मनोरंजन

Imran Khan: ‘मैं खुलकर किसी फिल्म को गलत नहीं कहता’ एनिमल को लेकर अभिनेता इमरान खान ने दी सफाई

Imran Khan: बॉलीवुड एक्टर और आमिर खान के भांजे इमरान खान का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसको लेकर वो लेकर चर्चा में आ गए थे। दरअसल अभिनेता ने हाल ही में सिनेमा को लेकर अपनी समझ के बारे में बात की और बताया कि आखिर वर्तमान समय में सिनेमा कहां है।

Imran Khan: क्यों चर्चा में आए थे इमरान खान, एक क्लिक में जानें सब कुछ

बॉलीवुड एक्टर और आमिर खान के भांजे इमरान खान के फैंस उनके बड़े पर्दे पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको मालूम हो कि अभिनेता लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं। कुछ समय पहले बहन आयरा खान की शादी में इमरान खान नजर आए थे। अभिनेता का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसको लेकर वो लेकर चर्चा में आ गए थे। दरअसल अभिनेता ने हाल ही में सिनेमा को लेकर अपनी समझ के बारे में बात की और बताया कि आखिर वर्तमान समय में सिनेमा कहां है।

उस दौरान उन्होंने कहा था कि आज फिल्मों में हिंसा और यौन शोषण किया जा रहा है और वह ऐसा किरदार नहीं निभाना चाहते जो बंदूक से समस्याओं का समाधान करता हो। कई लोगों ने इसे रणबीर कपूर की एनिमल पर तंज भी माना। हालांकि अब इस पर इमरान से अपनी सफाई पेश की है। आइए जानते हैं विस्तार से-

कंफ्युजन को एक्टर ने किया क्लियर Imran Khan

एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्टर इमरान खान ने रणबीर कपूर की एनिमल को लेकर ये साफ किया है कि उन्होंने इस फिल्म को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। एक्टर का कहना है कि उन्होंने एनिमल के बारे में नहीं बल्कि अपनी एक स्पाई सीरीज के बारे में बात की थी। इसके अलावा इमरान खान ने कहा कि लोगों को इस तरह की चीजें पसंद हैं। किसी चीज़ को किसी और चीज के साथ जोड़ना।

Read More:- EXCLUSIVE: अपनी बोल्ड अदाओं के लिए फेमस हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Rushme Borkar, फैशन को लेकर युवाओं को दिया टिप्स, फनी कंटेंट से जीता लोगों का दिल

किसी फिल्म काे गलत नहीं कहते इमरान Imran Khan

इमरान खान का मानना है कि वह कभी भी किसी फिल्म को खुलेआम कुछ भी गलत नहीं कहते हैं। क्योंकि अक्सर लोग इसे अच्छा नहीं मानते हैं। इमरान ने अपनी परवरिश को लेकर कहा कि मुझे इस तरह से बड़ा किया गया है कि मैं सरेआम प्रशंसा करूंगा और निजी तौर पर आलोचना करूंगा। एक्टर अपनी उस सीरीज के बारे में भी बताया जिसके लिए उन्होंने अपने बयान में कहा था कि हिंसा वाले किरदार करना पसंद नहीं करते।

स्पाई सीरीज को लेकर की थी बात Imran Khan

आपको बता दें कि ये स्पाई सीरीज का ऑफर इमरान को डायरेक्टर अब्बास टायरवाला की ओर से मिला था। उन्होंने कहा कि यह शो स्पाई के कॉन्सेप्ट पर आधारित थी। लेकिन ये बनने से पहले ही बंद हो गई। इमरान ने बताया कि वह सीरीज में अपने किरदार को लेकर बात कर रहे थे। उनका किरदार एक स्पाई का था, जिसे एक्शन भी करना था। सीरीज में बहुत ज्यादा हिंसा थी और वह उस तरह का रोल नहीं निभाना चाहते थे।

क्यों चर्चा में आए थे इमरान Imran Khan

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले इमरान खान ने कहा था कि मुझे इस बात का अंदाजा है कि आजकल सिनेमा कहां है। इसमें हिंसा का ग्लैमराइजेशन, फेटिशाइजेशन और सेक्शुअलाइजेशन है जो मुझे असहज करता है। हिंसा को दिखाने का भी एक तरीका होता है। ये कोई नैतिकता वाली बात नहीं है। हिंसा और कार्रवाई… यह सिनेमा में एक भाषा है, लेकिन जब हम इसे दर्शकों तक पहुंचाते हैं, जब हम इसे फिल्मों में दिखाते हैं, तो इसे करने का एक तरीका होता है जहां आप इसका वजन महसूस करते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

हिंसा वाला सीन देखकर कांप गए थे इमरान Imran Khan

इसके अलावा इमरान ने कहा था कि जोकर फिल्म, जो कुछ सालों पहले आई थी, उसमें एक सीन है, जिसमें वह एक शख्स पर अटैक करता है और उसकी हत्या कर देता है। मुझे वह सीन बहुत अच्छे से याद है, वह बहुत ही क्रूर और डरावना था। उस सीन को देखकर मैं टूट गया था। वो सीन देखकर मैं कांप रहा था… क्योंकि यही तो हिंसा है। अगर आप किसी को चाकू मारकर हत्या करते हुए देखेंगे तो आप कांप उठेंगे।

आज बंदूक से समस्याओं का होता समाधान Imran Khan

उन्होंने कहा था कि हमने ऐसी फिल्में बनानी शुरू कर दी हैं, जहां हीरो बस अंदर जाएंगे और धमाका करेंगे और सिर्फ धमाका करेंगे। सात लोगों के सिर में गोली मार देंगे और उनके सिर संगीत की धुन के साथ फट जाएंगे और वे इसे ‘कूल’ और ‘सेक्सी’ बना देंगे। इससे मुझे असहजता होती है। वह काफी है मैं ऐसा किरदार नहीं निभाना चाहता जो बंदूक से समस्याओं का समाधान करता हो।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button