 में टिकट

PathaanMovieInPakistan: 900 रुपए में दिखाई जा रही पाकिस्तान में पठान, पता लगते ही सेंसर बोर्ड ने लगाई फटकार

Highlights:
  • Times Now की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के कराची शहर में हो रही है पठान मूवी के टिकट की अवैध बिक्री
  • वहीं जब सेंसर बोर्ड को इस बारे में लगी भनक, तो उन्होंने जमकर लगाई फटकार
  • फायरवर्क इवेंट्स नाम की कंपनी सोशल मीडिया पर कर रही थी 900 रुपए में पठान के टिकट्स की बिक्री

PathaanMovieInPakistan: हम सभी जानते हैं कि पठान मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। वहीं पाकिस्तान में भी इसकी स्क्रीनिंग की गई है। मीडिया की मानें तो पाकिस्तान के कराची शहर में इसकी गैरकानूनी तरीके से स्क्रीनिंग की गई और जब पाकिस्तान सेंसर बोर्ड को इसकी भनक लगी तो उन्होंने जमकर फटकार लगाई और एक स्टेटमेंट जारी किया। उन्होंने बोला की ‘जब तक किसी भी फिल्म को ऑफिशियली रिलीज की अनुमति नहीं मिल जाती तब तक कोई भी व्यक्ति इसको निजी तौर पर रिलीज नहीं कर सकता।’

जहां बात आती है भारत – पाकिस्तान के बीच की तो कल्चरल बैन 2019 से दोनों ही देशों में चल रहा है। दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव की वजह से दोनो देशों के सेंसर बोर्ड ने एक दूसरे की फिल्म रिलीज पर बैन लगाया हुआ है पर भारत में बनी फिल्म देखने की चाहत तो हर पाकिस्तानी में होती है और जब पठान जैसी मूवी हो तो कौन नहीं देखना पसंद करेगा फिर चाहे टिकट कितने का ही क्यों न हो।

Times now की मानें तो पाकिस्तान में फिल्म पठान के टिकट्स 900 रुपए के मिल रहे थे। पाकिस्तान के कराची शहर में इसकी स्क्रीनिंग अवैध तरीके से की जा रही थी वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इसके टिकट्स सोशल एड चलाकर बेचे जा रहे थे। फायरवर्क इवेंट्स नाम की कंपनी सोशल मीडिया पर कर रही थी 900 रुपए में पठान के टिकट्स की बिक्री। गौरतलब है कि डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी में भी इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी।

स्क्रीनिंग करने वालों पर क्यों भड़के सेंसर बोर्ड?

पाकिस्तान सेंसर बोर्ड का ये कहना है की जबतक किसी भी मूवी को ऑफिशियल प्रमाणित न किया जाए तबतक उस मूवी को कोई भी पर्सनली रिलीज नहीं कर सकता। ये गैर-कानूनी है। उनके मुताबिक ऐसा करने वालों को 3 साल की जेल और 1 लाख रुपए जुर्माना भरने का प्रावधान है।

Read more: Shiv Sena EC Verdict: शिव सेना के सिंबल को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, मातोश्री में चल रही बैठक

क्या आपको पता है पठान 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और इस शनिवार को पठान ने 3.32 करोड़ की कमाई की थी और अगर हम 26वें दिन के शुरुआती रुझानों को देखें तो फिल्म की कमाई 4.30-4.50 करोड़ के बीच रही है। मतलब की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है। जबकि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 988 करोड़ रहा।

सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म ‘पठान’ काफी विवादों के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर खूब हंगामा भी मचा था। फिर भी इसे ब्लॉकबस्टर होने से कोई नहीं रोक पाया। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान ने इस रविवार भी ब्लॉकबस्टर कमाई की।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button