मनोरंजनबिना श्रेणी

अनसुलझे रिश्तों के बीच मोहब्बत की दास्ताँ

‘कलंक ‘का ट्रेलर रिलीज़


बॉलीवुड में लगातार फिल्मो का आना जाना बना रहता है ऐसे में कुछ ही फिल्में ऐसी आती हैं जिसे देखने के लिए दर्शक बेताब रहते हैं .आपको बता दें की 3 अप्रैल को करन जोहर की मल्टी स्टार्रर फिल्म ‘कलंक ‘का ट्रेलर रिलीज़  हो चूका है जिसे दर्शको द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है इससे पहले जब ‘कलंक’ का टीज़र निकाला  गया था तो कुछ ही समय में टीज़र को कई सारे व्यू मिलने शुरू हो गए थे

रिश्तो की अनसुलझी कहानी के बीच मोहब्बत की दास्ताँ

ट्रेलर देख कर साफ़ जाहिर होता है की मूवी अलग- अलग करैक्टर  की अधूरी और अनसुलझी  कहानी पर आधारित है ‘कलंक ‘का सेट बहुत खूबसूरत बनाया गया है  ‘कलंक ‘ मूवी 1940  पृष्ठभूमि पर आधारित है जब भारत अंग्रेजो के शासन में था ,1940 के माहौल को ध्यान में रखते हुए सेट को उसी रूप में बनाया गया है

दो दशकों बाद साथ नज़र आएंगे संजय और माधुरी दीक्षित

 फिल्म में माधुरी दीक्षित-बहार बेगम, संजय दत्त-बलराज चौधरी, आलिया भट्ट-रूप, सोनाक्षी सिन्हा-सत्य चौधरी, वरुण धवन-जफर और आदित्य रॉय कपूर-देव चौधरी का किरदार निभा रहे हैं. आपको बता दें की एक समय था जब माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की जोड़ी को दर्शको द्वारा बहुत पसंद किया जाता था यह जोड़ी लगभग 20  सालों बाद पर्दे पर दोबारा नज़र आने वाली है अब देखना ये है  की फेन्स द्वारा इस जोड़ी को कितना पसंद किया जाता है .

मूवी जल्दी होगी रिलीज़

‘कलंक ‘मूवी को 17 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जायेगा ,बेहतरीन अदाकारों को लिए ये मल्टी स्टार्रर मूवी बॉक्स ऑफिस में कितना धमाल मचाती है ये मूवी को देखने के बाद ही पता चलेगा

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Check Also
Close
Back to top button