बी- टाउन की चांदनी का आज है जन्मदिन, बेटी जान्हवी का इंस्टा पोस्ट कर देगा आपको इमोशनल
बी- टाउन की चांदनी यानी श्रीदेवी का है आज जन्मदिन
बॉलीवुड का शानदार सफर
श्रीदेवी ने 4 साल की उम्र से ही अभिनय शुरू कर दिया था और अपनी पहली फिल्म 1967 में कंधन करुणई की थी। इसके बाद फ़िल्मी सफर शुरू हो गया था और उन्होंने 1976 की तमिल फिल्म मूंदरू मुदिचू मैं कमल हसन और रजनीकांत के साथ लीड रोल में काम किया। फ़िल्मी दुनिया में पहली महिला सुपरस्टार के रूप में अपनी पहचान बनाकर उन्होंने सबको अपना दीवना बना लिया था। उन्होंने लगभग 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया और अपने करियर के दौरान तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया।
सर्वश्रेष्ठ अवार्ड
श्रीदेवी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में साल 2019 में उन्हें फ़िल्म फेयर सफलता जीवनकाल अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उनको श्रधांजलि देते हुए उनकी सुनहरी यादों को याद करते हुए उन्हें जन्मदिन पर याद करते है।
Read More:- 22वीं पुण्यतिथि स्पेशल -कैसे बने गुलशन कुमार ‘कैसेट किंग’?
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com