JugJugg Jeeyo Review: बेहतरीन वन लाइनर्स और दमदार गानें, फिल्म को करें अपने परिवार और दोस्तों के साथ Enjoy
Highlights –
. अनिल कपूर ने फिल्म में लगायें हैं चार चाँद
. कुछ सीन्स आपको हँसायेंगे तो कुछ आपकी आँखे कर सकते हैं नम
. 24 जून को अपने नज़दीकी सिनेमाघरों में उठायें फिल्म का लुफ्त
Jugjugg Jeeyo Review :कहानी – फिल्म की कहानी पुराने घरेलू मुद्दों को उठाने के बावजूद आपको काफी फ्रेश लगेगी। इसका कारण है कहानी को नये तरीके से परोसा जाना। फिल्म में अमीर पंजाबी परिवार को रिश्तों के भंवर के बीच फँसता दिखाया गया है साथ ही एक शादीशुदा जीवन में एक कपल किन – किन दौर से गुजरता है इसे कुछ अलग अंदाज़ में पेश किया गया है। फिल्म एक रोमांटिक – कॉमेडी है जिसे देख आप थियेटर से मुस्कुराते हुए निकलेंगे।
स्टार कास्ट – एक्टिंग की बात करें तो फिल्म की जान हैं अनिल कपूर। उनके बिना यह फिल्म अधूरी थी। वह एक मात्र किरदार हैं जो फिल्म के हर कड़ी को जोड़ कर रखते हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग, उनके एक्सप्रेशन्स, और हर किरदार के साथ उनका एक अलग रिश्ता फिल्म में अंत तक जान डाले रखता है। अनिल कपूर के बाद अगर फिल्म में किसी ने दिल जीता है तो वह हैं मनीष पॉल। मनीष पॉल के वन लाइनर्स कमाल के लगते हैं ख़ास करके तब जब वह वरुण के साथ होते हैं। प्राजक्ता कोली की यह डेब्यू फिल्म थी।वह फिल्म में वरुण की बहन हैं। प्राजक्ता ने अपने रोल को बखूबी निभाया है।
नीतू कपूर ने बहुत समय बाद फिल्मों में कदम रखा है। नीतू कपूर एक पंजाबी हैं और फिल्म में उनका पंजाबी इनोशेंस कमाल का प्रभाव छोड़ता है। बात करें फिल्म के मेन कास्ट वरुण धवन और कियारा आडवाणी की तो फिल्म दोनों पर ही आधारित थी लेकिन दोनों की एक्टिंग से लेकर रोल में कुछ कमी पूरी फिल्म में खटकती है। वरुण इमोशनल सीन्स में दमदार लगे हैं। कियारा का लुक फिल्म में लाजवाब है। हालांकि, वरुण और कियारा की केमेस्ट्री कमाल की लगी है।
डायलॉग्स और गाने – फिल्म में वनलाइलर्स का काफी इस्तेमाल हुआ है। खास करके अनिल कपूर और मनीष पॉल का किरदार बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के साथ आपको खूब हँसायेगा। फिल्म के कुछ सीन्स इमोशनल कर देने वाले हैं। वरुण और कियारा की जोड़ी आपको अपने खोये हुए प्यार की याद दिला सकते हैं। गानों की बात करें तो गाने ज्यादातर पंजाबी हैं। दो गानें तो आप पहले से ही सुन चुके होंगे उसका नया वर्जन आपको इस फिल्म में सुनने को मिलेगा। पंजाबी गानों पर आप थिरक सकते हैं और एक – दो प्यार भरे गाने हैं जो आप थियेटर के बाहर आते ही भूल जाएंगे।
क्या कुछ है नया – फिल्म की कहानी भले ही वही कॉमन बॉलीवुड की हो लेकिन इसे जिस नये फ्रेश अंदाज़ में परोसा गया है वह काबिले तारीफ है। फिल्म में मिया – बीवी के झगड़े के माध्यम से कई बातों को सामने लाया गया है। यह एक रॉम – कॉम फिल्म है जिसमें आप समय – समय पर हँसेंगे भी पर कुछ सीन्स आपको इमोशनल भी कर सकते हैं।
कुल मिला के फिल्म आपको बोर बिल्कुल नहीं करेगी। आप जुग – जुग जीओ को अपने परिवार, दोस्तों के संग 24 जून को अपने निजी सिनेमाघरों में देख सकते हैं।