Heeramandi: उस्ताद जी के साथ इंटीमेट सीन को लेकर बोले कार्टराइट, कहा- हम दोनों घबराए हुए थे, मल्लिकाजान के रेप का सीन था बेहद मुश्किल
Heeramandi: संजय लीला भंसाली की हीरामंडी द डायमंड बाजार ओटीटी पर सज चुकी है। 1 मई को रिलीज हुई इस सीरीज को लेकर ने मिक्स रिएक्शन दिए हैं।
Heeramandi: मल्लिकाजान को थप्पड़ मारने में डर रहे थे कार्टराइट, बोले- उम्र में बड़ीं थीं मनीषा कोइराला
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज Heeramandi: The Diamond Bazar नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज हुई थी। लेकिन वो अभी भी सुर्खियों में है। यह पूरी सीरीज तवायफों की जिंदगी पर बनी है। इसमें कई नामचीन एक्ट्रेस मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, रिचा चड्ढा और शर्मिन सहगल हैं। साथ ही इसमें एक्टर शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, फरदीन खान और जेसन शाह भी नजर आ रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म में एक ऐसा सीन था जिसमें पुलिस स्टेशन में मनीषा कोइराला बनी मल्लिकाजान का रेप होता है। मल्लिकाजान को अपनी बेटी को पुलिस के चुंगल से छुड़ाने के लिए अपने बदन का सौदा करना पड़ा था। इस सीन को लेकर ब्रिटिश अफसर बने कार्टराइट (जेसन शाह) ने खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने उस्ताद जी के साथ किए गए इंटीमेट सीन पर भी बात की है। Heeramandi
फिल्म में इंद्रेश मलिक यानी उस्ताद जी के साथ अपने इंटीमेट सीन पर जेसन शाह ने कहा कि मुझे पता था कि इसे बहुत सरल तरीके से फिल्माया जाएगा और यह किसी भी तरह से अश्लील नहीं लगेगा क्योंकि यह भंसाली की देखरेख में हो रहा था। मैं काफी घबराया हुआ था, लेकिन इंद्रेश और मेरे बीच का दृश्य पूरी तरह से पेशेवर था। हालांकि हम दोनों काफी घबराए हुए थे, मुझे लगता है कि अंत में हमने अच्छा काम किया।
जेसन ने साझा किया अनुभव Heeramandi
इसके अलावा उन्होंने हीरामंडी में काम करने का अपना अनुभव साझा किया। जेसन ने कहा, ”जब हीरामंडी का हिस्सा बनने का अवसर मिला तो मैं काफी आश्चर्यचकित रह गया। मैं ऐसा नहीं दिखना चाहता था कि मेरे पास सिक्स-पैक एब्स हैं। मैं एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहा था और यह लोग शायद काफी नशे में थे, इसलिए मैंने थोड़ा फूला हुआ दिखने के लिए अपने शर्टलेस शॉट से ठीक पहले दो बर्गर खाए थे।
रेप सीन को लेकर की बात Heeramandi
वेब सीरीज में मल्लिकाजान के रेप सीन को लेकर भी जेसन शाह ने बात की। दरअसल वेब सीरीज में कार्टराइट अपने कुछ पुलिस ऑफिसर्स से मल्लिकाजान का रेप कराते हैं। इस सीन को किस तरह शूट किया गया, जेसन ने साझा किया। जेसन ने बिहाइंड द सीन की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उनके लिए ये सीन शूट करना कितना सेंसिटिव रहा। हर चीज को बहुत नाप तोलकर उन्हें करना पड़ा, क्योंकि मनीषा उनसे उम्र में बड़ीं थीं और उन्हें थप्पड़ मारकर ये सीन शूट करना, काफी मुश्किल था।
मल्लिकाजान को थप्पड़ मारना लगा अजीब Heeramandi
जेसन ने बताया कि मुझे अजीब लग रहा था। संजय सर चाहते थे कि मैं मनीषा को बहुत रियल होकर थप्पड़ मारूं। पर मैं बहुत सावधानी बरत रहा था। मैं अपने एक्शन्स को देख रहा था। एक सीन में तो मेरे से उनकी नाक की नथ तक उतर गई थी। मैंने संजय सर से कहा कि अगर मैं और मनीषा कॉर्डिनेशन में नहीं रहे तो शायद मनीषा को चोट लग सकती है। वो मेरे से उम्र में बड़ी हैं और अगर उन्हें चोट लगती है तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा। मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं ये सीन संभलकर करूं। तो मैंने बहुत ध्यान से किया।
इन प्रोजेक्ट्स में भी किया है काम Heeramandi
जेसन शाह ने कहा कि सीरीज में दिखाया गया रेप सीन सही था। वो इसलिए क्योंकि मल्लिजाकान का कैरेक्टर इस बात को समझ चुका था कि अगर उसे अपनी बेटी को जेल से बाहर निकालना है, तो उसे वो करना होगा, जो हम यानी ब्रिटिशर्स चाहते हैं। उसे यह समझ आता है कि यह पावर का खेल है, जो कि ब्रिटिशर्स के पास है। उसे अपनी बेटी के लिए वो करना ही होगा, जो उससे कहा जा रहा है। बता दें, हीरामंडी के अलावा जेसन शाह चंद्रशेखर, झांसी की रानी, बैरिस्टर बाबू और स्वराज जैसे कई प्रोजेक्ट्स में भी दिखाई दे चुके हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
नेटफ्लिक्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हीरामंडी Heeramandi
नेटफ्लिक्स की लिस्ट में ‘हीरामंडी’ दूसरे नंबर पर है। इस सीरीज को पहले ही हफ्ते में 4.5 मिलियन यानी 45 लाख बार देखा जा चुका है। दर्शकों ने इस शो को देखने के लिए 33 मिलियन यानी 3.3 करोड़ घंटे का समय नेटफ्लिक्स पर बिताया है। इस सीरीज ने अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर 12 मिलियन यानी 1.2 करोड़ व्यूज हासिल किए। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ‘हीरामंडी’ को आने वाले दिनों में व्यूज को लेकर जबरदस्त फायदा मिल सकता है।
कपिल शर्मा के शो को दी मात Heeramandi
‘हीरामंडी’ ने व्यूअरशिप के मामले में कपिल शर्मा के नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को भी पीछे छोड़ दिया है। कपिल का शो अप्रैल के पहले हफ्ते में 2.5 मिलियन यानी 25 लाख व्यूज के साथ तीसरे नंबर पर था तो वहीं छठे हफ्ते में इस शो की व्यूअरशिप गिरकर 1 मिलियन यानी 10 लाख पहुंच गया। ‘हीरामंडी’ को 43 देशों में स्ट्रीम किया गया है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com