मनोरंजन

Navratri Song: नवरात्रि के इस खास मौके पर पीएम मोदी ने लिखा गीत, देखिए वीडियो

नवरात्री का त्यौहार कल से शुरू होने जा रहा है। पुरे देश में इस त्यौहार की तैयारी धूमधाम से की जा रही है। इस बीच पीएम मोदी का नवरात्री पर लिखा एक गीत रिलीज़ हो गया है। इस गीत को सोशल मीडिया पर एक ही दिन में काफी व्यूज मिले है।

Navratri Song: रिलीज़ हुआ पीएम मोदी का लिखा गीत गरबो, सोशल मीडिया पर मिले इतने व्यूज 


नवरात्री का त्यौहार कल से शुरू होने जा रहा है। पुरे देश में इस त्यौहार की तैयारी धूमधाम से की जा रही है। इस बीच पीएम मोदी का नवरात्री पर लिखा एक गीत रिलीज़ हो गया है।  इस गीत को सोशल मीडिया पर एक ही दिन में काफी व्यूज मिले है। 

 कल से अगले नौ दिनों तक जगह-जगह गरबा खेला जाएगा। ऐसे में लोगों ने गरबा करने के लिए अपने गानों की लिस्ट भी तैयार कर ली है। इसी बीच जैकी भगनानी के डायनामिक म्यूजिक लेबल जेजस्ट म्यूजिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिखे एक गरबा गीत पर आधारित म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है। पीएम मोदी का ये नवरात्री स्पेशल गाना 14 अक्टूबर को रिलीज़ किया गया है।                   

कविता से प्रेरणा लेकर लिखा गीत 

एक्टर जैकी भगनानी के मुताबिक, यह गाना नवरात्रि के त्योहार के लिए एक अलग माहौल तैयार कर रहा है। यह गरबा ट्रैक इस उत्सव के रंग में रंगा है और पीएम नरेंद्र मोदी ने एक कविता से प्रेरणा लेते हुए इस गाने को तैयार किया है।

Read More: Bhojpuri Navratri Song 2023: रितेश पांडे का भोजपुरी में नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग हुआ रिलीज़

प्रधानमंत्री द्वारा लिखा गया यह गाना नवरात्रि के त्योहार के बारे में बताता है, जो अलग-अलग राज्यों के लोगों की संस्कृतियों और परंपराओं को गले लगाते हुए इस त्यौहार को मानाने के लिए प्रेरित करता है। इस गाने को ध्वनि भानुशाली ने गाया है और इसे कम्पोज तनिष्क बागची ने किया है।

ध्वनि भानुशाली और पीएम मोदी ने किया ट्वीट 

इस गाने की सिंगर ध्वनि भानुशाली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘नरेंद्र मोदी जी, तनिष्क बागची और मुझे आपका लिखा हुआ गरबा गाना बहुत पसंद आया। हम एक फ्रेश लय, रचना साथ एक गीत बनाना चाहते थे। इसके साथ ही उन्होंने चैनल का भी आभार जताया।

https://twitter.com/dhvanivinod/status/1713037789150003578?s=20

ध्वनि भानुशाली को टैग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा ‘धन्यवाद गरबा की इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए, जो मैंने सालों पहले लिखी थी। यह कई यादों को वापस लाता है। मैंने कई सालों से कुछ नहीं लिखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैं एक नया गरबा लिखने में कामयाब रहा, जिसे मैं नवरात्रि के दौरान साझा करूंगा’।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button