जानिए, क्यों हिरानी अपनी फिल्मों में उठाते हैं समाजिक मुद्दे!
बॉलीवुड फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी शिक्षा व्यवस्था, धार्मिक अंधविश्वास, व चिकित्सा व्यवस्था को व्यंग्य के रूप में अपनी फिल्मों जैसे पीके, 3 इडियट्स, मुन्नाभाई आदि में दिखाते हैं। अपनी इन फिल्मों के जरिए वे हमेशा समाजिक मुद्दो को ही उठाते हैं।
एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह साफ किया कि क्यों वे अपनी फिल्मों के जरिए समाजिक मुद्दों को सामने लाते हैं।
हिरानी ने कहा, “मैं बोलते वक्त बहुत सतर्क रहता हूं, क्योंकि मैं नहीं जानता कि मेरी बातों को कैसे लिया जाएगा। इसलिए मैं बोलना पसंद नहीं करता, क्योंकि अगर हम कुछ भी कहते हैं, तो लोग सोशल मीडिया पर हमें कोसना शुरु कर देते हैं। आमिर के साथ भी यही हुआ, असहिष्णुता के मुद्दे पर उनकी बात को अलग ढंग से लिया गया।”
तो यही कारण है हिरानी अपनी फिल्मों के माध्यम से अपनी बातों को लोगों तक कहते व पहुंचाते है।