मनोरंजन

फेक है, रानी मुखर्जी की बेटी की पहली तस्वीर

हाल ही में फोटो शेयररिंग एप्प इंस्टाग्राम पर रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा की तस्वीर शेयर की गई थी, और जिस अकाउंट से वो तस्वीर पोस्ट की गई थी वो भी रानी मुखर्जी का था।

फेक है, रानी मुखर्जी की बेटी की पहली तस्वीर
रानी मुखर्जी और फेक आदिरा

कल पूरे दिन खबरों में रानी मुखर्जी की बेटी की पहली तस्वीरों को दिखाया जा रहा था। लेकिन कुछ समय बाद रानी के पब्लिसिटी टीम ने ई-मेल के जरिए एक बयान जारी किया कि जो आदिरा की तस्वीर इंस्टाग्राम अकांउट से शेयर की गई है वो फेक है और जिस अकाउंट से शेयर की गई है वो भी फेक है।

इस बयान में कहा गया है कि रानी मुखर्जी किसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर नही हैं। उनके जितने भी सोशल मीडिया अकाउंट है वह सभी फेक हैं।

गौरतलब है कि अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने पिछले साल 9 दिसंबर को बेटी आदिरा को जन्म दिया है, जोकि अब आठ महिने की हो गई है। तब से लेकर अब तक रानी के फैन्स उनकी बेटी को देखना चाहा रहे हैं, इसी बीच कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर उनकी बेटी की यह फेक फोटो शेयर की गई थी।

Back to top button