मनोरंजन

Film Raaz: ‘मेरे इतने करीब मत आओ, मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगी’, मालिनी की एक चीख से कांप जाती थी लोगों की रूह, अब गुमनामी की जिंदगी जी रही ‘राज’ की ये एक्ट्रेस

Film Raaz: 22 साल पहले सिनेमाघरों में एक हॉरर फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने सभी को डर का जबरदस्त एहसास करवाया था। फिल्म में भूतनी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रातों रात मशहूर हो गई थीं।

Film Raaz: बिपाशा को खूब डराती है मालिनी, फिल्म राज में निभाया था अहम रोल

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बासु और अभिनेता डिनो मोरिया की ‘राज’ फिल्म हर किसी ने देखी होगी। ये वही फिल्म है जो 2002 में रिलीज हुई थी और उस समय की सबसे डरावनी फिल्म में राज का नाम शामिल हुआ था। इतने सालों बार भी जब कभी ये फिल्म कोई देखता है डर के मारे उसके भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। फिल्म में बिपाशा बासु और डिनो मोरिया के अलावा आशुतोष राणा ने भी अहम किरदार निभाया था। वैसे तो आशुतोष राणा फिल्म में एक प्रोफेसर के रोल में थे, लेकिन दर्शकों को डराने में इन्होंने भी कोई कसर नहीं छोड़ी।

इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस थी जिसने फिल्म में सबसे अहम रोल निभाया था। वो और कोई नहीं बल्कि फिल्म में भूतनी का किरदार निभाने वाली मालिनी थी। लेकिन, मालिनी अब लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। शायद ही किसी को पता होगा कि वह आज-कल कहां है और क्या कर रही हैं। तो अगर आप भी उनके बारे में नहीं जानते तो चलिए बताते हैं आपको ‘राज’ की इस ग्लैमरस भूतनी के बारे में-

खुद को गोली मार लेती है मालिनी

फिल्म ‘राज’ की कहानी की शुरुआत मालिनी और डिनो मोरिया के अफेयर के साथ होती है। जहां मालिनी डिनो मोरिया से कहती है कि मैं तुम्हें बर्बाद कर देना चाहती हूं, तो डिनो मालिनी से कहते हैं कि मैं बर्बाद होना चाहता हूं। दोनों के बीच एक इंटीमेट सीन तक फिल्म में दिखाया गया है। लेकिन डिनो पहले से ही शादीशुदा होते हैं, इसलिए वह इस रिश्ते को नाम नहीं दे पाते। जिसके चलते मालिनी खुद को गोली मार लेती है और आत्मा बनकर भटकने लगती है।

Read More:- EXCLUSIVE: जल्द ‘पपी लव’ और ‘तोता उड़ मैना उड़’ में नजर आएंगी अभिनेत्री जसविंदर गार्डनर, OTT पर रिलीज होंगी दोनों फिल्में, बेहद संघर्ष भरा रहा करियर का सफर

बिपाशा को खूब डराती है मालिनी

भूतनी बनने के बाद भी मालिनी डिनो को पाने के लिए उनकी पत्नी बिपाशा को खूब डराती है। फिल्म के रिलीज होते ही मालिनी की अदाकारी के चर्चे पूरे बॉलीवुड गलियारों में होने लगे थे। हालांकि, फिल्म में मालिनी का किरदार तकरीबन आधा घंटा ही था, लेकिन छोटे से किरदार से उन्होंने लाइमलाइट बटोरी।

चमक गई थी मालिनी की किस्मत

साल 2002 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक ‘राज’ ने उस साल की सबसे ज्यादा हॉरर फिल्मों में से एक थी। विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म को देख दर्शकों की रूह कांप जाया करती थी। इस फिल्म से तीनों सितारों की किस्मत चमक गई, खासकर मालिनी की। मालिनी ने अपने करियर की शुरुआत में कई म्यूजिक वीडियोज भी किये, जो काफी पॉपुलर हैं, जिसमें ‘सावन में लग गई आग’, ‘क्या सूरत है’, ‘रंझार’ और ‘कितनी अकेली’ जैसे गाने शामिल हैं।

राज के बाद से बॉलीवुड को कह दिया गुडबाय

राज फिल्म में मालिनी शर्मा को उनके अभिनय और खूबसूरती के लिए खूब सराहा गया। उनके लिए फिल्मों की लाइन भी लग गई। मगर बदकिस्मती से अभिनेत्री ने डेब्यू मूवी के बाद से बॉलीवुड को गुडबाय कह दिया था। साल 2002 में ‘राज’ के बाद मालिनी को महेश भट्ट की फिल्म ‘गुनाह’ मिली थी। अभिनेत्री ने फिल्म साइन भी कर ली थी, लेकिन शूट शुरू होने से ठीक दो दिन पहले वह फिल्म से बाहर हो गईं। तब डीनो मोरिया के अपोजिट बिपाशा बसु ने उन्हें रिप्लेस किया था।

We’re now on WhatsApp. Click to join

आज गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं मालिनी

‘राज’ में भूतनी बनकर मालिनी ने खूब तहलका मचाया और अपने काम के लिए 2003 में बेस्ट एक्ट्रेस डेब्यू का जी सिने अवॉर्ड अपने नाम किया। आपको बता दें कि राज में मालिनी की चीख से लोगों के रूह तक कांप जाते थे। लेकिन, धीरे-धीरे कब मालिनी बड़े पर्दे से दूर हो गईं किसी को पता ही नहीं चला। आज मालिनी गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। लंबे समय से ना तो वह किसी फिल्म में नजर आईं, ना विज्ञापन और ना ही कभी कैमरे के सामने नजर आईं।

चार साल में ही हो गया था तलाक

लव लाइफ की बात करें तो मालिनी ने मॉडल प्रियांशु चटर्जी को अपना जीवनसाथी चुना। दोनों ने शादी की, लेकिन 2001 में ही दोनों के रास्ते अलग हो गए। दोनों का तलाक हो गया। ऐसा कहा जाता है कि मालिनी प्रियांशु संग अपनी शादी टूटने से बहुत ज्यादा टूट गयी थीं। इसीलिए उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। मॉडल से एक्ट्रेस और आर्ट डायरेक्टर बनने के बाद मालिनी इंडस्ट्री से ऐसे छू मंतर हुईं कि आज भी लोग जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर वह कहां और क्या कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button