मनोरंजन

‘जमाई राजा’ की फेम एक्ट्रेस निया शर्मा का ड्रेसिंग स्टाइल किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं 

इस बार निया शर्मा मना रही है अपना 30 वां जन्मदिन


छोटे परदे की बेहद हॉट और खूबसूरत हीरोइनों में से एक हैं निया शर्मा. एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला का खिताब जीतने वाली निया शर्मा आज अपना 30 वां जन्मदिन मना रही है. नियाने ये खिताब एक नहीं बल्कि दो बार जीताहै. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर उनके लाखो फॉलोवर्स हैं. निया अपने फैन्स को कभी नाराज भी नहीं करती हैं. वह सोशल मीडिया पर आए दिन अपने फैन्स के लिए अपनी हॉट ऐंड सेक्सी फोटो और विडियो डालती रहती हैं. जो उनके फैन्स को बेहद पसंद आती है. आज निया शर्मा के जन्मदिन पर हम उनके बेहद हॉट ऐंड सेक्सी लुक पर बात करेंगे.

वाइट शर्ट विथ लॉन्ग बूट्स: निया शर्मा जितना अपनी एक्टिंग को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं, उससे कहीं ज्यादा वो अपनी बोल्ड ड्रेसेस को लेकर सुर्खियों में रहती है. अभी हम बात कर रहे है निया की वाइट शर्ट के साथ ब्लैक डेनिम शॉर्ट्स और उस पर लॉन्ग बूट्स की. इस फोटो में  निया बेहद खूबसूरत लग रही है.

nia sharma hot photos

रेड बो टॉप विथ फ्रिल स्कर्ट: टीवी शो की बेहद हॉट और सेक्सी एक्टर निया शर्मा किसी भी कैजुअल पार्टी या अवॉर्ड नाइट पर अपने फैन्स को निराश नहीं करतीं. निया की इस फोटो में रेड ट्यूब टॉप पर लगा बो और फ्रिल स्कर्ट उनके इस लुक को कंप्लीट कर रहा है. टाइट बन के साथ रेड लिपस्टिक में निया बेहद खूबसूरत लग रही है.

और पढ़ें: दीपिका पादुकोण से लेकर कंगना रनौत तक इन हसीनाओं को भारी पड़ा रेड कारपेट

navbharat times

वाइट रफल ड्रेस: अपने ड्रेसिंग स्टाइल के लिए जानी जाने वाली एक्टर निया शर्मा जब भी किसी अवार्ड शो या पार्टी में जाती है. तो अपने सेक्सी अंदाज से सुर्खियों में छा जाती हैं. इस वाइट रफल ड्रेस में निया का बोल्ड लुक साफ झलक रहा है. ओवल शेप और हाई स्लिट ड्रेस के साथ निया ने पिंक पेंसिल हील्स पहनी हुई है 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button