मनोरंजन

EXCLUSIVE: जल्द ‘पपी लव’ और ‘तोता उड़ मैना उड़’ में नजर आएंगी अभिनेत्री जसविंदर गार्डनर, OTT पर रिलीज होंगी दोनों फिल्में, बेहद संघर्ष भरा रहा करियर का सफर

EXCLUSIVE: जसविंदर गार्डनर बिहार के भागलपुर में जन्म हुआ। उनकी पढ़ाई लिखाई भी वहीं पूरी हुई। वे स्कूल में अपने डांस, एक्टिंग के लिए जानी जाती थी। डांस का उन्हें तो इतना शौक था कि वे स्कूल से लौटते वक्त बस तक में डांस कर दिया करती थी। दरअसल उन्होंने शुरू से ही एक्ट्रेस लेट श्रीदेवी के डांस स्टेप्स और एक्टिंग को फॉलो किया है।

EXCLUSIVE: 1996 में चार हजार से शुरू की थी जॉब, आज परिवार वाले जसविंदर पर करते हैं गर्व

Table of Contents

वृंदा श्रीवास्तव। बॉलीवुड हो या इंडियन टीवी, फेमस और पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट मौसम की तरह बदलती रहती है। एक के बाद एक इतने सारे टीवी शो आने के साथ, उभरती हुई एक्ट्रेस के लिए हमेशा जगह होती है लेकिन कुछ एक्ट्रेस ऐसी हैं जो लंबे समय तक इंडस्ट्री में बनी रहती हैं और इसकी वजह होती है उनका टैलेंट। जसविंदर गार्डनर उन्हीं कुछ एक्ट्रेस में से एक हैं, जो उनके एक्स-फैक्टर के कारण टीवी इंडस्ट्री पर छाई हुई हैं।

आपको बता दें कि उन्होंने अपनी एटरनल ब्यूटी, टैलेंट, एक्सपर्टाइज और बेहतरीन एटीट्यूड के कारण ही यह सक्सेस हासिल की हैं। जसविंदर गार्डनर ने चंद्रकांता, रजिया सुल्तान, लव-कुश, सूर्यपुत्र कर्ण, ये जादू है जिन्न का, एक दीवाना था, कलीरें, इश्क पर ज़ोर नहीं, शिव शक्ति – तप त्याग तांडव जैसे टॉप हिंदी सीरियल में काम किया है। इसके अलावा, एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्में जैसे वी फॉर विक्टर, राउडी राथौड़, चिल्लर पार्टी और रेडी में भी एक्टिंग कर चुकी हैं। लेकिन एक्ट्रेस को सफलता बहुत ही संघर्ष के बाद मिल सकी है। One World News की संवाददाता Vrinda Srivastava ने अभिनेत्री जसविंदर गार्डनर से कुछ खास बातचीत की। आइए जानते हैं विस्तार से-

EXCLUSIVE With Jaswinder Gardner  

बिहार की रहने वाली हैं जसविंदर

जसविंदर गार्डनर का बिहार के भागलपुर में जन्म हुआ। उनकी पढ़ाई लिखाई भी वहीं पूरी हुई। वे स्कूल में अपने डांस, एक्टिंग के लिए जानी जाती थीं। डांस का उन्हें तो इतना शौक था कि वे स्कूल से लौटते वक्त बस तक में डांस कर दिया करती थी। दरअसल उन्होंने शुरू से ही एक्ट्रेस लेट श्रीदेवी के डांस स्टेप्स और एक्टिंग को फॉलो किया है। जसविंदर को शुरू से ही एक्टिंग का शौक था। लेकिन उनके माता पिता इस चीज के खिलाफ थे। हालांकि मां ने बाद में सपोर्ट किया। वो बताती हैं कि उनकी मां उनसे कहती थीं कि वे अपने पैरों पर खड़ी हों। किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत न पड़े।

Read More:- EXCLUSIVE: कभी कॉल सेंटर में करती थीं काम, आज Per Show एक लाख चार्ज करती हैं होस्ट ध्वनि मित्तल, 42 देशों में कर चुकी हैं 1800 से ज्यादा शोज

