Ikk Kudi Movie Review: शहनाज गिल की दमदार वापसी,डबल रोल में शहनाज़ गिल ने किया कमाल!
फिल्म में शहनाज़ डबल रोल तेजों और सिम्मी के किरदारों में नज़र आती हैं। 1950 की लव स्टोरी और आज के दौर की फैमिली इमोशंस के साथ यह फिल्म दर्शकों को एक खूबसूरत सफर पर ले जाती है।
Ikk Kudi Movie Review: Shehnaaz Gill की Ikk Kudi Release | कैसी है फिल्म?
Ikk Kudi Movie Review: पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Ikk Kudi’ आज यानी 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म पंजाबी भाषा में बनी है और इसकी खास बात यह है कि इसे खुद शहनाज़ गिल ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को अमरजीत सिंह सरोन ने लिखा और निर्देशित किया है। आइए जानते हैं कैसी है ‘Ikk Kudi’ और क्या यह फिल्म शहनाज गिल की बड़े पर्दे पर शानदार वापसी साबित हो पाएगी?

Ikk Kudi Movie Review: कैसा है फिल्म का प्लॉट?
कहानी की शुरुआत होती है वर्ष 1950 से, जहां शहनाज गिल तेजों के किरदार में नजर आती हैं। तेजों को कीकर नाम के लड़के से प्यार हो जाता है, जिसे जस ने निभाया है। इसके साथ ही फिल्म में वर्तमान समय को भी दिखाया गया है, जहां तेजों अपनी पोती सिम्मी की शादी के लिए एक परफेक्ट रिश्ता तलाश रही है। खास बात यह है कि सिम्मी का किरदार भी शहनाज ने ही निभाया है यानी डबल रोल में शहनाज का धमाकेदार प्रदर्शन! सिम्मी को डर है कि गलत इंसान से शादी उसकी पूरी जिंदगी खराब कर देगी। इसलिए वह अपने परिवार के साथ मिलकर यह जानने की कोशिश करती है कि उसके लिए चुना गया लड़का वास्तव में सही है या नहीं।
Read more: Aryan Khan: आर्यन खान बर्थडे 2025, विवादों से लेकर निर्देशन तक, कैसी रही अब तक की यात्रा
स्टारकास्ट और शहनाज की परफॉर्मेंस
शहनाज गिल ने तेजों और सिम्मी दोनों किरदारों को बहुत खूबसूरती से निभाया है। बतौर लीड एक्ट्रेस उन्होंने कहानी के साथ पूरी ईमानदारी दिखाई है। निर्मल ऋषि फिल्म में सिम्मी की दादी के रूप में एक मजबूत और भावुक किरदार लेकर आती हैं। उनका अनुभव पर्दे पर साफ झलकता है।
वहीं गुरप्रीत घुग्गी मनोरंजन का तड़का लगाते हुए फिल्म को बैलेंस करते हैं।

देखें या नहीं?
यदि आप परिवार के साथ एक मजेदार और इमोशनल फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, जिसमें प्यार, रिश्ते और हंसी सब कुछ मौजूद हो तो ‘Ikk Kudi’ आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है!
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







