Madhuri Dixit: माधुरी के साथ काम करने को इस एक्टर ने छोड़ दी थी फीस, थिएटर में भी नहीं रिलीज हुई फिल्म
Madhuri Dixit: शेखर सुमन माधुरी दीक्षित की खूबसूरती देखकर हैरान हो गए थे। इतना ही नहीं उन्होंने माधुरी दीक्षित के कारण एक फिल्म को बिना पैसा लिए ही साइन कर दिया था।
Madhuri Dixit: माधुरी की खूबसूरती देख फ्री में साइन कर दी थी फिल्म, जानें एक्टर की कहानी…
बॉलीवुड में स्टार्स के पास अपने साथी कलाकारों के बारे कई किस्से होते हैं। कुछ स्टार्स उन्हें अपने फैंस तक साझा करते हैं, तो कुछ यादों के इस पिटारों को सहेज कर रखते हैं। धक-धक गर्ल के नाम से फेमस माधुरी दीक्षित के किस्से-कहानियों को कौन सुनना पसंद नहीं करता। आपको बता दें कि एक जमाने के मशहूर अभिनेता शेखर सुमन हुआ करते थे। वह शानदार अभिनेता होने के साथ-साथ एक बेहतरीन एंकर और निर्माता-निर्देशक भी हैं। वह अपने जोक्स के जरिए लोगों की पोल खोलने में माहिर है।
एक जमाने में शेखर सुमन माधुरी दीक्षित की खूबसूरती देखकर हैरान हो गए थे। इतना ही नहीं उन्होंने माधुरी दीक्षित के कारण एक फिल्म को बिना पैसा लिए ही साइन कर दिया था। यह किस्सा उस जमाने का है जब माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहीं थीं। चलिए जानते हैं इस किस्सा को विस्तार से-
इंटरव्यू में फीस न लेने का किया खुलासा
माधुरी दीक्षित ने साल 1984 में फिल्म ‘अबोध’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। इस फिल्म के बाद उन्होंने राजेश खन्ना, विनोद खन्ना से लेकर ऋषि कपूर जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया। साल 1986 में माधुरी दीक्षित ने फिल्म ‘मानव हत्या’ साइन की, जिसमें उनके अपोजिट शेखर सुमन मुख्य भूमिका में थे।
‘फिल्म में कौन है अभिनेत्री’
इस फिल्म का निर्देशन सुदर्शन रतन ने किया था। शेखर सुमन ने अपने एक इंटरव्यू में ये बताया था कि जब अपने करियर के शुरूआती दौर में फिल्म मानव हत्या साइन की थी, तो निर्देशक सुदर्शन ने ये साफ कह दिया था कि वह उन्हें इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं दे पाएंगे। जिसे सुनकर शेखर सुमन पहले तो थोड़े परेशान हुए, लेकिन बाद में उन्होंने निर्देशक से सीधा सवाल किया कि इस फिल्म में अभिनेत्री कौन हैं।
माधुरी की खूबसूरती देखकर छोड़ दी फीस
उन्होंने बताया कि शुरुआत में निर्देशक पहले तो एक्ट्रेस का नाम रिवील करने से हिचकिचाए, लेकिन बाद में जोर देने पर उन्होंने बता दिया कि इस फिल्म में उनके अपोजिट माधुरी दीक्षित को कास्ट किया गया है। निर्देशक सुदर्शन रतन ने जब पहली बार एक्टर शेखर सुमन को माधुरी दीक्षित से मिलवाया, तो वह उन्हें बस देखते ही रह गए। ऐसा कहा जाता है कि माधुरी की खूबसूरती शेखर सुमन को कुछ इस कदर भाई कि उन्होंने फिल्म के लिए अपनी फीस छोड़ दी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
फिल्म के बाद दोनों की अच्छी हो गई बॉन्डिंग
इस फिल्म में साथ काम करने के बाद दोनों के बीच बॉन्डिंग बढ़ गई और साल 1989 में जब माधुरी दीक्षित और शेखर सुमन ने दोबारा ‘त्रिदेवी’ नाम की फिल्म में काम किया, तो दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गयी। ऐसा भी कहा जाता है कि दोनों की उस समय पर दोस्ती इतनी ज्यादा अच्छी थी कि जब भी शेखर सुमन फ्री होते थे, तो वह माधुरी दीक्षित को कभी बस से शूट पर जाने के लिए ट्रेवल नहीं करने देते थे, बल्कि खुद उन्हें सेट पर अपने स्कूटर से छोड़कर आते थे।
फिल्म थिएटर में नहीं रिलीज हुई फिल्म
आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि जिस फिल्म के लिए शेखर सुमन ने अपनी पूरी फीस छोड़ दी थी, वह फिल्म कभी थिएटर में रिलीज ही नहीं हुई। साल 1986 में बनी फिल्म ‘मानव हत्या’ को डायरेक्टली जीटीवी पर दिखाया गया था। इस फिल्म में शेखर सुमन, माधुरी दीक्षित के अलावा सुनील थापा, गुलशन ग्रोवर, शरत सक्सेना, श्रीराम लागू, और अरविन्द देशपांडे भी अहम भूमिका में दिखे थे।
जोड़ी को दर्शकों का खूब मिला प्यार
फिल्म मानव हत्या दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थीं। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और शेखर सुमन की जोड़ी को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। बता दें कि इस फिल्म के बाद ही माधुरी दीक्षित को फिल्म हिफाजत में साइन किया गया था। इसके बाद दोनों ने साल 1989 में आई फिल्म ‘त्रिदेवी’ में काम किया।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com