Fateh: जानिए सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ से जुड़ी कुछ खास बातें!
Fateh: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की नई फिल्म 'फतेह' का नया गाना हिटमैन जो की हनी सिंह ने गाया है रिलीज़ हो चूका है और इस गाने के बाद से फिल्म को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
Fateh: वीडियो में हनी सिंह और सोनू सूद के हाथों में बड़ी-बड़ी गन और बाकी हथियार है
अभिनेता सोनू सूद की नई फिल्म ‘Fateh’ का टीजर रिलीज होने के बाद से इस फिल्म के लिए लोगों में उत्सुकता काफी बढ़ गई है। अब फिल्म के प्रति लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ गई जब निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना ‘हिटमैन’ लॉन्च किया। यह गाना पंजाबी रैपर-सिंगर हनी सिंह ने गाया है जो पहले से ही लोगों के दिल पर छाए हुए हैं।
दिल्ली आए हनी सिंह-सोनू सूद
अपनी फिल्म Fateh के नए गाने के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे सोनू सूद और हनी सिंह। इस गाने के शुरुआती बोल सोनू सूद के है, वो कहते हैं, ‘वो कहते हैं कि हर गोली पर मरने वाले का नाम लिखा होता है, ये बात और है कि ये नाम लिखने की जिम्मेदारी ऊपरवाले ने मेरे हाथ में दी है।’ बात करें गाने की वीडियो की तो वीडियो में हनी सिंह और सोनू सूद के हाथों में बड़ी-बड़ी गन और बाकी हथियार है। वीडियो में सोनू सूद एक्शन करते हुए भी दिखाई देते है। गाने के बोल और वीडियो काफी अलग है और कुछ नया देखने को भी मिला है जो यंग जनरेशन को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने को हनी सिंह के साथ लियो ग्रेवाल और पैराडॉक्स ने बनाया है।
सोनू सूद के लिए स्पेशल बनाया यह गाना
हनी सिंह ने प्रमोशन में बताया की सोनू सूद ने उनसे Fateh फिल्म में एक गाना करने को कहा था जिसके बाद हनी सिंह ने बताया की वो चाहते थे की सोनू सूद के लिए वो कुछ खास बनाए। इसके बाद हनी को हिटमैन गाना तैयार करने में 2-3 महीने लगे और गाना जैसे ही तैयार हुआ और सोनू सूद ने सुना तो वो उनको तुरंत ही पसंद आ गया।
Read more: Mufasa The Lion King Review: जानिए कैसी है फिल्म मुफासा- द लायन किंग, एनिमेशन का हुआ है लाजवाब काम
हनी सिंह डॉक्यूमेंट्री
हनी सिंह की जीवन पर आधारित उनकी डाक्यूमेंट्री ‘फेमस’ आने वाली है जिसपर उन्होंने बताया की उन्होंने नेटफ्लिक्स से कहा था कि पहली बार उनको मौका मिला है अपने साइड की कहानी बताने का तो वो कुछ भी छुपाना नहीं चाहते बल्कि अपनी ज़िंदगी की सारी कहानी साफ़ साफ़ दिखाना चाहते है।
फिल्म ‘फतेह
सोनू सूद की फिल्म ‘Fateh’ अगले साल 10 जनवरी 2025 को रिलीज़ होगी। सोनू सूद के साथ फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस फीमेल लीड में नज़र आने वाली है। यह फिल्म एक एक्शन फिल्म होगी जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com