बिगड़ गई थी घर की हालत EXCLUSIVE With Jaswinder Gardner

एक वक्त ऐसा आया कि घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई। लेकिन मां ने उन्हें पढ़ने के लिए मुंबई भेजा था। जहां उन्होंने हॉस्टल में रहकर पढ़ाई की। जहां उन्होंने एक साल तक फैशन डिजाइनिंग का डिप्लोमा का कोर्स किया। इसके साथ ही उन्होंने मीठाबाई कॉलेज में एक्टिंग सीखा। इस दौरान उन्हें अभिनेता राज बब्बर, नादिरा और जूही बब्बर का पूरा सहयोग मिला। जसविंदर ने ट्यूशन पढ़ाना भी शुरू किया। ताकि वो खुद को Financially सपोर्ट कर सकें। लेकिन आखिरकार उन्हें बिहार वापस लौटना पड़ा।

EXCLUSIVE With Jaswinder Gardner  

1996 में चार हजार में मिली जाॅब

यूनिवर्सिटी में एग्जाम के लिए उन्हें मुंबई आने का दोबारा मौका मिला। इस दौरान उन्होंने अपने कॉलेज में फैकल्टीज से मिलने के बारे में सोचा। जहां उनकी किस्मत ने उनका साथ दे दिया। दरअसल उन्हें 1996 में चार हजार में जाॅब मिल गई। जॉब की बात सुनकर जसविंदर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आखिरकार उन्हें मुंबई में रुकने का दोबारा मौका मिल गया था। उन्होंने हॉस्टल में रहकर जॉब की। जहां उनकी मुलाकात एक लड़की से हुई जो कि M TV की सेक्रेटरी थी। एक साल बाद उन्हें फाइनली फिल्म इंडस्ट्री में जाने का मौका मिला।

करियर खत्म, माता पिता ने कर दी शादी

इसके बाद उन्हें V चैनल का प्रोमो मिला। वहीं बोरोप्लस, बॉर्नवीटा, हॉरलिक्स के एड में भी वो नजर आईं। इसके बाद उनके करियर की शुरुआत हुई। उन्होंने कई सारे रैंप शोज में हिस्सा लिया। कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आईं। इसके साथ साथ उन्होंने अपने डिजाइनिंग करियर को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने अपना बुटीक खोला। उन्होंने क्रिश 3, मुन्ना भाई MBBS, कंपनी, रोड जैसी फिल्मों में डिजाइनिंग का काम किया। लेकिन वो वाक्त आ ही गया जब उन्हें वापस बिहार बुला लिया गया। माता-पिता ने उनकी शादी कर दी। आज उनके दो बच्चे हैं। EXCLUSIVE With Jaswinder Gardner

Read More:- EXCLUSIVE: संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती हैं बंगाली अभिनेत्री Chandrani Das, करियर के शुरूआती दिनों में नहीं चार्ज करती थीं फीस

शादी के बाद दोबारा शुरू किया करियर

शादी के बाद जसविंदर को लगा मानो अब एक्टिंग की दुनिया में जाने का मौका ही नहीं मिलेगा। लेकिन हिम्मत करके अपने पति से इसके बारे में पूछा तो उन्हें जवाब में हां मिला। लेकिन ससुराल वाले इसके खिलाफ थे। लेकिन पति ने उनका साथ नहीं छोड़ा। बस तभी से उनके करियर की दोबारा शरूआत हुई। इसके बाद जसविंदर ने दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने टीवी एड्स से शुरुआत की। उन्होंने टीवी सीरियल्स, फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया।

फिल्म रेडी में बनीं परेश रावल की वाइफ

फिल्म चितकबरे में वो लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आईं। सीरियल कसम से में कैमियो रोल मिला। फिल्म रेडी में भी उन्होंने परेश रावल की वाइफ का किरदार निभाया। रेडी का एक्सपीरिसंय शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उन दिनों मैं बहुत नर्वस थी। पहला सीन सलमान खान के साथ था। मैंने डायलॉग को 100 बार रटा था। मैं अंदर से कांप रही थी। हालांकि जितना मुझे डर लग रहा था वैसा कुछ नहीं हुआ। एक दो रीटेक में सीन का शूट पूरा हुआ। काफी अच्छा अनुभव रहा।

