मनोरंजन

‘झलक दिखला जा 11’ में थिरकते नजर आएंगे Aamir Ali, आइये जानें कौन कौन है रियलिटी शो के कंफर्म कंटेस्टेंट: Jhalak Dikhhla Jaa 11

टीवी के मोस्ट पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ जल्द ही शुरू होने वाला है जिसकी तैयारी पूरी जोर शोर के साथ चल रही है और इसी के साथ इस शो के कंटेस्टेंट को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है।

Jhalak Dikhhla Jaa 11:’झलक दिखला जा 11′ कंटेस्टेंट्स की कितनी है कमाई? जानते है कौन है नंबर वन पर विराजमान

टीवी के मोस्ट पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ जल्द ही शुरू होने वाला है जिसकी तैयारी पूरी जोर शोर के साथ चल रही है और इसी के साथ इस शो के कंटेस्टेंट को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

 डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11 –

टीवी के मोस्ट पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ की शानदार सफलता के बाद मेकर्स अब सितारों से सजे डांस रियलिटी शो के 11वें एडिशन की तैयारी कर रहे हैं। वैसे तो  इस रियलिटी शो के हर सीजन में कईं फील्ड से फेमस सेलेब्स  कोरियोग्राफर के साथ अपने बेहतरीन डांस मूव्स को परफॉर्म करते रहते हैं। और हर बार बेस्ट कोरियोग्राफर और डांसर की जोड़ी सीजन की ट्रॉफी जीतती है और कैश प्राइज मनी की भी हकदार भी बनती है। अब ऐसे में  झलक दिखला जा 11 के लिए मेकर्स टॉप सेलेब्स से कांटेक्ट किया है और इसमे सबसे पॉपुलर एक्टर आमिर अली के भी शो में एंट्री करने की खबरें पकी हो चुकी हैं।

Read More: कियारा से पहले किन एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, देखें: Sidharth malhotra birthday

उर्वशी ढोलकिया की नेट वर्थ

टेलीविजन फेमस सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में ‘कोमोलिका’ का रोल करने वाली उर्वशी ढोलकिया डांसिंग रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी कंटेस्टेंट मे शामिल हैं। उन्होंने प्रोफेशनल डांसर वैभव घुगे के साथ शो में हिस्सा लिया है। इस समय उनकी कमाई करीब- करीब 30-35 करोड़ रुपये की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by URVASHI (@urvashidholakia)

अद्रिजा सिन्हा की नेट वर्थ

अद्रिजा सिन्हा को ‘स्कूल ऑफ लाइज़’, ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ और कई फिल्मों के लिए जाना जाता है। वह पहले से ही ‘सुपर डांसर 2’ और ‘डांस इंडिया डांस’ सहित कई डांस रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी है। इस सोशल मीडिया स्टार ने अपने डांसिंग पार्टनर आकाश थापा के साथ ‘झलक दिखला जा 11’ में हिस्सा लिया है और उनकी नेट वर्थ 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adrija Sinha (@adrijasinha__)

शोएब इब्राहिम की नेट वर्थ –

शोएब इब्राहिम को आखिरी बार टीवी शो ‘अजूनी’ में देखा गया था। एक्टर ने ‘झलक दिखला जा 11’ के साथ रियलिटी शो में अपनी शुरुआत की। वह डांसिंग पार्टनर अनुराधा अय्यनगर के साथ आए हैं और उनकी कुल कमाई  27 करोड़ रुपये की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087)

तनीषा मुखर्जी की कमाई –

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने भी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में भाग लिया है। साल 2003 में हिंदी फिल्म ‘श…’ से अपनी शुरुआत करने के बाद से ही तनीषा ने नेटिज़न्स के दिलों में जगह बना ली है। उन्होंने अपने प्रोफेशनल डांसिंग पार्टनर तरुण राज निहालिनी के साथ शो में हिस्सा लिया है और उनकी भी कुल नेट वर्थ 15 करोड़ रुपये की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanisha Mukherjee (@mukerjee_tanisha)

अंजलि आनंद की नेट वर्थ –

अंजलि आनंद ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा लिया है और वह हाल ही में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आईं है जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह भी थे। उन्होंने अपने डांसिंग पार्टनर डैनी फर्नांडीज के साथ शो में हिस्सा लिया है और उनकी अभी अनुमानित नेट वर्थ 10 करोड़ रुपये बताई जा रही हैं।

करुणा की नेट वर्थ

करुणा एक फेमस एक्ट्रेस हैं, जिन्हें ‘प्रेम रतन धन पायो’ 2015, ‘देवांशी’ 2016 और ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ 2022 जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस शो में करुणा ने अपने डांसिंग पार्टनर विवेक चाचेरे के साथ हिस्सा लिया है और उनकी कुल नेट वर्थ लगभग 5 करोड़ रुपये तक आंकी गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karuna Pandey (@karunakanchan)

आमिर अली की नेट वर्थ

आमिर अली ने ‘एफ.आई.आर’, ‘दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स’, ‘सरोजिनी-एक नई पहल’ जैसे शोज से कई दिल जीते हैं, वो अब ‘झलक दिखला जा 11’ में अपने डांस से फैंस को लुभा रहे हैं। उनकी कुल नेट वर्थ 25 करोड़ रुपये हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aamir ali (@aamirali)

विवेक दहिया की नेट वर्थ –

‘ये है मोहब्बतें’ फेम विवेक दहिया कुछ समय से छोटे पर्दे से दूर हैं। अब ‘झलक दिखला जा 11’ में अपने डांस से दिल जीतने के लिए तैयार हैं और उनकी कुल नेट वर्थ 10-15 करोड़ रुपये की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vivek Dahiya (@vivekdahiya)

शिव ठाकरे की नेट वर्थ –

शिव ठाकरे ‘बिग बॉस 15’, ‘रोडीज़’ और कई रियलिटी शोज के लिए जाने जाते हैं। शिव ने अब ‘झलक दिखला जा 11’ के साथ अपनी डांसिंग जर्नी शुरू की है। उन्हें पहले स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में देखा गया था। वैसे इस समय शिव की नेटवर्थ कूल 6-10 करोड़ रुपये की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @shiv.thackeray

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button