मनोरंजन

#HappyBirthdayTaapsee:  एक्ट्रेस ना होकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हो सकती थी 

HappyBirthdayTaapsee : जाने उनसे जुडी कुछ ख़ास बाते


बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को छूने वाली बॉलीवुड की बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस तापसी पन्नू आज अपना 31वा जन्मदिन मनाने जा रही हैं। अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी तापसी पन्नू एक्टिंग के साथ-साथ पढाई में भी बहुत इंटेलीजेंट थी। कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के समय सब उन्हें कॉलेज में सेलिब्रिटी गर्ल बुलाते थे। उनकी अदाएं और हुस्न का जादू उस वक़्त भी चलता था। बनना तो वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर चाहती थी उन्हें मॉडलिंग के बहुत सारे प्रोजेक्ट्स मिलें और उन्होंने तेलुगु, तमिल फिल्मों से अपना करियर शुरू किया। हालाँकि बाद में उन्हें बॉलीवुड में भी जगह मिल गयी और उन्होंने कई बड़े-बड़े एक्टर अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार जैसे अभिनेता के साथ काम किया।

 बॉलीवुड करियर का सफर

मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स के दौरान उन्होंने फेमिना मिस फ्रेश फेस ( femina miss fresh face) और ‘साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन’ (Saafi femina miss beautiful skin) का खिताब भी जीता। उन्हें अपनी पहले फिल्म “झुम्माण्डि” जो की डारेक्टर राव द्वारा निर्देशित थी में लीड रोल निभाया। बॉलीवुड में पहली फिल्म “चश्मेबदूर” करने के बाद से सब उन्हें एक सफल अभनेत्री की तरह देखने लगें। इस फिल्म का गाना “डिशक्याउ” दर्शकों को बेहद पसंद आया जिसके बाद वो शोहरत कमाकर फेमस होती चली गयी।

मुंह फट अंदाज वाली तापसी पन्नू

बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस होने के साथ -साथ तापसी पन्नु को एक मुंह फट अंदाज वाली गर्ल भी जाना जाता हैं। अपने दिल की बात साफ़-साफ़ मुँह पर बोलना और सीधे अक्षरों में अपनी बात समझाने में उन्हें हुनर हासिल हैं। इसी मुंह फट अंदाज की वजह से वो बॉलीवुड में बहुत मशहूर है। वो हमेशा मीडिया वालों के लिए चर्चा का विषय रहती है कभी अपने विवादित बयान को लेकर तो कभी कुछ और। महिला सशक्तिकरण के विश्वास रखने वाली तापसी पुरुष और महिला को बराबर मानती हैं। उनके अनुसार, एक हीरो बनना व्यक्ति की काबिलियत और हौसले पर निर्भर करता है।

Read More :- #Dhinchakpooja : ढिंचैक पूजा का लेटेस्ट सांग “नाच के पागल” सुनकर फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन 

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com

Back to top button