मनोरंजन

Famous Politics Web Series: अगर आप भी है पॉलिटिकल ड्रामा के फैन, ये सीरीज कर देंगी आपको Hook

Famous Politics Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें ये 6 पॉलिटिकल वेब सीरीज, देख कर कहेंगे हमे Thanks!


Highlights:

  • आज के समय पर लोगों की लोकप्रियता ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ बढ़ रही है
  • जाने ओटीटी प्लेटफॉर्म की पॉपुलर वेब सीरीज

Famous Politics Web Series: आज के समय पर लोगों की लोकप्रियता ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ बढ़ती जा रही है। एक समय था जब लोग को फिल्में देखने के लिए सिनेमा घरों के बाहर लाइन लगाते थे लेकिन कोरोना ने सब बदल कर रख दिया । लेकिन आज के समय eपर वही फिल्मे वो अपने घर पर देख सकते है। बॉलीवुड की दुनिया में क्राइम-थ्रिलर, राजनीति, रोमांस, लव से भरपूर काफी सारी फिल्में बनी है लेकिन आज के समय पर ये सारी चीजें आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देखने को मिलेगी। अगर हम राजनीति पर आधारित वेब सीरीज की बात करें तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आज के समय पर कई सारी ऐसी वेब सीरीज मौजूद हैं, जिन्होंने राजनीति से जुड़े मुद्दे को छुआ है। इन वेब सीरीज ने लोगों के बीच हंगामा भी मचाया है। तो चलिए आज हम आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म की पांच पॉपुलर वेब सीरीज के बारे में बताते हैं।

सिटी ऑफ़ ड्रीम्स: वेब सीरीज सिटी ऑफ़ ड्रीम्स परिवारवाद की राजनीति को दर्शाती है इस वेब सीरीज में अतुल कुलकर्णी, एजाज खान, प्रिया बापट और सचिन पिलगांवकर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में है। यह वेब सीरीज आपको हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी। इस वेब सीरीज के पहले सीजन में राजनीतिक उत्तराधिकार के लिए एक बहन और भाई के संघर्ष को दिखाया गया है। वही इसके दूसरे सीजन में सत्ता की लड़ाई बेटी और पिता के बीच होती दिखाई गई है।

मोदी द जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन: ये बात तो हम सभी लोग जानते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरे विश्व भर में अब तक के सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रधानमंत्री रहे हैं। ऐसे में कई लोग उनकी जीवन यात्रा को जानने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। वेब सीरीज ‘मोदी द जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन’ मोदी जी के जीवन यात्रा पर आधारित है। यह वेब सीरीज आपको जिओसिनेमा पर देखने को मिलेगी। यह वेब सीरीज मोदी जी के जीवन यात्रा को पर्दे पर उतारने में काफी हद तक सफल भी रही है।

Read more: Top Bollywood Action Films: जबरदस्त! सस्पेंस और थ्रिलर से भरी बॉलीवुड फिल्में जिन्हें बार – बार देखने का मन करेगा!

तांडव: आज तक के हिंदी सीरीज में सबसे विवादित और चर्चित पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज में से एक है तांडव। जो की साल 2021 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और मोहम्मद जीशान अय्यूब जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में है। यह वेब सीरीज उत्तराधिकार की लड़ाई और छात्र राजनीति को केन्द्र में रखकर बनाई गई है।

महारानी: अगर कही पर बात पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज की हो रही हो तो कोई भी व्यक्ति वेब सीरीज महारानी को कैसे भूल सकता है। सोनी लिव पर रिलीज इस वेब सीरीज़ ने बीते दिनों काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी। अगर हम वेब सीरीज महारानी की कहानी  की बात करें तो यह 90 के दशक के बिहार की सियासी दंगल की पृष्भूमि पर रची गई है। इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कैसे हुमा क़ुरैशी नाम की एक महिला को अचानक बिहार की सियासी दलदल में उतरना पड़ता था। इस सीरीज में आप देखेंगे कैसे एक अनपढ़ औरत सियासी दलदल में अपना सफर तय करती है।

Read More –Low Budget Blockbuster Bollywood Movies: ऐसी फिल्में जिनको लगी Bumper Opening!

डार्क 7 व्हाइट: वेब सीरीज डार्क 7 व्हाइट भी वंशवाद की राजनीति पर ही आधारित है। इस वेब सीरीज को आप जी 5 और अल्ट बालाजी पर देख सकते है। यह वेब सीरीज श्वेता बृजपुरिया की क्राइम-थ्रिलर नॉवेल ‘डार्क व्हाइट’ से प्रेरित है। इस वेब सीरीज की कहानी एक राजस्थानी घराने के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि एक युवा सीएम की हत्या उसके शपथ ग्रहण के दिन ही कर दी जाती है और उसके बाद उनकी हत्या का आरोप उसके बेहद करीबी 7 लोगों के ऊपर लगता है। आपको क्या लगता है क्या ये सातों लोग सीएम की हत्या के जिम्मेदार हैं या फिर कोई और है। ये जाने के लिए तो आपको खुद वेब सीरीज डार्क 7 व्हाइट देखनी होगी।

 

Read More – Flop Bollywood Movies Super Hit on TV: चौक जाएंगे नाम जानकर! बॉक्स-ऑफिस पर चलीं नहीं और टेलीविजन पर रुकी नहीं!

ये काली काली आंखें: वेब सीरीज ‘ये काली काली आंखें‘ का सीजन दो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है। यह वेब सीरीज उत्तर प्रदेश को एक अपराध प्रदेश के रूप में स्थापित करने वाली वेब सीरीज में से एक है। यह वेब सीरीज उत्तर प्रदेश के एक ब्राह्मण राजनीतिज्ञ के अपनी इकलौती बेटी को अपने मुनीम के बेटे से ब्याह देने की कहानी है और इसके बाद होता है कि पंडित नेता की बेटी इस लड़के को हर कीमत पर पाना चाहती है। सीरीज में ताहिर राज भसीन ने एक ऐसे बेरोजगार युवक का किरदार किया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button