मनोरंजन

Karan Johar Rani Mukherjee: ऑस्ट्रेलियाई संसद में शामिल होंगे करण जौहर और रानी मुखर्जी, न्योता पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहे दोनों सितारे

Karan Johar Rani Mukherjee: बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म मेकर करण जौहर और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी 13 अगस्त को ऑस्ट्रेलियाई संसद में संबोधित करने जा रहे हैं। इन दोनों स्टार्स को यह मौका तब मिला है, जब मेलबर्न में 15 अगस्त से 15वां वार्षिक मेलबर्न का इंडियन फिल्म फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है।

Karan Johar Rani Mukherjee: मेलबर्न में 25 अगस्त तक चलेगा भारतीय फिल्म फेस्टिवल, रानी मुखर्जी-करण जौहर को मिला न्योता

भारत अब दुनियाभर में हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। हर तरफ ऐसे उदाहरण भी देखने को मिल रहे हैं जो बताते हैं कि दुनियाभर के लोग भारत का लोहा मानने लगे हैं। साल 2023 में भारत के नाम ऑस्कर अवॉर्ड लगा। इसके अलावा भारत ने ग्रैमी अवॉर्ड भी अपने नाम किया। इतने बड़े-बड़े अवॉर्ड्स जीतने के अलावा विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी भारत की धाक देखने को मिली। Karan Johar Rani Mukherjee अब एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया में भारतीय सिनेमा का परचम लहराने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के पार्लियामेंट में रानी मुखर्जी और करण जौहर जैसे दिग्गज सितारों को शामिल किया जाएगा।

बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म मेकर करण जौहर और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी 13 अगस्त को ऑस्ट्रेलियाई संसद में संबोधित करने जा रहे हैं। इन दोनों स्टार्स को यह मौका तब मिला है, जब मेलबर्न में 15 अगस्त से 15वां वार्षिक मेलबर्न का इंडियन फिल्म फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है। Karan Johar Rani Mukherjee रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर और रानी मुखर्जी यहां सिनेमा और इसके कच्लर के बारे में लोगों को बताने जा रहे हैं। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक को-प्रोडक्शन संधि हुई है, जिसके तहत करण जौहर और रानी मुखर्जी को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।

रानी मुखर्जी ने कही ये बात Karan Johar Rani Mukherjee

वहीं, एक बयान में रानी मुखर्जी ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई पार्लियामेंट में अपनी फिल्म इंडस्ट्री को प्रतिनिधित्व करने के लिए मैं गर्व महसूस कर रही हूं। सिनेमा के इतिहास के बारे में बोलने पर गर्व है जो हमने बड़े पैमाने पर दुनिया को पेश किया है, यह हमारी फिल्मी बिरादरी के लिए एक मील का पत्थर है और सिनेमा के जरिए ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बढ़ते सांस्कृतिक संबंधों के बारे में बोलना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।

Read More:- Imran Khan Aamir Khan: …तो इस वजह से किसी अवार्ड फंक्शन में नहीं जाते आमिर खान, भांजे इमरान खान ने किया था खुलासा

भारतीय फिल्मों ने एक अलग छाप छोड़ी Karan Johar Rani Mukherjee

इसके अलावा रानी मुखर्जी ने आगे कहा कि भारतीय सिनेमा जिसमें तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, असमिया, उड़िया, हिंदी और अन्य शामिल हैं, इस समय अपनी प्रतिभा के साथ दुनिया भर में पॉप संस्कृति को आकार देने में सबसे आगे हैं। हमारी फिल्में विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ रही हैं। हमारी फ़िल्में दुनिया में ढेर सारी खुशियां लेकर आती हैं। हमारी फ़िल्में लोगों के जीवन में ढेर सारे रंग लाती हैं।

रानी ने मेलबर्न को दिया धन्यवाद Karan Johar Rani Mukherjee

एक मनोरंजनकर्ता के रूप में, मुझे हमेशा लोगों को उन भावनाओं के साथ यात्रा पर जाते हुए देखना अच्छा लगता है जो हमारा सिनेमा प्रस्तुत करता है। मैं ऑस्ट्रेलियाई संसद में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए आभारी हूं जो इतना विविधतापूर्ण है और इसका सिनेमा हर अलग संस्कृति को प्रतिबिंबित करता है। मैं इस ऐतिहासिक क्षण को संभव बनाने में उनके प्रयासों के लिए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न को बधाई देना चाहती हूं। IFFM सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक प्रतीक बना हुआ है, जो ऑस्ट्रेलिया और दुनिया भर में भारतीय सिनेमा की समृद्ध विविधता और रचनात्मकता को प्रदर्शित करता है।’

We’re now on WhatsApp. Click to join.

बेहद सम्मानित महसूस कर रहे करण जौहर Karan Johar Rani Mukherjee

इसके साथ ही करण जौहर ने कहा कि वह ‘प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किए जाने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। ‘मैं इस हिस्टोरिकल प्रोग्राम का हिस्सा बनकर और इंडियन सिनेमा के सफर का जश्न मनाकर रोमांचित हूं, यह देखना अविश्वसनीय है कि एक फिल्म इंडस्ट्री के रूप में हम जो कहानियां बनाते हैं, वे कैसे दुनियाभर में पहुंच रही है, और यह मोमेंट इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के बढ़ते कल्चर का एक प्रमाण है, मैं इसे आगे बढ़ाने के लिए सदन, संसद के सदस्यों का आभारी हूं’।

मेलबर्न में 25 अगस्त तक चलेगा भारतीय फिल्म फेस्टिवल Karan Johar Rani Mukherjee

IFFM के डायरेक्टर मितु भौमिक लांगे ने कहा कि दो मशहूर हस्तियों की उपस्थिति इस फेस्टिवल के बढ़ते प्रभाव और मान्यता का प्रमाण है’। बता दें, मेलबर्न का भारतीय फिल्म महोत्सव 15 अगस्त से शुरू हो रहा है और 25 अगस्त तक चलेगा। पहले ऐसा होता था कि हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज भारत में देखने को मिलता था और कम फिल्में ही ऐसी होती थीं जो विश्वस्तरीय सफलता हासिल कर पाती थीं। लेकिन अब वक्त बदला है। बॉलीवुड की फिल्मों को तो दुनियाभर में बढ़िया पहचान मिली ही है साथ ही साउथ की फिल्मों ने भी अलग भौकाल काटा है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button