मनोरंजन

Juhi Chawla Birthday Special: जब जूही के भाई की मौत पर पहुंचे शाहरुख और दी सांत्वना, दोनों की दोस्ती की दी जाती है मिसाल

Juhi Chawla Birthday Special: बॉलीवुड की सबसे ख़ास दोस्ती में से एक है जूही – शाहरुख की दोस्ती, जो की एक बार टूटते – टूटते बची थी

Highlights –

  • जूही 13 नवंबर को अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं।
  • जूही चावला बॉलीवुड की बेहतरीन हीरोइनों में से एक हैं।
  • जूही चावला ने मुख्य रूप से हिन्दी सिनेमा में काम किया है।
  • साल  2014 में जूही चावला ने अपने भाई को हमेशा के लिए खो दिया था।

Juhi Chawla Birthday Special : जूही 13 नवंबर को अपना 55 वां जन्मदिन मना रही हैं। जूही चावला बॉलीवुड की बेहतरीन हीरोइनों में से एक हैं। जूही चावला ने मुख्य रूप से हिन्दी सिनेमा में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने बंगाली, पंजाबी, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषा की फिल्मों में भी काम किया है। 1980 के दशक के अंत से लेकर 1990 के पूरे दशक में वह सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक भुगतान पाने वाली हिन्दी फिल्म अभिनेत्रियों में से एक थी। जूही ने दो फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई सम्मान प्राप्त किये हैं।

उन्होंने हिंदी सिनेमा में एक – से – बढ़कर एक फिल्में की हैं। जूही की जोड़ी बॉलीवुड के बड़े – बड़े सितारों के साथ बनी है। आमिर से लेकर शाहरुख तक जूही की जोड़ी हिट रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

जूही चावला के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है। जूही अपने साथ-साथ दूसरों को भी खुश रखती हैं। जूही के साथ काम करने वाले हमेशा कहते हैं कि जूही चावला बहुत ही खुश मिजाज है। लेकिन जूही के एक इंटरव्यू के दौरान आंसू बहाते देखा गया।  उनके ये आंसू उनके सगे भाई बॉबी चावला के लिए थे। अपने भाई को याद करते हुए जूही चावला रोने लगी।

आपको बता दें कि साल में 2014 में जूही चावला ने अपने भाई को हमेशा के लिए खो दिया था। 9 मार्च 2014 में  जूही के भाई बॉबी चावला की मौत हो गई थी। जूही चावला ने अपने भाई की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि भाई मुझसे 8 साल बड़े थे। हम सब उन्हें बहुत प्यार करते थे। भाई जब पहली बार अस्पताल गये तब से वहां से लौट कर नहीं आये। 2010 में वह कोमा में चले गये थे। इसके बाद का ज्यादा समय उनका आईसीयू मे बीता था। 4 साल तक शरीर से उनकी जंग चली और 2014 में उनकी मौत हो गई।

जूही चावला ने अपने इंटरव्यू में कहा कि माता-पिता तो पहले ही छोड़कर चले गये थे। भाई के जानें से किसी बड़े का हाथ सर से हट गया। वह मुझसे बड़े थे इसलिए हम ज्यादा करीब नहीं थे लेकिन माता-पिता के गुजर जाने के बाद लोगों को लगता था कि हमेशा मेरे साथ रहने वाले हैं। अक्सर लोग मुझसे कहते हैं कि आप इतनी विनम्र और सरस क्यों हैं, मैं हमेशा कहती हूं कि मैंने सबसे अच्छा और सबसे बुरा देखा है।

Read more: Bollywood Celebs Controversial statements: रणबीर कपूर से लेकर बिपाशा बसु तक वो कलाकार जिनके बेतुके बयान पर आपको भी आ जाएगा गुस्सा।

आपको बता दें कि अप्रैल 2010 में गहरे आघात के बाद वह कोमा में चले गए थे। बॉबी सुपरस्टार शाहरुख खान की मनोरंजन क्षेत्र की कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ में सीईओ रहे थे। जी हां,जूही क उस वक्त शाहरुख ने कंधा दिया था और इसलिए शायद शाहरुख और जूही की दोस्ती बॉलीवुड के बेहतरीन दोस्ती में से एक है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

जूही ने कई इंटरव्यू में कहा है कि उनकी और शाहरुख की दोस्ती बहुत मजबूत है। आपको बता दें कि कई बार ऐसा हुआ है कि दोनों की दोस्ती के टूटने खबरें आई हैं। लेकिन दोनों ने हर बार इन खबरों का खंडित किया है। जूही कई बार इंटरव्यू में बोलती नजर आई हैं कि यह दोस्ती कमजोर नहीं है और आसानी से टूटने वाली नहीं है।

जूही कहती हैं कि “अगर मुझे किसी चीज की जरूरत हो और मैं शाहरुख को फोन करूं तो मैं जानती हूं वह पलक झपकते ही मेरे पास पहुंच जाएगा, लेकिन इससे उसे दिक्कत होगी , क्योंकि वह बहुत व्यस्त है, इसलिए मुझे उसका समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है। जूही ने इस बात पर हैरानी जताई कि लोग उनकी और शाहरुख की दोस्ती पर सवाल क्यों उठाते हैं।’

दोनों की दोस्ती इतनी तगड़ी है कि उनकी दोस्ती की मिसालें बॉलीवुड में दी जाती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button