मनोरंजन

Most Expensive Television Show: इस पौराणिक शो के बजट ने सबको पीछे छोड़ा, बजट सुनकर चौंक जाएंगे आप

Most Expensive Television Show: कम बजट में बनने वाले शो अब ज्यादा बजट में बनने लगे हैं। महंगे सेट, स्टार कास्ट की फीस, कॉस्ट्यूम हर चीज में प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ गई है। इस लेख के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारत का सबसे महंगा शो कौन सा है?

Most Expensive Television Show: टीवी का सबसे महंगा शो कौन सा है? जाने यहाँ


भारत में टीवी की शुरुआत एक छोटे माध्यम के रूप में हुई थी। कुछ साल पहले तक शो फिल्मों से भी कम पैसे में बन जाते थे। भारत में टीवी सीरियल्स का प्रोडक्शन बजट पिछले सालों में काफी बढ़ गया है। कम बजट में बनने वाले शो अब ज्यादा बजट में बनने लगे हैं। महंगे सेट, स्टार कास्ट की फीस, कॉस्ट्यूम हर चीज में प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ गई है। इस लेख के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारत का सबसे महंगा शो कौन सा है?

टीवी का सबसे महंगा शो बना ये सीरियल

टीवी पर आपको कई शो पसंद होंगे, कुछ सीरियल की कहानी और कलाकार आपको पसंद आए होंगे। ऐसे कई टीवी शो हैं जिन्हें लोग आज भी काफी पसंद करते हैं जैसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा, ये है मोहब्बतें, ससुराल सिमर का, बालिका वधू, अनुपमा आदि। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे महंगा टीवी शो कौन सा है? तो चलिए जानते हैं।

Read more:- Ramayana: फिल्म रामायण के सेट के बाद लीक हुआ स्टारकास्ट का लुक, कैकेई बनीं लारा दत्ता तो राजा दशरथ का रोल प्ले करते दिखे अरुण गोविल

सबसे महंगा टीवी शो कलर्स चैनल पर आने वाला पौराणिक शो ‘राम सिया के लव कुश’ है। जिसे साल 2019 में सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने रामायण पर आधारित बनाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के हर एपिसोड को बनाने में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हुए थे। शो की कुल लागत 650 करोड़ रुपये थी जो किसी भी फिल्म या टीवी शो से ज्यादा थी।

We’re now on WhatsApp. Click to join

अगस्त 2019 में शो रिलीज होने के वक्त ‘राम सिया के लव कुश’ का बजट सबसे महंगी भारतीय फिल्म ‘साहो’ से भी ज्यादा था. जो कि 350 करोड़ रुपये था. ‘आरआरआर’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ की बात करें तो ये दोनों फिल्में 500-400 करोड़ रुपये में बनी थीं, इनका बजट भी लव कुश से दोगुना था. इस शो में राम का किरदार हिमांशु सोनी ने निभाया था. और सीता का किरदार शिवन्या पाठक ने निभाया था. कृष चौहान और हर्षित काबरा ने इस सीरीज में बेटे लव और कुश का किरदार निभाया था और शालीन भनोट ने रावण का किरदार निभाया था. और इस शो के 141 एपिसोड प्रसारित किए गए थे जो अगस्त 2019 से फरवरी 2020 तक चले थे.

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक एपिसोड के लिए प्रतिदिन कितने करोड़ खर्च किए गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के हर एपिसोड को बनाने में 4 करोड़ रुपये से ज़्यादा खर्च किए गए थे। 6 साल पहले यह शो भारतीय टेलीविज़न का सबसे महंगा शो था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button