राउडी राठौड़ में जसविंदर के लिए सेट पर बजी ताली EXCLUSIVE With Jaswinder Gardner

वहीं राउडी राठौड़ में भी जसविंदर ने पुलिस की वाइफ का किरदार निभाया था। जिसमें बाप जी के गुंडे उन्हें कैद कर लेते हैं। जहां उनका शोषण किया जाता है। इसका अनुभव साझा करते हुए जसविंदर ने बताया कि काफी अच्छा रहा। बाप जी को कुर्सी से ढकेलने वाले सीन पर उन्होंने बताया कि ये सीन एक बार में शूट किया गया था। उस दौरान मेरे एक्टिंग के लिए तालियां बजी थीं। वो मेरे लिए गर्व की बात थी। मेरे काम की भी बहुत सराहना हुई। इस फिल्म में मुझे एक्टर अक्षय कुमार और डायरेक्टर प्रभु देवा से बहुत कुछ सीखने को मिला था।

EXCLUSIVE With Jaswinder Gardner  

We’re now on WhatsApp. Click to join

रुसलान में निभाया जगपतिबापू की पत्नी का किरदार

जसविंदर गार्डनर हाल ही में आयुष शर्मा की फिल्म ‘रुसलान ‘ में भी नजर आईं थीं। जिसमें उन्होंने साउथ के सुपर स्टार जगपतिबापू की पत्नी का किरदार निभाया है। रुस्लान फिल्म में अपने किरदार को जी कर उन्होंने फिल्म में जैसे और ज्यादा जान फूंक दी हो। उनकी एक्टिंग ने स्क्रीन पर तहलका मचाते हुए हर दर्शकों के दिल में एक अलग जगह बना ली। जसविंदर गार्डनर ने न सिर्फ उस किरदार को शानदार ढंग से पर्दे पर दिखाया, बल्कि उसे अपने अंदर की कहानी के रूप में प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी ।

स्टेट वर्सेस आहूजा में की दमदार एक्टिंग EXCLUSIVE With Jaswinder Gardner

रुसलान के पहले उन्होंने वेब सीरीज ‘स्टेट वर्सेस आहूजा’ में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था। इस सीरीज में उनका अभिनय न केवल उत्कृष्ट मनोरंजन का हिस्सा बना, बल्कि अपनी प्रतिभा के माध्यम से उन्होंने दर्शकों को सोचने पर मजबूर भी कर दिया था कि टैलेन्ट के दम पर छोटे-बड़े पर्दे पर कैसे राज किया जाता है। जसविंदर की एक्टिंग न केवल किरदारों को जीवंत करती है, बल्कि वह दर्शकों को भी उस दुनिया में ले जाती है, जिसे वे कभी नहीं भूल सकते।

संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का है सपना EXCLUSIVE With Jaswinder Gardner

इसके अलावा जसविंदर ने बताया कि मेरा सपना डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और राजकुमार हिरानी की फिल्म में काम करने का है। उन्होंने कहा कि संजय लीला भंसाली के फिल्म में किरदारों को बखूबी प्रेजेंट किया जाता है। वो लगता ही नहीं है कि फिल्म है। जैसे मानो वो सब एक सपना है। उनकी फिल्म में एक छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कैरेक्टर का रोल बेहद अहम रहता है। कह सकते हैं कि उनकी फिल्म में काम करने के बाद आप एक अलग ही ऊंचाई पर होते हैं।

शिव शक्ति में बनीं माता पार्वती की मां EXCLUSIVE With Jaswinder Gardner

आपको बता दें कि जसविंदर ने शिव शक्ति- तप त्याग तांडव में माता पार्वती की मां और राजा हिमावन की पत्नी का किरदार निभाया है। उन्होंने बताया कि इस रोल को प्ले करने के लिए मुझे तीन से साढ़े तीन महीने का समय देना पड़ा था। मैंने काफी इंजॉय किया। जब मैंने परफॉर्म किया तो काफी सराहना हुई। मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूं कि मुझे इस रोल के लिए चुना गया था। इसके अलावा जसविंदर ने सूर्य पुत्र कंठ, रजिया सुल्तान, राम सिया के लव कुश में भी अपना अभिनय दिखा चुकी हैं।

जसविंदर की अपकमिंग फिल्में EXCLUSIVE With Jaswinder Gardner

जसविंदर के वर्कफ्रंट की बात करें तो दो मूवीज अभी लाइन में हैं। पहली तो पपी लव, दूसरी तोता उड़ मैना उड़ है। दोनों की शूटिंग पूरी हो चुकी है। हालांकि अभी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है। आपको बता दें कि ये दोनों फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएंगी। इसे भी अभी डिस्क्लोज नहीं किया गया है। जहां तक है जून या जुलाई में रिलीज की जाएंगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button