मनोरंजन

लव कुश रामलीला : दिल्ली में स्थित कंस्टीटूशन क्लब में प्रेस वार्ता ,लव कुश रामलीला का आयोजन 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक होगा

दिल्ली में स्थित कंस्टीटूशन क्लब में प्रेस वार्ता मे रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार बॉलीवुड स्टार मुकेश ऋषि बॉलीवुड अभिनेत्री अमिता नागिया ने शामिल होकर लव कुश रामलीला के बारे मे जानकारी दी है।

लव कुश रामलीला :  लव कुश रामलीला  प्रेस वार्ता में, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार सहित बॉलीवुड स्टार मुकेश ऋषि ,अमिता नांगिया के साथ अन्य कलाकार भी शामिल


लव कुश रामलीला का आयोजन –

दिल्ली में कई वर्षों से आयोजित होने वाली लव कुश रामलीला का आयोजन इस साल 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक किया जाएगा। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने इस बारे में आज दिल्ली में स्थित कंस्टीटूशन क्लब में प्रेस वार्ता की और विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर लव कुश रामलीला कमेटी के अधिकारियों और कलाकारों ने आयोजन स्थल पर तिरंगा झंडा फहराया और स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी|

Read More: Sridevi Best Movies: श्रीदेवी की सबसे शानदार फिल्में, जिन्हें याद करके आपको पुराने दिन याद आएंगे

लव कुश रामलीला अद्भुत तकनीक –

लव कुश रामलीला दिल्ली में सबसे प्रचलित आयोजन माना जाता है|  इस वर्ष होने वाली लव कुश रामलीला में नये-नये अद्भुत, आधुनिक प्रयोग, भव्य लीला,

सुंदर, मनोहर बनाने की हर कोशिश किया जा रहा है। इसके लिए लेटेस्ट टैक्नीक का भी का इस्तेमाल किया जा रहा है।  इस वर्ष पहली बार लेजर टेक्निक से रावण के पुतले को दिखाया जाएगा। मुंबई के नामी ड्रैस डिजानर विष्णु पाटिल इस बार लव कुश रामलीला के सभी पत्रों की पोशाक बनाने वाले हैं। पुरानी दिल्ली के कई मशहूर पकवान और कई तरह के फ़ूड स्टाल्स हर बार की तरह इस बार भी इसका आंनद उठा पाएगें।

 काशी विश्वनाथ मंदिर की तरह भव्य स्टेज –

इस बार की लीला का  मंचन काशी विश्वनाथ मंदिर की तरह से लव कुश रामलीला का स्टेज बनाया जा रहा है। इस भव्य सेट का निर्माण करने के लिए  वाराणसी, मथुरा, राजस्थान, एवं हरियाणा के अनुभवी कारीगरों के द्वारा बनाया जा रहा है। 150 फीट लम्बा 65 फीट उंचा बने इस भव्य सेट पर शिव धाम में रामलीला होगी।

31 फीट का कैलाश पर्वत और घने जंगल का सेट बनाया जायेगा। इस बार तीन मंजिला भव्य स्टेज बनाया जायेगा। इसी सेट पर  केवट जी का जगत पालन हार श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता का नाव से नदी पार कराने से लेकर कई प्रमुख स्टंट एक्शन सीन के साथ दिखाया जायेंगे।और दूसरी मंजिल पर 3डी- मैपिंग इफैक्ट्स 200 X 14 की विशाल एल.ई.डी. युक्त और डिजिटल डॉल्बी साउंड के साथ विशाल स्टेज पर प्रतिदिन प्रभु श्रीराम की भव्य लीला का मंचन होगा। लव कुश रामलीला का मंचन हर बार की तरह पूरी तरह डिजिटल और हाइटेक  होगा |कई टीवी चैनल्स पर भी इसका लाइव टेलीकास्ट देखा जा सकेगा |

Read More: khichdi 2 : खिचड़ी 2 का टीजर हुआ रिलीज, इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड स्टार मुकेश ऋषि और अमिता नांगिया -,

वन वर्ल्ड मीडिया के साथ बातचीत करते हुए इस लीला में रावण की भूमिका निभा रहे बॉलीवुड स्टार मुकेश ऋषि ने बताया की उनकी रूचि बचपन से ही सिनेमा के साथ साथ धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने की भी रही है।  मुकेश ऋषि ने कहा कि वे बहुत खुश और उत्साहित हैं की इस बार भी रामलीला में उनको  रावण का रोल करने का अवसर मिला है|  इसके अलावा मंदोदरी का किरदार निभाने के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री अमिता नांगिया को इस बार अवसर दिया गया है जिसे लेकर वो काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। इसके अलावा भी इस प्रेस वार्ता में कई अन्य कलाकार उपस्थित रहे जैसे मशहूर टीवी कलाकार मोहित त्यागी जो इस बार की लीला में विभीषण की भूमिका  करते हुए दिखेंगे, एक और टीवी कलाकार जस्सी सिंह भी इस की रामलीला में पर मेघनाथ की बार भूमिका करते नजर आने वाले है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button