भूपेन्द्र जोगी से लेकर मोये मोये तक यह है 2023 में हुए वायरल हुए लोगो की लिस्ट!: Memes 2023
Memes 2023: साल 2023 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं तो आइए एक नजर डालते हैं कि इस साल ट्रेनिंग लिस्ट में नंबर 1 पर कौन है।
साल 2023 के वो वायरल वीडियो जिसे देख हर कोई बोल उठा आएँ? बैगन”: Memes 2023
Memes 2023: आजकल हर व्यक्ति अपना आधे से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिताता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात करें तो लोग इसके जरिये एक-दूसरे के साथ रील्स या मीम्स शेयर करके या वीडियो कॉल के जरिए दूसरों से जुड़े रहते हैं। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर दिन कोई न कोई नया शख्स सुर्खियां बटोर रहा है और साल 2023 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं तो आइए एक नजर डालते हैं कि इस साल ट्रेनिंग लिस्ट में नंबर 1 पर कौन है।
भूपेन्द्र जोगी
सबसे पहले नाम आता है भूपेन्द्र जोगी का, वे ऐसे महान व्यक्ति हैं जिन्होंने हर सवाल के जवाब में बार-बार अपना नाम लिया। जिनका साहसिक दावा था कि मध्य प्रदेश की सड़कें संयुक्त राज्य अमेरिका से बेहतर हैं, वह भोपाल के निवासी हैं और उनकी कपड़े की दुकान है।
View this post on Instagram
लुकिंग लाइक अ वॉव!
दूसरे नंबर पर जैस्मिन कौर हैं, उनकी एक सूट सलवार की दुकान है, वह अपनी दुकान को प्रमोट करने के लिए आए दिन वीडियो बनाती थीं, इसके साथ ही जैस्मिन अक्सर अपने वीडियो में अपना तकियाकलाम ‘लुकिंग लाइक अ वॉव’ का इस्तेमाल करती थीं। धीरे-धीरे लोगों को उनकी आकर्षक लाइनें पसंद आने लगीं और वे वायरल हो गईं।
View this post on Instagram
आयें?
तीसरे नंबर पर बिहार का छठी कक्षा का छात्र है जिसका नाम आदित्य कुमार है। जब उनसे उनके पसंदीदा विषय के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया “आएँ? बैगन”, जिसे देखकर लोगों को यह मजेदार लगा और यह मीम के तौर पर रातों-रात मशहूर हो गया।
View this post on Instagram
एल्विश भाई मीम
जब से अलविश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 जीता है, तब से अलविश यादव सुर्खियां बटोर रहे हैं। जब वायरल बॉलीवुड ने एक फैन से अलविश यादव से जुड़ा सवाल पूछा तो फैन ने जोश में कहा ‘क्या अलविश भाई के सामने कोई बोल सकता है?’, सभी फैंस के साथ-साथ अलविश भाई को भी ये उत्साह पसंद आया, जिसमें उन्होंने खुद कहा कि वह लड़का कौन है, कोई उसे ढूंढे, वह तो मुझसे भी ज्यादा मशहूर हो रहा है।
View this post on Instagram
We’re now on WhatsApp. Click to join
मोये मोये
मोये मोये एक ट्रेंड था जिसमें लोग अपने शरीर के अंगों को गायब करके रील बनाते नजर आते थे। लेकिन असल में ये एक गाना है जो सर्बियाई गीतकार और गायक तेजा डोरा के ‘देजानम’ नाम के म्यूजिक वीडियो से लिया गया है। बता दें कि लोग इस गाने का गलत उच्चारण कर रहे हैं, इसका नाम ‘मोए मोए” नहीं बल्कि ‘मोजे मोर’ है।
Gaadi par control na khoyen, nahi toh ho sakta hai Moye Moye..#DelhiPoliceCares pic.twitter.com/rYYrYj3EV9
— Delhi Police (@DelhiPolice) November 24, 2023
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com